Monday, January 13, 2025
HomeHamirpur news25 हजार की रिश्वत ले रहे SHO ने विजिलेंस टीम पर गाड़ी...

25 हजार की रिश्वत ले रहे SHO ने विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, फरार

SHO taking bribe In Hamirpur Himachal Pradesh. In Hamirpur district of Himachal Pradesh, an attempt was made on the Vigilance team that arrived to arrest the SHO accused of bribery red handed. Vigilance team saved his life by jumping down the road. At present, the vehicle of the accused has been recovered by Vigilance with the help of Hamirpur Police. However, the accused SHO is still absconding. On the other hand, Vigilance has lodged a complaint of attempt to murder against the accused in the local police station.

SHO taking bribe In Hamirpur Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में रिश्वत के आरोपी एसएचओ को रंगे हाथ गिरफ्तार करने पहुंची विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। विजिलेंस टीम ने सड़क से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल आरोपी की गाड़ी विजिलेंस ने हमीरपुर पुलिस की मदद से बरामद कर ली है।

हालांकि, आरोपी एसएचओ अभी भी फरार है। उधर, विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज करवा दी है।

 विजिलेंस को मिली शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लागाया कि एसएचओ नादौन नीरज राणा ने मवेशियों को पठानकोट लेने जाने की अनुमति देने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और पैसा न देने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी थी।

शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने एसएचओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सूत्रों के अनुसार आरोपी एसएचओ अपनी निजी कार से मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले ली।

इसी बीच जब विजिलेंस की टीम उसे दबोचने के लिए आगे बढ़ी तो वह अपनी कार में बैठ गया और टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए फरार हो गया। एसपी विजिलेंस मंडी रेंज राहुल नाथ ने इसकी पुष्टि की है। हमीरपुर पुलिस के अनुसार आरोपी को जिले से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular