12वीं पास सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में 12वीं पास योग्यता वाले पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है।
12वीं पास सरकारी नौकरी (Government job) की तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
आयोग द्वारा सोमवार, 8 अप्रैल को जारी अधिसूचना (SSC CHSL Exam 2024 Notification is Here ) के अनुसार इस बार परीक्षा का आयोजन 3712 पदों पर भर्ती के लिए किया जाएगा।
SSC द्वारा जारी CHSL परीक्षा अधिसूचना (SSC CHSL Notification 2024) के अनुसार इस परीक्षा से केंद्रीय विभागों में जिन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है, उनमें लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) शामिल हैं। विभागों और पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या के लिए आयोग द्वारा वेकेंसी ब्रेक-अप बाद में जारी किया जाएगा।
SSC CHSL Application 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू, आखिरी तारीख 7 मई
ऐसे में जो उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाईंड हायर सेकेंड्री लेवल एग्जाम 2024 में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर पहले वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) करके और फिर जेनरेट हुए OTR नंबर व अपने पासवर्ड से लॉग-इन करके अपना आवेदन (SSC CHSL Application 2024) सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 7 मई 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
SSC CHSL 2024 अधिसूचना डाउनलोड लिंक
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, SC / ST / PwDB / ESM कटेगरी के कैंडिडेट्स के साथ-साथ सभी महिलाओं को आवेदन शुल्क नहीं भरना है। हालांकि, इस परीक्षा के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को अधिसूचना (SSC CHSL 2024 Notification) को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।