Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsस्विफ्ट कार खाई में गिरी, 3 लोगो की मौके पर मौत

स्विफ्ट कार खाई में गिरी, 3 लोगो की मौके पर मौत

शिमला जिला के उपमंडल ठियोग (Theog sub-division of Shimla) की उपतहसील देहा के अंतर्गत बलसन धनोट के समीप हुए सड़क हादसे (Road Accident) में 3 लोगों की मौत हो गई।

थाना प्रभारी देहा के अनुसार लगभग 3.40 बजे थाने में सूचना प्राप्त हुई कि सैंज-चौपाल मार्ग (Sainj-Choupal road) पर करगोली नाला के पास एक कार खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां स्विफ्ट कार (UK 07Z-9695) को नाले में गिरा हुआ पाया।

आपको बता दे की कार में 3 लोग सवार थे, जिनकी मौके पर मौत हो चुकी थी। हादसे में मारे गए तीनों लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है तथा दुर्घटना स्थल पर पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular