ताज़ा खबर में आपको बता दे की सोमवार को जब कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां के पास लिली गांव (Lily village near Nagrota Bagwan in Kangra district) के जवान की शहादत की खबर परिजनों को मिली तो पूरा गांव शोक में डूब गया। 26 पंजाब में सेवारत लिली गांव का हैप्पी (24) पिछले करीब डेढ़ वर्ष से लेह बॉर्डर (Leh border) पर तैनात था।
मिली जानकारी के अनुसार हैप्पी की ग्लेशियर में तीन दिन पहले ब्रेन हैमरेज होने से तबीयत खराब हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोमवार सुबह उनका निधन हो गया। शहीद की पार्थिव देह अभी तक लेह में ही है।
मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव देह को वहां से नहीं लाया जा सका है। मौसम साफ होगा तभी पार्थिव देह को शहीद के पैतृक गांव लाया जाएगा। हैप्पी लिली निवासी विनीत व शम्मा का इकलौता बेटा था और अविवाहित था।
आपको बता शहीद की एक छोटी बहन काजल है। हैप्पी 8 मार्च 2020 को 26 पंजाब में भर्ती हुआ था।