Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsतेज रफ्तार कार ने ले ली 6 साल की बच्ची की जान

तेज रफ्तार कार ने ले ली 6 साल की बच्ची की जान

जिला मंडी के बालीचौकी तहसील के मेन बाजार (zero point Main Bazaar in Balichowki tehsil) के जीरो प्वाइंट पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार चालक बंजार की ओर से औट जा रहा था कि बाजार में अत्यधिक स्पीड के कारण हादसा हो गया।

पुलिस के अनुसार घटनास्थल के साथ ही ज्वाला निवासी पलदी ढाबा चलाता है और मंगलवार सुबह उसकी बेटी पूर्वी वर्मा सड़क के साथ पाइप से पानी भर रही थी कि कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार चालक ने बच्ची को बचाने के लिए गाड़ी को दूसरी तरफ घुमा लिया था लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण हादसा हो गया। हादसे के बाद बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस चौकी प्रभारी राम कृष्ण ने बताया कि चालक को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular