शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के साथ लगती जैस घाटी के पास एक तेज रफ्तार टिप्पर ने राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अरविंद सूद (50) के रूप में गई है जोकि कांगड़ा जिला का रहने वाला था और यहा क्लर्क के पद पर तैनात था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभय शर्मा पुत्र जोगिंदर शर्मा निवासी डिगाली, डाकघर बलग, तहसील ठियोग ने बयान दर्ज करवाया है कि सोमवार शाम को अरविंद जैस घाटी से छैला की ओर सड़क किनारे पैदल जा रहा था। इस दौरान माऊंटेन ब्लू होटल के पास एक टिप्पर (HP 65A-2892) ने गलत साइड में जाकर अरविंद को टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद टिप्पर चालक रोहित कुमार (21) पुत्र स्वर्गीय अजय कुमार निवासी गांव घरती डाकघर रोल्पा जिला पियूथन राप्ती आंचल नेपाल टिप्पर लेकर भाग गया। वहीं हादसे में बुरी तरह घायल अरविंद को उसके चाचा राजेश शर्मा अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया।
DSP Theog Siddharth Sharma ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दुर्घटना में शामिल टिप्पर को भी जब्त कर लिया है।