ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत गांव घरवासड़ा का जवान दिलावर खान (28) पुत्र करमदीन बुधवार को कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। दिलावर खान की शहादत पर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। सेना का जवान दिलावर खान (Army soldier Dilawar Khan) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara, Jammu and Kashmir) में तैनात था। वहां पर सेना के सर्च आपरेशन के दौरान उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में वह शहीद हो गया।
सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक एस कालिया ने बताया कि दिलावर खान का पार्थिव शरीर गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे उनके पैतृक गांव लाया जाएगा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिलावर खान का तीन साल का एक बेटा है।
आपको बता दे की बंगाणा के जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट और कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, उपायुक्त जतिन लाल सहित ऊना जिला के सभी अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।