Thursday, January 9, 2025
HomeHamirpur newsएनआईटी में खाली सीटों को भरने के लिए 8 सितंबर को इंटरव्यू...

एनआईटी में खाली सीटों को भरने के लिए 8 सितंबर को इंटरव्यू , स्पॉट टेस्ट भी होगा.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में स्वयं वित्त पोषित योजना के तहत पीजी के रिक्त पदों के लिए स्पॉट टेस्ट और साक्षात्कार 8 सितंबर को करवाए जाएंगे। संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मेकेनिकल इंजीनियरिंग सहित 12 विभागों में 303 पद रिक्त हैं। इन पदों को स्वयं वित्त पोषित स्कीम के तहत भरा जा रहा हैं। मैटीरियल साइंस इंजीनियरिंग और कैमिकल इंजीनियरिंग में 25-25, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 23-23 पद रिक्त हैं। जियो टेक्निकल प्रोग्राम में 9, स्ट्रक्चर प्रोग्राम में 7, ट्रांसपोर्टेशन में 5, वाटर रिसोर्सेज में 15 और पर्यावरण में 10 पद रिक्त हैं।

पावर सिस्टम प्रोग्राम में 14, सिग्नल प्रोसेसिंग एंड कंट्रोल प्रोग्राम में 22, कंडीशन मॉनिटरिंग ऑफ पावर में 23, कंप्यूटेशनल थर्मल इंजीनियरिंग प्रोग्राम में 23, डिजाइन में 20, मैन्युफेक्चरिंग एंड ऑटोमेशन में 19 , एनर्जी टेक्नोलॉजी में 109 , वीएलएसआई डिजाइन में 10, कम्युनिकेशंस सिस्टम एंड नेटवर्क प्रोग्राम में 20, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रोग्राम में 3, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस प्रोग्राम में 9, आर्किटेक्चर में 16, कैमिस्ट्री में 5, मैथेमेटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग में 2, फिजिक्स एंड फोटोनिक्स साइंस में 3 पद रिक्त हैं।

एमटेक में सामान्य वर्ग के लिए 67600 रुपये, आरक्षित वर्ग के लिए 32600 रुपये, एम-आर्क में सभी वर्गों के लिए 67600 रुपये और एमएससी में सभी वर्गों के लिए 40100 रुपये शुल्क रहेगा। छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होने पर ही प्रदान की जाएगी। सामान्य वर्ग के छात्रों के क्वालिफाइंग डिग्री कोर्स में 6.5 सीजीपीए और 60 फीसदी अंक, आरक्षित वर्ग के लिए 6.0 सीजीपीए और 55 फीसदी अंक अनिवार्य है। एनआईटी हमीरपुर की कुलसचिव अर्चना नानोती ने कहा कि स्वयं वित्त पोषित स्कीम के तहत स्नातकोत्तर की खाली पदों के लिए स्पॉट टेस्ट और साक्षात्कार का आठ सितंबर को लिए जाएंगे। टेस्ट और साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आए।

RELATED ARTICLES

Most Popular