Tuesday, January 14, 2025
HomeHimachal Newsअति दुखद सड़क हादसा : एक साथ जलीं 2 दोस्तों की चिताएं

अति दुखद सड़क हादसा : एक साथ जलीं 2 दोस्तों की चिताएं

Sullah Kangra News: The news is that the dead bodies of two youths who were killed in a road accident in Uttarakhand last Saturday in Jassun and Salan villages under the Sulah area reached their native village around 8 am on Sunday.

Sullah Palampur Kangra News : खबर यह है कि बीते शनिवार को उत्तराखंड (Sullah Palampur Kangra two youths road accident in Uttarakhand) में हुए सडक हादसे में सुलह क्षेत्र के अंतर्गत गांव जस्सूं व सालन (Jassun and Salan) में मारे गए 2 युवकों के शव रविवार सुबह 8 बजे के करीब उनके पैतृक गांव पहुंचे।

जैसी ही दोनों युवकों के शव घर पहुंचे तो पूरा इलाका चीखोपुकार से गूंज उठा लेकिन जब एक साथ 2 दोस्तों की चिताएं जलीं तो इस मंजर को देख हर किसी की आंखों में आंसू थे।

यह भी पढ़े : पैर फिसलने से नदी में बही पर्यटक महिला लापता

जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार बात करें तो हादसे में तीनों घायल युवकों को टांडा मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल (Tanda Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े : हिमाचल स्कूलों में बरसात छुट्टियों में बदलाव : शिक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक

जानकारी आपको दे दे कि सुलह क्षेत्र के तहत गांव से 5 युवक केदारनाथ (Kedarnath) घूमने के लिए गए हुए थे लेकिन जब वह वापस आ रहे थे तो भरनाला चौकी (Vikas Nagar area under Bharnala Chowki) के अंतर्गत आते विकास नगर इलाके में उनकी कार की ट्रैक्टर के साथ जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई व 3 युवक घायल हो गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular