14 kg gas cylinder price today | LPG Price in Shimla | lpg gas price today in himachal https://www.myhimachalnews.com/tag/14-kg-gas-cylinder-price-today/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Fri, 08 Mar 2024 05:42:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png 14 kg gas cylinder price today | LPG Price in Shimla | lpg gas price today in himachal https://www.myhimachalnews.com/tag/14-kg-gas-cylinder-price-today/ 32 32 बड़ी खुशखबरी! महिला दिवस पर मिला तोहफा, 100 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर https://www.myhimachalnews.com/reduced-the-price-of-lpg-cylinder/ https://www.myhimachalnews.com/reduced-the-price-of-lpg-cylinder/#respond Fri, 08 Mar 2024 05:42:30 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6853 बड़ी खबर आपको बता दे की महंगाई से परेशान आम आदमी को महिला दिवस के मौके पर सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम कर दिए है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। सरकार के इस कदम से देशभर के […]

The post बड़ी खुशखबरी! महिला दिवस पर मिला तोहफा, 100 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर appeared first on Himachal News.

]]>
बड़ी खबर आपको बता दे की महंगाई से परेशान आम आदमी को महिला दिवस के मौके पर सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम कर दिए है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। सरकार के इस कदम से देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा।

PM Modi ने कहा किमहिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी।

The post बड़ी खुशखबरी! महिला दिवस पर मिला तोहफा, 100 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/reduced-the-price-of-lpg-cylinder/feed/ 0
गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा, जानें आपके शहर में कितने बढ़ी कीमत https://www.myhimachalnews.com/huge-increase-in-the-prices-of-gas-cylinders/ https://www.myhimachalnews.com/huge-increase-in-the-prices-of-gas-cylinders/#respond Fri, 01 Dec 2023 06:42:35 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6467 दिसंबर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinders) की नई कीमतें जारी की जाती है. इस बार एक दिसंबर को गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए. हालांकि ये कीमत कमर्शियल सिलेंडर की बढ़ी हैं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. 1 दिसंबर के 19 […]

The post गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा, जानें आपके शहर में कितने बढ़ी कीमत appeared first on Himachal News.

]]>
दिसंबर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinders) की नई कीमतें जारी की जाती है. इस बार एक दिसंबर को गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए. हालांकि ये कीमत कमर्शियल सिलेंडर की बढ़ी हैं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

1 दिसंबर के 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 41 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. नई कीमतों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा होकर 1796.50 रुपये का हो गया है. इसके साथ ही देश के कई शहरों में भी व्यावसायिक गैस सिलेंड के दाम बढ़ गए हैं.

आज से लागू हुई एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें (New prices of LPG cylinder)

आपको बता दे की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं. इसी के साथ देश के सभी शहरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें लागू भी हो गई है. बता दें कि पिछले महीने दिवाली से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किग्रा वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था. तब कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 103 रुपये का इलाजा किया था.

इसके बाद 1 नवंबर को राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाले व्यावसायिक सिलेंडर के दाम बढ़कर 1833.00 रुपये हो गए थे. हालांकि, उसके बाद छठ के मौके पर 16 नवंबर को तेल कंपनियों ने एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम कर लोगों को राहत दी थी. 16 नवंबर को तेल कंपनियों ने व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 50 रुपये कम किए थे. इसके बाद ये घटकर 1755.50 रुपये पर आ गया था. लेकिन साल के आखिरी महीने में सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ गए.

प्रमुख महानगरों में सिलेंडर के दाम

19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आज हुए इजाफे के बाद दिल्ली में व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 1796.50 रुपये हो गए हैं. जबकि पहले इसकी कीमत 1755.50 रुपये थी. वहीं कोलकाता में व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1908 रुपये हो गई है. पहले यहां 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1885.50 रुपये में मिल रहा था. उधर मायानगर मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1749 रुपये का हो गया है जो पहले यहां 1728 रुपये में मिल रहा थआ. चेन्नई में व्यावसायिक सिलेंड की कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है पहले इसका भाव चेन्नई में 1942 रुपये था.

The post गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा, जानें आपके शहर में कितने बढ़ी कीमत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/huge-increase-in-the-prices-of-gas-cylinders/feed/ 0
खुशखबरी : LPG गैस सिलेंडर में 200 रुपए सस्ता, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा https://www.myhimachalnews.com/subsidy-of-rs200-in-lpg-gas-cylinder/ https://www.myhimachalnews.com/subsidy-of-rs200-in-lpg-gas-cylinder/#respond Tue, 29 Aug 2023 11:42:02 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5731 सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में घरेलू गैस सिलेंडर(domestic gas cylinders (LPG) subsidy Rs 200) की कीमतों में 200 रुपए तक की सब्सिडी का ऐलान किया है। हालांकि यह सब्सिडी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगी। महंगाई से जूझ रही जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। कैबिनेट के इस […]

The post खुशखबरी : LPG गैस सिलेंडर में 200 रुपए सस्ता, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा appeared first on Himachal News.

]]>
सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में घरेलू गैस सिलेंडर(domestic gas cylinders (LPG) subsidy Rs 200) की कीमतों में 200 रुपए तक की सब्सिडी का ऐलान किया है। हालांकि यह सब्सिडी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगी। महंगाई से जूझ रही जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। कैबिनेट के इस फैसले से सरकार पर करीब 7500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। नई कीमतें 30 अगस्त से लागू होंगी।

ज्ञात हो कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी।

केंद्र सरकार ने देशभर में साल 2016 में उज्जवला योजना की शुरुआत की थी जिसमे लाभार्थी एक साल में 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को फ्री रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा मिलती है।

The post खुशखबरी : LPG गैस सिलेंडर में 200 रुपए सस्ता, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/subsidy-of-rs200-in-lpg-gas-cylinder/feed/ 0
आम जनता पर फिर महंगाई का झटका; गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी https://www.myhimachalnews.com/hike-in-gas-cylinder-prices/ https://www.myhimachalnews.com/hike-in-gas-cylinder-prices/#respond Wed, 01 Mar 2023 03:22:32 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4395 आम जनमानस को होली से पहले आम आदमी को एक बार फिर मंहगाई की मार पड़ गई है। देशभर में LPG की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि इस बार घरेलू सिलेंडर में 50 रूपए की वृद्धि की गई है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर बढ़कर 1103 रुपए […]

The post आम जनता पर फिर महंगाई का झटका; गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी appeared first on Himachal News.

]]>
आम जनमानस को होली से पहले आम आदमी को एक बार फिर मंहगाई की मार पड़ गई है। देशभर में LPG की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि इस बार घरेलू सिलेंडर में 50 रूपए की वृद्धि की गई है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर बढ़कर 1103 रुपए का हो गया है। हिमाचल में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1155 रुपए हो गई है. (The price of 14.2 kg domestic LPG cylinder has increased to Rs 1155 in Himachal.)

कितने बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम (How much price of gas cylinder increased)

यह भी आप जान ले की 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, और अब 2119.50 में मिलेगा। इन सिलेंडरों की नई दरें आज 1 मार्च से लागू की जाएगी। आपको बता दें कि गैस कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को गैस की कीमतें अपडेट करती हैं। पिछले महीनें गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

पिछले साल कितना महंगा हुआ गैस सिलेंडर जाने

अंत में आपको यह भी बता दें कि 2022 का साल gas की कीमतों को लेकर काफी विस्फोटक रहा है। देश में जहां पेट्रोल डीजल की कीमतें काबू में रहीं वहीं गैस सिलेंडर लगातार महंगा होता रहा। बीते साल की बात करें तो घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में कुल 153.5 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। कॉमर्शियल गैस की कीमतें साल के बीच में 2000 रुपये के भी पार निकल गई थीं।

City Mar 2023 Feb 2023
Bilaspur ₹ 1,147.50 ₹ 1,097.50
Chamba ₹ 1,157 ₹ 1,107
Hamirpur ₹ 1,145 ₹ 1,095
Kangra ₹ 1,155 ₹ 1,105
Kinnaur ₹ 1,150 ₹ 1,100
Kullu ₹ 1,131.50 ₹ 1,081.50
Lahul & Spiti ₹ 1,148 ₹ 1,098
Mandi ₹ 1,102.50 ₹ 1,102.50
Shimla ₹ 1,148.50 ₹ 1,098.50
Sirmaur ₹ 1,150 ₹ 1,100
Solan ₹ 1,131.50 ₹ 1,081.50
Una ₹ 1,136.50 ₹ 1,086.50

The post आम जनता पर फिर महंगाई का झटका; गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hike-in-gas-cylinder-prices/feed/ 0
मंहगाई की मार: 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी https://www.myhimachalnews.com/domestic-cylinder-price-hiked-by-rs-50/ https://www.myhimachalnews.com/domestic-cylinder-price-hiked-by-rs-50/#comments Sat, 07 May 2022 04:10:10 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2078 सरकार ने घरेलू सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। इसी के साथ अब 14.2 किलो वाला घर में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 50 रुपये तक महंगा हो गया है। दिल्ली में आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई है। गौरतलब है कि एक मई से ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की […]

The post मंहगाई की मार: 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी appeared first on Himachal News.

]]>
सरकार ने घरेलू सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। इसी के साथ अब 14.2 किलो वाला घर में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 50 रुपये तक महंगा हो गया है। दिल्ली में आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई है।

गौरतलब है कि एक मई से ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया था। हालांकि, तब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इससे पहले अप्रैल में भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था।

The post मंहगाई की मार: 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/domestic-cylinder-price-hiked-by-rs-50/feed/ 1
झटका : आज से महंगा हो गया है एलपीजी सिलेंडर, 105 रुपये अधिक चुकाने होंगे https://www.myhimachalnews.com/lpg-cylinder-has-become-expensive-from-today/ https://www.myhimachalnews.com/lpg-cylinder-has-become-expensive-from-today/#respond Tue, 01 Mar 2022 05:18:54 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1739 यूक्रेन संकट के बीच आज यानी एक मार्च से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। सिलेंडर के दाम में 105 रुपये का इजाफा हो गया है। वहीं अब आशंका यह भी जताई जा रही है कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो सकता है। […]

The post झटका : आज से महंगा हो गया है एलपीजी सिलेंडर, 105 रुपये अधिक चुकाने होंगे appeared first on Himachal News.

]]>
यूक्रेन संकट के बीच आज यानी एक मार्च से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। सिलेंडर के दाम में 105 रुपये का इजाफा हो गया है। वहीं अब आशंका यह भी जताई जा रही है कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो सकता है। बता दें कि भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर महीने संशोधित की जाती है।

जानिए कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत (Know the new price of commercial cylinder)
कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी होने से होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यवसायियों की जेब पर ज्यादा असर पड़ने वाला है। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च यानी आज से अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में मिलेगा जबकि, मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत पिछले साल नवंबर और दिसंबर में भी बढ़े थे
बता दें कि अक्तूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 170 रुपये बढ़े हैं। दिल्ली में एक अक्तूबर 2021 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1736 रुपये थी जो कि नवंबर में बढ़कर 2000 रुपये हो गई। वहीं दिसंबर में 101 रुपये का इजाफा हुआ था। हालांकि जनवरी और फरवरी में कीमत में कमी आई थी।

छह अक्तूबर 2021 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट नहीं बढ़े
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में छह अक्तूबर 2021 के बाद न ही कोई कमी की गई न ही कोई बढ़ोतरी। हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमत में 102 रुपये डॉलर प्रति बैरल इजाफा हुआ।

The post झटका : आज से महंगा हो गया है एलपीजी सिलेंडर, 105 रुपये अधिक चुकाने होंगे appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/lpg-cylinder-has-become-expensive-from-today/feed/ 0