Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल स्कूल-कालेजों के छात्रों के लिए राहत भरी खबर

हिमाचल स्कूल-कालेजों के छात्रों के लिए राहत भरी खबर

Big news for the students of Himachal Schools and Colleges

Himachal स्कूल-कालेजों के छात्रों को मिलेंगे स्मार्टफोन

हिमाचल प्रदेश में इस बार बच्‍चों को लैपटॉप की जगह मिलेंगे स्‍मार्ट फोन
This time in Himachal Pradesh, children will get smart phones instead of laptops

मुख्यमंत्री से मांगा समय; 9700 मेधावियों को होगा फायदा, इस साल योजना में किया है बदलाव

  • हिमाचल सरकार बचाएगी करोड़ों का बजट
  • हिमाचल स्कूल-कालेजों के छात्रों के लिए राहत भरी खबर
  • डिप्टी डायरेक्टर के पास पहुंची मोबाइल की खेप

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में इस बार स्कूली छात्रों को लैपटॉप की जगह स्मार्ट फोन मिलेंगे। शिक्षा विभाग ने इसकी सप्लाई सभी जिलों को भेज दी है और अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से स्मार्टफोन के आबंटन के लिए समय मांगा गया है। This time in Himachal Pradesh schools, school students will get smart phones instead of laptops. The education department has sent its supply to all the districts and now time has been sought from Chief Minister Jai Ram Thakur for allotment of smartphones.

एम्स बिलासपुर में हिमकेयर कार्ड से मिलेगा निशुल्क उपचार

आपको बता दे की इसके बाद ही बच्चों को ये स्मार्टफोन दिए जाएंगे। उम्मीद है कि अगले सप्ताह आचार संहिता से पहले स्कूली छात्रों को ये स्मार्टफोन मिल जाएंगे। सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर के पास मोबाइल की खेप पहुंच गई है।

हिमाचल प्रदेश के स्कूल-कालेजों में पढऩे वाले मेधावियों को लैपटॉप की जगह इस बार स्मार्ट मोबाइल फोन मिलेंगे। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के मेधावियों को पहले ही सरकार स्मार्ट मोबाइल फोन देने की घोषणा कर चुकी थी, अब नए प्रस्ताव में सभी मेधावियों को फोन देने की योजना है।

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती

The meritorious students studying in schools and colleges of Himachal Pradesh will get smart mobile phones this time instead of laptops. The government had already announced to give smart mobile phones to the meritorious of the academic session 2020-21, now there is a plan to give phones to all the meritorious in the new proposal.

आपको बता दे की जिला शिमला में ही करीब 1500 छात्रों को स्मार्ट फोन दिए जाने हैं। Let us tell you that in Shimla district itself, about 1500 students are to be given smart phones.

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैरिट में आए दसवीं और 12वीं के 8800 और कालेजों के 900 मेधावियों को इसी माह स्मार्ट फोन मिलेंगे। इस बार सरकार लैपटॉप की जगह छात्रों को फोन देकर अपना करोड़ों का बजट भी बचाएगी।
8800 students of class 10th and 12th and 900 meritorious colleges of Himachal School Education Board will get smart phones this month. This time the government will also save crores of its budget by giving phones to students instead of laptops.

हिमाचल के मुख्यमंत्री की जनसभा में सांप निकलने से अफरा-तफरी

दरअसल आपको बता दे की हर साल मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीद कर सरकार का 40 करोड़ से ज्यादा बजट खर्च होता था, लेकिन अब जब छात्रों को स्मार्ट फोन मिलेंगे, तो इस पर कम खर्चा आएगा।

इससे केवल 16 से 17 करोड़ का ही खर्चा सरकार का होगा। अहम यह है कि इस साल जो फोन छात्रों को मिलेंगे, उसमें पहले से ही स्टडी मटीरियल उपलब्ध होगा।

गलती से कांग्रेस की सरकार बनी तो चल नहीं पाएगी : सीएम

उच्च शिक्षा निदेशालय ने जैम पोर्टल के माध्यम से फोन की खरीद की है। इस मोबाइल फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की रहेगी। साथ ही फोन की बैटरी छह हजार एमएएच की है।

यह फोन बच्चों को ईयर फोन के साथ दिया जाएगा। साथ ही मोबाइल में टेंपर्ड ग्लास और बैक कवर भी लगे हुए मिलेंगे।

बच्चों को मोबाइल फोन देने का एक मकसद है यह कि वे आगे की पढ़ाई के लिए परेशान नहीं हो। साथ ही पढ़ाई से जुड़ी हर चीज उन्हें आसानी से मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular