Saturday, January 11, 2025
HomeHimachal Newsकुल्लू हादसा : एक ही गांव के चार लोगों की मौत

कुल्लू हादसा : एक ही गांव के चार लोगों की मौत

Kullu Bus Accident

हिमाचल के कुल्लू जिले के शैंशर बस हादसा (Shanshar bus accident in Kullu Himachal Pradesh) कई परिवारों को ताउम्र के लिए जख्म दे गया। हादसे के बाद परिवार के सदस्यों को आंखों के सामने तड़पता देख हर किसी का दिल पसीज गया। धारठा गांव के जीतराम की सैंज स्कूल आ रही बेटी अनीता भी हादसे में दम तोड़ चुकी थी। विज्ञान संकाय की होनहार छात्रा रविवार की छुट्टी मनाने घर आई थी।

तुंग गांव के प्रेम चंद पर भी हादसा कहर बनकर टूटा। हादसे में उनकी पत्नी पार्वती और बेटी तनु की मौत हो गई। देहुरीधार पंचायत के तुंग गांव में सन्नाटा पसरा रहा। इस गांव के चार लोग अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। गांव के 70 वर्षीय फतेह चंद और 21 वर्ष के सुशील कुमार भी हादसे का शिकार हो गए। शैंशर में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषन कर रहे पंच बहादुर का 16 साल का बेटा आकाश अपनी मां राखी के साथ रोपा जा रहा था।

घर से कुछ ही दूरी पर दोनों उससे हमेशा के लिए बिछड़ गए। बजाहरा गांव के अजवीर सिंह के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हादसे में दम तोड़ने वाली उसकी 28 साल की पत्नी झाबलू देवी थीं। झाबलू को बस के नीचे से साढ़े तीन घंटे के बाद निकाला गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular