Saturday, December 21, 2024
HomePolitical NewsCM Sukhwinder Singh Sukhu Latest Newsजयराम का हमला : सुक्खू कैबिनेट का गठन चुनाव से ठीक पहले...

जयराम का हमला : सुक्खू कैबिनेट का गठन चुनाव से ठीक पहले 5 साल बाद होगा

खबर आपको बता दे की Himachal Pradesh में Congress government के गठन को सोमवार को पूरा एक सप्ताह का वक्त हो गया है. 11 दिंसबर को Sukhwinder Singh Sukhu and Mukesh Agnihotri ने सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. लेकिन अब आठ दिन बाद भी Sukhu government की cabinet का गठन नहीं हो पाया है. आपको बता दे की cabinet में ज्यादा तलबगारों की संख्या के चलते अब तक गठन नहीं हो पाया है. वहीं, सूबे के पूर्व सीएम Jairam Thakur ने कैबिनेट गठन में देरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

Former CM Jairam Thakur ने कहा कि जनता को गुमराह करके सत्ता में आई Congress अब वादों से मुकरने लगी है. उन्होंने गारंटी दी थी कि 10 दिन के भीतर वादे पूरे करेंगे, लेकिन अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं हम पांच साल में कभी भी गारंटियां पूरी करेंगे.

यह भी पढ़े : डिप्टी CM एक्शन में : बाहरी राज्यों की गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की होगी जांच

लगता है मंत्रिमंडल का गठन भी पांच साल बाद चुनाव से ठीक पहले होगा. इससे पहले जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविदंर सिंह के कोरोना संक्रमित होने पर जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.

यह भी पढ़े :  दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आई तेज रफ़्तार बाइक

Himachal Pradesh ministers list 2022, HP Ministers List 2022 New Cabinet Ministers List

RELATED ARTICLES

Most Popular