सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में घरेलू गैस सिलेंडर(domestic gas cylinders (LPG) subsidy Rs 200) की कीमतों में 200 रुपए तक की सब्सिडी का ऐलान किया है। हालांकि यह सब्सिडी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगी। महंगाई से जूझ रही जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। कैबिनेट के इस फैसले से सरकार पर करीब 7500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। नई कीमतें 30 अगस्त से लागू होंगी।
ज्ञात हो कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी।
केंद्र सरकार ने देशभर में साल 2016 में उज्जवला योजना की शुरुआत की थी जिसमे लाभार्थी एक साल में 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को फ्री रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा मिलती है।