Monday, October 21, 2024
HomePolitical NewsCM Sukhwinder Singh Sukhu Latest NewsCM सुक्खू का ऐलान : 31 मार्च तक 20000 को देंगे नौकरी,...

CM सुक्खू का ऐलान : 31 मार्च तक 20000 को देंगे नौकरी, कम्प्यूटर बेस होगी परीक्षा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार 31 मार्च तक रोजगार के 20 हजार अवसर उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने विधायक राकेश जम्वाल की तरफ से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।

आपको बता दे की राकेश जम्वाल का कहना था कि सरकार को राजनीति करने की बजाय युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अधीनस्थ चयन आयोग को इसलिए भंग किया क्योंकि वहां पर नौकरियां बिक रहीं थीं।

CM सुक्खू ने कहा कि नवगठित चयन आयेाग में कम्प्यूटर बेस परीक्षा होगी और इसके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा पुलिस भर्ती परीक्षा को लोक सेवा आयोग लेगा तथा पुलिस विभाग फिजिकल टैस्ट लेगा। उन्होंने कहा कि जेओए आईटी मामले को भी सरकार सुलझाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार में अधीनस्थ चयन आयोग में पेपर लीक का धंधा चला हुआ था तथा वर्तमान सरकार आंख बंद करके सोई नहीं रही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने युवाओं के हितों से खिलवाड़ किया तथा मामलों को कोर्ट के माध्यम से लटकाने का प्रयास किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular