Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल न्यूज़ : स्कूटी स्किड होने से चालक की दर्दनाक मौत

हिमाचल न्यूज़ : स्कूटी स्किड होने से चालक की दर्दनाक मौत

Paprola Baijnath News : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थाना बैजनाथ (Baijnath) के तहत अवैरी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्कूटी स्किड होने से स्कूटी चालक की मौके पर मौत हो गई तथा पीछे बैठा युवक घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी (एचपी 53ए-5591) को कृष्ण कुमार पुत्र शोंकी राम निवासी जंडपुर तहसील बैजनाथ (Jandpur Tehsil Baijnath Paprola) जो पपरोला से अपने घर वापस जंडपुर जा रहा था कि अवैरी स्कूल के नजदीक बारिश के चलते स्कूटी स्किड (scooty skid) हो गई तथा कृष्ण कुमार की मौके पर मौत हो गई।

उसके साथ बैठे उसके मौसी का लड़का ऋषि कुमार निवासी बुहली कोठी तहसील बैजनाथ को घायल अवस्था में पालमपुर अस्पताल (Palampur Hospital) ले जाया गया जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल (Baijnath DSP Purna Chand Thukral) व थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular