Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल के जल शक्ति विभाग हो रही भर्ती, यह है आवेदन की...

हिमाचल के जल शक्ति विभाग हो रही भर्ती, यह है आवेदन की लास्ट डेट

Himachal Sirmaur Jal Shakti Department recruitment

हिमाचल के सिरमौर जिला में जल शक्ति विभाग (Sirmaur Jal Shakti Department) में 79 पदों पर भर्ती होने जा रही है। विभाग ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। यह पद जिला सिरमौर के जल शक्ति मंडल शिलाई राजगढ़ (Jal Shakti Mandal Shillai Rajgarh of district Sirmaur) के अंतर्गत अंशकालीन आधार पर भरे जाएंगे। 79 पदों में 20 पैरा पंप चालक, 10 पैरा फिटर व 49 बहुउद्देशीय कार्यकर्ता की भर्ती की जानी है, जिसके लिए 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी पहली अगस्त से लेकर 18 अगस्त, 2022 शाम 5 बजे तक अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल राजगढ़ (Executive Engineer Jal Shakti Mandal Rajgarh) के कार्यालय में अपना आवेदन केवल डाक द्वारा भेज सकते हैं।

जल शक्ति मंडल राजगढ़ सिरमौर ( Jal Shakti Mandal Rajgarh Sirmaur )

आपको बता दें कि यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल राजगढ़ (Executive Engineer Jal Shakti Mandal Rajgarh) ने बताया कि पैरा पंप चालक के लिए आवेदन कर्ता दसवीं पास और किसी भी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, डीजल मैकेनिक, पंप मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर कम मकैनिक किसी एक से प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

क्या रहेगी सैलरी जाने

आपको बता दें कि इसी प्रकार, पैरा फिटर के लिए आवेदन कर्ता दसवीं पास वह किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से फीटर या प्लंबर का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं पास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पैरा पंप चालक व पैरा फिटर को प्रतिमाह 5500 रुपए तथा बहुउद्देशीय कार्यकर्ता को 3900 रुपए मानदेय दिया जाएगा।

आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि आवेदक अपने आवेदन (Application) पत्र के साथ निर्धारित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, हिमाचली प्रमाण पत्र (Himachali certificate) की छाया प्रति, चरित्र प्रमाण पत्र, जो संबंधित उप मंडल अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया हो, की छाया प्रति, सभी पदों से संबंधित अनुभव पत्र, जल शक्ति विभाग, पीडब्ल्यूडी सीपीडब्ल्यूडी या किसी पीएसयू द्वारा या आउटसोर्स एजेंसी, जो हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग को सेवाएं देती हो, के संबंधित अधिशासी अभियंता द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा।

इसके अतिरिक्त, पैरा पंप चालक व पैरा फिटर के पद के लिए सम्बंधित विभाग द्वारा जारी किया गया नवीनतम बीपीएल प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। आवेदनों की छंटनी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर होगी। छटनी किए गए पैरा पंप चालक, पैरा फिटर के कौशल परीक्षण व शारीरिक परीक्षण और बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के शारीरिक परीक्षण के लिए अलग से बुलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular