ऊना जिले के बसदेहड़ा गांव के 19 वर्षीय युवा ने कड़ी मेहनत और समर्पण से एनडीए परीक्षा (NDA exam) उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बसदेहड़ा गांव के शमशेर सिंह (Shamsher Singh of Basdehra village) ने 18 सर्विस सिलेक्शन बोर्ड प्रयागराज से एनडीए का एसएसबी उर्तीण किया तथा एनडीए मेरिट में देश में 238 वां स्थान हासिल किया है।
आपको बता दे की शमशेर सिंह वर्तमान में पोस्ट ग्रेजुएट राजकीय कॉलेज चंडीगढ़ से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र है। शमशेर सिंह ने पांच बार एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। वह कपूरथला,भोपाल व बेंगलुरु सिलेक्शन सेंटर में भी एसएसबी इंटरव्यू के लिए अपीयर हुए थे। बचपन से ही मेधावी शमशेर सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई। इसके बाद उसका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा (Sainik School Sujanpur Tehra) में हो गया। जहां से उसने दसवीं कक्षा 92 प्रतिशत अंकों के साथ तथा जमा दो कक्षा 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उतीर्ण की।
शमशेर सिंह के पिता बख्तावर सिंह बीएसएफ में एएसआई हैं और मां कुसुम रानी गृहिणी हैं। बचपन से ही सेना अधिकारी बनने का सपना देखने वाले शमशेर सिंह ने इसके लिए कड़ी मेहनत की। वह अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, शिक्षकों और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते है।