Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल: 29 साल के युवक ने रेन शेल्टर में लगा लिया फंदा

हिमाचल: 29 साल के युवक ने रेन शेल्टर में लगा लिया फंदा

Hardly a day passes in Himachal Pradesh when no case of suicide is reported from any part of the state. In this episode, the latest case has come to the fore from Solan district of the state. Where a 29-year-old youth resident of Uttarakhand ended his life by hanging himself. It was told that the young man took this dreadful step in the rain shelter near the Slogada Shiva temple. According to reports, the youth had hanged himself late in the night, but his body was recovered in the morning. The youth who lost his life has been identified as Praveen Kumar Raghuvanshi resident of Nainital Uttarakhand.

Suicide in Solan Himachal Pradesh

Himachal Pradesh में शायद ही कोई एक ऐसे दिन बीतता हो, जब सूबे के किसी ना किसी इलाके से आत्महत्या का मामला रिपोर्ट ना किया जाता हो। इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के Solan जिले से सामने आया है। जहां पर उत्तराखंड निवासी एक 29 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया।

बताया गया कि युवक ने यह खौफनाक कदम स्लोगड़ा शिव मंदिर के नजदीक बने रेन शेल्टर में उठाया। बतौर रिपोर्ट्स, युवक ने देर रात में ही फंदा लगा लिया था, लेकिन उसका शव सुबह के वक्त बरामद किया गया है। जान गंवाने वाले युवक की पहचान प्रवीण कुमार रघुवंशी निवासी Nainital Uttarakhand के रूप में की गई है।

वहीं, शव बरामदगी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस संबंध में मामला भी कर लिया है। पुलिस द्वारा छानबीन कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular