Saturday, October 26, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : JCB मशीन पर गिरा पत्थर, ऑपरेटर की जान…..

दर्दनाक हादसा : JCB मशीन पर गिरा पत्थर, ऑपरेटर की जान…..

किन्नौर जिले में बारिश शुरू होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर निगुलसरी के पास खतरे की घंटी बजने लगी. निगुलसरी में दलदल और पहाड़ों से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण यह सड़क मार्ग अवरुद्ध है।

ताजा मामले में निगुलसरी के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर काम रही एक जेसीबी पत्थरों की चपेट में आ गई। हालांकि इस दौरान ऑप्रेटर बाल-बाल बच गया। ऑप्रेटर को किसी प्रकार के नुक्सान की सूचना नहीं मिली है।

निगुलसरी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बीते एक वर्ष से वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जैसे ही बरसात शुरू होती है वैसे ही इस जगह पर सफर करना जान जोखिम भरा हो जाता है।

पहाड़ों से चट्टानों के गिरने के चलते

आपको बता दे की पहले भी इस जगह पर पहाड़ों से चट्टानों के गिरने के चलते एक जेसीबी ऑप्रेटर की जान चली गई थी जबकि व एक अन्य जेसीबी ऑप्रेटर घायल हुआ था, वहीं एक जेसीबी ऑप्रेटर ढांक पर फंस गया था। इसके अलावा कई वाहन पत्थरों की चपेट में आ चुके हैं। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर दलदल और भूस्खलन के के चलते सीमांत क्षेत्रों तक सेना व आईटीबापी जवानों व आम जनमानस को आवाजाही में दिक्कते पेश आ रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular