भीषण हादसा मंडी जिले के सरकाघाट (Sarkaghat Mandi district) नगर परिषद के बेहड़ वार्ड में जोहड़ का मौड़ नामक स्थान पर हुआ। यहां एक पैदल यात्री को तेज रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी. इस घटना के परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने अब शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह शख्स सुबह 6 बजे बरछवाड़ स्थित अपने होटल से निकला और नगर परिषद के बैहड़ वार्ड में जोहड़ का माड़ नामक स्थान पर गया. इसी दौरान पीछे से तेज गति से टिप्पर आया और व्यक्ति को कुचल दिया. ड्राइवर इतनी तेज गाड़ी चला रहा था कि पहले तो कार सड़क के किनारे पानी की टंकी से लगती हुई बिजली के खंभे से जा टकरायी.
बता दें कि ये घटना सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाईवे पर घटित हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान डबरोग निवासी (33) रितेश शर्मा उर्फ कालू पुत्र बसंत सिंह गांव डबरोग वार्ड नंबर सात नगर परिषद सरकाघाट के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रितेश अविवाहित था और उसका दूसरा भाई भी उसके साथ होटल में ही काम करता है।
उधर, तदोपरान्त पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया है। वहीं मौके से फरार चालक को भी हिरासत में ले लिया। टिप्पर चालक की पहचान कृष्ण चंद पुत्र गरजा राम गांव बडाल डाकघर गोपालपुर जिला मंडी के रूप में हुई है।
DSP Sanjeev Gautam ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चालक के विरुद्ध तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने और हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है।