Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal Newsशिक्षकों को साल में 180 दिन का अवकाश, अधिसूचना जारी

शिक्षकों को साल में 180 दिन का अवकाश, अधिसूचना जारी

SMC teachers schools in Himachal

स्कूलों में कार्यरत एसएमसी शिक्षकों को अब साल में 12 कैजुअल लीव और 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। इस संबंध में बुधवार को प्रधान सचिव शिक्षा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। SMC teachers working in schools will now get 12 casual leave and 180 days maternity leave in a year. A notification in this regard has been issued by the Principal Secretary Education on Wednesday.

इसके साथ ही सरकार ने क्लॉज -10 भी हटाया दिया है। इसके तहत अब शिक्षकों को हर साल के सेवा विस्तार का झंझट खत्म हो गया है। Along with this, the government has also removed Clause-10. Under this, the hassle of extending the service of teachers every year has ended.

Pre primary teacher recruitment Himachal good news (CLICK HERE)

इसके अलावा सरकार ने क्लॉज-9 के तहत जहां पर एसएमसी शिक्षक तैनात नहीं है, वहां शिक्षकों के रिक्त पद प्राथमिकता के तौर पर नियमित व अनुबंध शिक्षकों से भरे जाएंगे। Apart from this, under clause-9, where SMC teachers are not posted, the vacant posts of teachers will be filled on priority basis by regular and contract teachers.

दूसरी ओर स्कूलों में सभी रिक्त पदों को भरने के बाद ही एसएमसी शिक्षकों के स्थान पर अनुबंध या नियमित शिक्षकों को तैनाती दी जा सकती है। शिक्षक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। On the other hand contract or regular teachers can be posted in place of SMC teachers only after filling all the vacant posts in schools. Teachers have been demanding this for a long time.

4700 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, NTT पालिसी को मिली मंजूरी

बीते सप्ताह हुई केबिनेट में सरकार ने एसएमसी शिक्षकों को 12 कैजुअल लीव, 180 दिन का मातृत्व अवकाश और क्लॉज -10 हटाने का निर्णय लिया था, जिसके बाद बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

उधर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, प्रधान शिक्षा सचिव देवेश कुमार, शिक्षा निदेशक उच्च डाॅ. अमरजीत शर्मा, शिक्षा निदेशक प्रारंभिक डाॅ. वीरेन्द्र शर्मा का आभार व्यक्त किया है। On the other hand, All India National Educational Federation has approved the State Chief Minister Jai Ram Thakur, Education Minister Govind Thakur, Principal Education Secretary Devesh Kumar, Education Director Higher Dr. Amarjeet Sharma, Director of Education, Preliminary Dr. Thanks to Virendra Sharma.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

महासंघ के प्रान्त महामंत्री डाॅ. मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2555 शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करते हुए संगठन की सबसे पुरानी मांग को माना है। The provincial general secretary of the federation, Dr. Mamraj Pundir said that the Chief Minister has accepted the oldest demand of the organization while securing the future of 2555 teachers.

उन्होंने कहा है कि अब इन शिक्षकों का वेतन अनुबंध शिक्षकों के बराबर करवाने की मांग प्रदेश सरकार के समक्ष रख जाएगी। 2 अक्तूबर को होने वाले सम्मेलन में मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी जाएगी।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular