Shocking incident in Nahan Sirmaur Himachal Latest News
Latest News Nahan Sirmaur : दुखद खबर आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल में दोहरे हत्याकांड की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।
Let us tell you the sad news that a heart-wrenching incident of double murder has come to light in Pachhad sub-division of Sirmaur district of Himachal Pradesh.
आपको बता दे की उपमंडल मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चमेंजी पंचायत के ढडेरा गांव में करीब 8-9 साल के मासूम बच्चे को मां के साथ मौत के घाट उतार दिया गया।
हालांकि, पुलिस बीती रात की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा नहीं कर रही, लेकिन एमबीएम न्यूज नेटवर्क को मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान 30-32 साल की उर्मिला के तौर पर की गई है, जबकि मृतक बच्चे की पहचान सक्षम के रूप में हुई है।
ऐसा बताया जा रहा है कि मां व बच्चे को मौत के घाट उतारने के लिए तेजधार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। वारदात की सूचना पुलिस को शुक्रवार सुबह मिली। तकरीबन 10 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा भी लगभग 1ः00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे।
Union Minister Anurag Singh Thakur also became emotional
ये भी बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पति देवेंद्र सिंह मजदूरी के सिलसिले में नारग गया हुआ था। पति के भाई ने ही पुलिस को वारदात की सूचना दी। मृतक महिला मूलतः ढंगयार की रहने वाली थी, जिसकी शादी ढडेरा गांव में देवेंद्र सिंह के साथ हुई थी।
एक जानकारी ये भी सामने आ रही है कि लगभग 6 साल पहले देवेंद्र सिंह के बड़े बेटे की मौत हादसे में हो गई थी। खेलने के दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मृतक सक्षम के बड़े भाई की मौत हो गई थी।
My Himachal News द्वारा जुटाई गई जानकारी के मुताबिक शाम 4 बजे तक शवों को घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था, क्योंकि मौके पर फोरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा था। फोरेंसिक की जांच के बाद ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
रो पड़े अनुराग ठाकुर, पिता के चुनाव न लड़ने पर हुए भावुक ( CLICK HERE )
वैसे तो पोस्टमार्टम व फोरेंसिक जांच के बाद ही हत्या का समय व इस्तेमाल हथियार की सही जानकारी सामने आ पाएगी, लेकिन प्रारंभिक तौर पर ये साफ हो रहा है कि महिला पर बेरहमी से हमला किया गया। बच्चे के सिर पर भी चोट के निशान हैं। फिलहाल, अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 का मामला दर्ज हुआ है।
My Himachal News से बातचीत में पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने वारदात की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि खोजी कुत्तों के अलावा फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है।
आपको बता दे की एसपी ने कहा कि राजगढ़ के डीएसपी व पच्छाद के एसएचओ सहित वो घटनास्थल पर खुद भी जांच में जुटे हुए हैं।
Let us tell you that the SP said that along with the DSP of Rajgarh and the SHO of Pachhad, he himself is also engaged in the investigation at the spot.
पंचायत प्रधान शिशु पाल ने माना कि पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा पुलिस को सहयोग दिया जा रहा है।