Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal NewsHimachal News : श्रीखंड यात्रा पर गए रोहित की गिरने से मौत

Himachal News : श्रीखंड यात्रा पर गए रोहित की गिरने से मौत

श्रीखंड यात्रा में शामिल हुए हरियाणा के एक युवक की गिरने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पुलिस के अनुसार युवक श्रीखंड जा रहा था कि पार्वती बाग के पास पांव फिसलने के कारण गिरने से वह चोटिल हो गया। उसे जब चिकित्सकों ने चैक किया तो मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान रोहित पुत्र इंद्र जीत (Rohit son of Indrajeet Hisar Haryana) निवासी हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। SP Khushal Sharma ने घटना की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular