Friday, January 10, 2025
HomeBilaspur Newsहिमाचल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : कई युवक और युवतियां मिले

हिमाचल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : कई युवक और युवतियां मिले

The youths involved in Sex racket were identified as Anit Kumar resident of Faroh Tehsil Jhadunta district Bilaspur and Oshant Kumar resident of Thakawa Tehsil Bhota district Hamirpur Himachal.

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में अमरावत्ती कॉलोनी में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। 2 युवतियों को भी आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच भी शुरू कर दी है।

देह व्यापार के लिए लड़कियां बाहर से लाई गई थीं

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फेस-3 में अमरावती कॉलोनी (Amravati Colony in Phase-3 Baddi Solan) स्थित एक घर में 2 युवक बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश दी तो कमरे में 2 युवक और एक लड़की मिली। साथ वाला कमरा अंदर से बंद था, जिसे खुलवाया तो अंदर भी एक अन्य लड़की थी।

देह व्यापार चला रहे दोनों युवकों को हिरासत में लिया

देह व्यापार चला रहे युवकों की पहचान अनित कुमार निवासी फरोह तहसील झडुंता जिला बिलासपुर (Faroh Tehsil Jhadunta district Bilaspur) और ओशांत कुमार निवासी ठकावा तहसील भोटा जिला हमीरपुर (Thakawa Tehsil Bhota district Hamirpur) के रूप मे हुई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। DSP Baddi Priyank Gupta ने मामले की पुष्टि की।

RELATED ARTICLES

Most Popular