Sunday, January 19, 2025
HomeHimachal NewsDharamshala Newsहिमाचल में सुबह 9 बजे खुलेंगी दुकानें, रात्रि 8 बजे होंगी बंद

हिमाचल में सुबह 9 बजे खुलेंगी दुकानें, रात्रि 8 बजे होंगी बंद

In Himachal Pradesh, the state government has fixed the opening and closing time of shops. The government has fixed the opening time of shops at 9 am for other districts except Dharamsala and Shimla. At the same time, the closing time of the shops has been fixed at 8 o'clock. The Himachal Pradesh government spokesman said that under the provision of section 9 of the Himachal Pradesh Shops and Commercial Establishments Act 1969, the government has fixed the opening and closing timings of shops and commercial establishments located in the state.

हिमाचल में प्रदेश सरकार ने दुकानों के खुलने व बंद करने का समय निर्धारित किया है। सरकार ने Dharamsala and Shimla को छोड़ कर अन्य जिलों के लिए दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे निर्धारित किया है। वहीं दुकानें बंद होने का समय 8 बजे निर्धारित किया है।

Himachal Pradesh government के प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश दुकान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1969 की धारा-9 के प्रावधान के अंतर्गत सरकार ने प्रदेश में स्थित दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने और बंद होने का समय तय कर दिया है।

उन्होंने कहा कि Shimla and Dharamsala Municipal Corporation और Manali Municipal Council की परिधि के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश में दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे और बंद होने का समय रात्रि 8 बजे रखा गया है। इसके अतिरिक्त Shimla and Dharamsala Municipal Corporation and Manali Municipal Council में दुकानें सुबह 9 बजे खोली जाएंगी और रात्रि 9.30 बजे बंद की जाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular