Drang विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को 2621 वोट की लीड मिली है। भाजपा प्रत्याशी की गृह पंचायत नगवाई में भाजपा को 46 वोटों की लीड मिली है। मतदान केंद्र वाइज बात करें तो नगवाई-1 में भाजपा को 348 और कांग्रेस को 306 वोट मिले हैं। यहां पर भाजपा को 42 और नगवाईं-2 में भाजपा को 269 और कांग्रेस को 265 को मत मिले। इस मतदान केंद्र पर भाजपा को मात्र 4 वोट की लीड मिली है। भाजपा प्रत्याशी को अपनी ही पंचायत से मात्र 46 वोटों की लीड मिली है। Senior Congress leader Kaul Singh Thakur ने कहा था कि कि अगर उन्होंने BJP candidate Brigadier Khushal Thakur को उन्हीं की गृह पंचायत में नहीं हराया तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। कौल सिंह ने कहा था कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को सिर्फ कारगिल हीरो के नाम से प्रचारित किया जा रहा है जबकि धरातल पर उनकी कोई पकड़ नहीं हैं, जो उनकी गृह पंचायत है और जो इलाका स्नोर है वहां से कांग्रेस पार्टी को बढ़त दिलाई जाएगी और ब्रिगेडियर को उनके ही घर पर मात दी जाएगी।
हिमाचल की ताज़ा तरीन खबरें देखे लाइव
बता दें कि Brigadier Khushal Thakur द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका स्नोर के तहत आने वाले नगवाईं गांव के रहने वाले हैं। द्रंग विधानसभा क्षेत्र का कौल सिंह ठाकुर 8 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ऐसे में Kaul Singh ने राजनीति से संन्यास लेने की बात कही थी लेकिन कौल सिंह को विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को लीड दिलाने में सफलता नहीं मिल पाई है, ऐसे में अब कौल सिंह ने अपने बयान को राजीनितक जुमला करार देते हुए अपना भविष्य का फैसला द्रंग की जनता पर छोड़ दिया है।
Kaul Singh Thakur ने कहा कि BJP candidate को उसके घर पर लीड लेने से रोक दिया है। नगवाई पंचायत में भाजपा को 46 मतों की लीड मिली है। द्रंग विधानसभा क्षेत्र में संबंधित होने कारण भाजपा प्रत्याशी को 2621 मतों की लीड मिल पाई है। मेरे भविष्य का फैसला द्रंग की जनता तय करेगी। चुनाव के दौरान कई राजनीतिक जुमलों को प्रयोग किया जाता है। चुनाव प्रचार के दौरान संन्यास की जो बात कही थी उसका असर संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, तभी तो नगवाई में भाजपा प्रत्याशी को मात्र 46 वोटों की लीड ही मिल पाई है।