Thursday, December 19, 2024
HomeUncategorizedहिमाचल में युवक-युवती 56.87 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

हिमाचल में युवक-युवती 56.87 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Shimla Sanjauli News : शिमला के उपनगर संजौली में पुलिस ने युवक व युवती को चिट्टे के साथ पकड़ा है। इनके कब्जे से पुलिस ने 56.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दे की ये दोनों सहारनपुर के रहने वाले हैं। पुलिस को यह कामयाबी संजौली चौक पर गश्त के दौरान मिली है। Let us tell you that both of them are residents of Saharanpur. The police got this success during patrolling at Sanjauli Chowk.

हिमाचल में बंपर 1647 भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि (CLICK HERE)

संजौली चौकी पुलिस की टीम प्रभारी के साथ जब गश्त कर रही थी तो तभी ये दोनों युवक व युवती संदिग्ध हालत में घूम रहे थे।

पुलिस ने दोनों की शक के आधार पर तलाशी ली तो इनके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

ये भी सामने आया है की ये दोनों टैक्सी में चंडीगढ़ से शिमला घूमने के तौर पर आए थे। संभावना तो यह भी जताई जा रही है कि ये शायद चिट्टा की सप्लाई लेकर आए होंगे। It has also come to the fore that both of them had come as a taxi from Chandigarh to Shimla. There is also a possibility that they may have brought the supply of Chitta.

इसका असली पता तो पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ के बाद ही चल पाएगा। पुलिस यह पता लगा रही है कि इन्होंने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular