Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal NewsShimla News : खाई में गिरी कार, 25 और 23 साल के...

Shimla News : खाई में गिरी कार, 25 और 23 साल के दो लोगों की मौत

सोमवार रात करीब 2 बजे हिमाचल प्रदेश में शिमला के पास रोहड़ू थाने के तहत सुंगरी में समरकोट रोड पर शेडेनाली के पास कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

इसमें कार सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहड़ू अस्पताल (Rohru Hospital) से आइजीएमसी रेफर किया गया है। कार सवार सभी लोग शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने आए थे।

मृतकों की हुई पहचान इस प्रकार है

मृतकों की पहचान 25 वर्षीय लक्की शर्मा निवासी गांव भोजपुर डाकघर सूई सुराड़ तहसील सदर बिलासपुर (Sui Surad Tehsil Sadar Bilaspur), 23 वर्षीय इशांत निवासी गांव व डाकघर नवगांव तहसील अर्की जिला सोलन (Post office Navgaon Tehsil Arki district Solan) के रूप में हुई है।

DSP ने की हादसे की पुष्टि

घायलों की पहचान 23 वर्षीय राकेश निवासी गांव बिरल तहसील अर्की, 19 वर्षीय भरत उर्फ कर्ण निवासी गांव जेंडर बसंतपुर तहसील सुन्नी जिला शिमला, 19 वर्षीय पंकज निवासी गांव मोहली डाकघर धनावली ननखड़ी जिला शिमला (Nankhari District Shimla) के रूप में हुई है। DSP Rohru Ravindra Negi ने हादसे की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular