Friday, January 10, 2025
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : 24 साल के युवक ने किया सुसाइड, नाशपाती के...

अति दर्दनाक : 24 साल के युवक ने किया सुसाइड, नाशपाती के पेड़ से लगाया फंदा

Himachal Pradesh की राजधानी Shimla में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. युवा वर्ग हताश होकर suicide कर रहा है. ताजा मामले में 24 साल के युवक ने फंदा लगाकर suicide कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, Shimla Summerhill के साथ लगते इलाके चैली की यह घटना है. देर रात युवक ने सुसाइड किया और सुबह उसकी लाश देखी गई.

Shimla के Summerhill के दराडा गांव के ललित कुमार ने घर के साथ लगते नाशपति के पेड़ मे रस्सी बांधकर फांसी लगाई. जानकारी के मुताबिक, देर रात युवक शराब पीकर घर आया था. माता-पिता के साथ भी बात हुई. लेकिन हर कोई हैरान है कि युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया. परिजनों का कहना है कि शनिवार सुबह युवक को पेड़ पर लटके हुए पाया गया है.

क्या कहती है पुलिस
Shimla DSP Kamal Verma ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है. घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को IGMC भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular