हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मुख्यालय की बर्मापापड़ी पंचायत के अंतर्गत गुलरिया कुंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर कुंड में डूबने से रिश्ते में मामा-बुआ के लड़कों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कालाअंब से 6-7 युवक इस कुंड में नहाने के लिए निकले थे. रास्ते में एक युवक को मधुमक्खी ने काट लिया, लिहाजा अन्य युवक रास्ते में ही रुक गए. जबकि मृतक भाई कुंड में नहाने पहुंच गए.
हिमाचल : मां-बाप कभी स्कूल नहीं गए, बेटी ने ने JEE मैन्स में झटके 98.2 फीसदी अंक
यूपी से थे दोनों युवक
पता ये भी चला है कि बिजनौर का रहने वाला मृतक युवक कालाअंब के एक उद्योग में काम करता था. उसी के पास कुछ समय बिताने हरिद्वार से उसका भाई सुमित आया हुआ था. स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, तुरंत ही रेस्क्यू करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों भाईयों को बचाया नहीं जा सका. शवों को कुछ देर बाद ही कुंड से निकाल लिया गया.
Himachal cabinet decision : School closed till 22 August, corona negative report mandatory for those coming from outside states
क्या कहती है पुलिस
इसी बीच सूचना मिलते ही कालाअंब के थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंच गए. हादसा बुधवार तीन बजे के आसपास पेश आया. कुछ ही देर बाद मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे. एसपी खुशहाल चंद शर्मा ने दो युवकों के डूबने की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि युवक कालाअंब से कुंड में नहाने पहुंचे थे