acc cement price in himachal pradesh today | cement price in himachal pradesh https://www.myhimachalnews.com/tag/acc-cement-price-in-himachal-pradesh-today/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 24 Sep 2024 05:13:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png acc cement price in himachal pradesh today | cement price in himachal pradesh https://www.myhimachalnews.com/tag/acc-cement-price-in-himachal-pradesh-today/ 32 32 जनता को बड़ा झटका : हिमाचल में सीमैंट एक बार फिर 10 रुपए महंगा https://www.myhimachalnews.com/cement-once-again-becomes-costlier-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/cement-once-again-becomes-costlier-in-himachal/#respond Tue, 24 Sep 2024 05:13:16 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7869 हिमाचल में सीमैंट एक बार फिर 10 रुपए महंगा हो रहा है। अभी लोग सीमैंट के बढ़े 25 रुपए के दाम से उभर भी नहीं पाए थे कि सीमैंट कंपनियों ने सीमैंट 10 रुपए प्रति बैग और महंगा करने की तैयारी कर ली है। इसको लेकर कंपनियों ने अपने डीलरों को मैसेज भी कर दिए […]

The post जनता को बड़ा झटका : हिमाचल में सीमैंट एक बार फिर 10 रुपए महंगा appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में सीमैंट एक बार फिर 10 रुपए महंगा हो रहा है। अभी लोग सीमैंट के बढ़े 25 रुपए के दाम से उभर भी नहीं पाए थे कि सीमैंट कंपनियों ने सीमैंट 10 रुपए प्रति बैग और महंगा करने की तैयारी कर ली है। इसको लेकर कंपनियों ने अपने डीलरों को मैसेज भी कर दिए हैं। पिछले एक महीने में सीमैंट के तीसरी बार दाम बढ़ जाएंगे। इससे पूर्व प्रदेश में 8 सितम्बर को ही सीमैंट के 15 रुपए प्रति बैग दाम बढ़ाए गए थे। हैरानी की बात यह है कि सरकार भी सीमैंट कंपनियों की इस मनमानी को रोकने में नाकाम रही है। 23 अगस्त को प्रदेश में सीमैंट का रेट 10 रुपए बढ़ गया था।

सीमैंट कंपनियों ने अपने डीलरों को किया मैसेज

हालांकि उस दिन ही सीमैंट कंपनियों ने अपने डीलरों को मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया था कि सीमैंट के दाम 15 रुपए और बढ़ेंगे। हालांकि उस मैसेज में 25 अगस्त बताया गया था तथा सभी डीलर्स को स्टॉक बनाकर रखने का मैसेज किया है लेेकिन 8 सितम्बर की रात को सीमैंट एक बार फिर से महंगा हो गया। 23 सितम्बर को अब 10 रुपए दाम बढ़ाने का मैसेज डीलरों को मिल गया है। बताया जा रहा है कि एक-दो दिनों में सीमैंट फिर महंगा हो जाएगा। हालांकि अप्रैल में कंपनियों ने सोलन सहित बॉर्डर एरिया में सीमैंट के रेट को कम किया था लेकिन इस बार बढ़ाए गए दामों से उस राहत को भी छीन लिया गया है।

सीमैंट के रेट बढ़ने की पिछले कई दिनों से संभावना थी। कंपनियां अपने डीलरों को रेट बढ़ाने से पूर्व ही मैसेज भेज देती हैं। जनवरी महीने में कंपनियों ने अपने डीलरों को सीमैंट के 5 रुपए तक दाम बढ़ाने का मैसेज किया था। उसके कुछ दिन बाद दाम बढ़ गए थे। अप्रैल महीने में सीमैंट सस्ता भी हुआ था। 10 रुपए प्रति बैग सीमैंट के रेट कम हुए थे। 15 रुपए दाम बढ़ने के बाद सोलन में सीमैंट के रेट बढ़कर 440 रुपए प्रति बैग हो गए थे। अब 10 रुपए बढ़ने के साथ ये दाम 450 रुपए हो जाएंगे। वर्तमान में पूरे प्रदेश की बात करें तो सीमैंट का बैग 440 रुपए से 545 रुपए तक बिक रहा है। पिछले करीब साढ़े 5 वर्षों में सीमैंट के दामों में 150 से 220 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हुई है। यह बात अलग है कि पड़ोसी राज्यों में सीमैंट सस्ता है और जहां पर उत्पादन हो रहा है, उस राज्य में सीमैंट महंगा हो गया है।

इससे पूर्व भी सीमैंट कंपनियों ने 5 सितम्बर, 2023 को अपने डीलरों को 15 रुपए प्रति बैग दाम बढ़ाने का मैसेज भेजा था। इसके करीब 10 दिन बाद ही सीमैंट 10 रुपए प्रति बैग महंगा हो गया था। अक्तूबर, 2023 में भी सीमैंट के 5 रुपए प्रति बैग दाम बढ़े थे। इससे पूर्व वर्ष 2022 में 5 जुलाई और 3 दिसम्बर को भी इसी तरह का मैसेज भेजा गया था। जुलाई, 2022 में जहां सीमैंट 5 रुपए महंगा हुआ था वहीं 12 दिसम्बर, 2022 में सीमैंट के दाम 5 रुपए बढ़ गए थे।

The post जनता को बड़ा झटका : हिमाचल में सीमैंट एक बार फिर 10 रुपए महंगा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/cement-once-again-becomes-costlier-in-himachal/feed/ 0
घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी : ACC, UltraTech सीमेंट के दाम हुए कम https://www.myhimachalnews.com/acc-ultratech-cement-prices-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/acc-ultratech-cement-prices-in-himachal/#respond Mon, 20 May 2024 06:34:10 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7454 घर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट (Cement prices Himachal Pradesh) की कीमतें 15 रुपये तक कम हो गईं। सीमेंट की कीमतों में कमी से लोगों को राहत मिली। सीमेंट बेचने वाली कंपनी कृष्णा लाल एंड संस के मालिक पवन बरूर ने कहा कि एसीसी सीमेंट की एक बोरी की कीमत, […]

The post घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी : ACC, UltraTech सीमेंट के दाम हुए कम appeared first on Himachal News.

]]>
घर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट (Cement prices Himachal Pradesh) की कीमतें 15 रुपये तक कम हो गईं। सीमेंट की कीमतों में कमी से लोगों को राहत मिली। सीमेंट बेचने वाली कंपनी कृष्णा लाल एंड संस के मालिक पवन बरूर ने कहा कि एसीसी सीमेंट की एक बोरी की कीमत, जो 435 रुपये में बिक रही थी, अब 420 रुपये हो गई है।

एसीसी गोल्ड 480 रुपये में बिकती थी और अब इसकी कीमत 465 रुपये हो गई है। अल्ट्राटेक सीमेंट के विक्रेता सतपाल ने कहा कि अल्ट्राटेक (Price of UltraTech) की कीमत 440 रुपये थी और अब 420 रुपये से 425 रुपये हो गई है। सीमेंट की कीमतों में गिरावट से गृह निर्माण और अन्य कार्यों से जुड़े लोगों को राहत मिली है।

अंबुजा सीमेंट की कीमत (price of Ambuja Cement) को लेकर अभी भी संशय हैं. इस क्षेत्र के अधिकांश डीलरों का कहना है कि सीमेंट की कीमत पहले जैसी ही बनी हुई है। वे अंबुजा सीमेंट को पुरानी कीमतों पर ही बेचते हैं। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन (BBN) में सीमेंट की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं।

सोलन में भी सीमेंट पुराने दामों पर ही बेचा जा रहा है। हालांकि दाडलाघाट (Dadlaghat) में कुछ डीलर दाम कम करने का दावा कर रहे हैं। गौर रहे की अंबुजा कंपनी ने सीमेंट के दाम तय करने के लिए अलग से विंग बनाया है। यह विंग चंडीगढ़ में बैठता है और वहीं से अंबुजा सीमेंट के दाम तय किए जाते हैं।

The post घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी : ACC, UltraTech सीमेंट के दाम हुए कम appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/acc-ultratech-cement-prices-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा, सरिया के दाम इतने रुपये प्रति क्विंटल बढ़े https://www.myhimachalnews.com/building-a-house-expensive-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/building-a-house-expensive-in-himachal/#respond Sat, 06 Apr 2024 17:12:17 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6999 ताज़ा समाचार यह है की बीते कई महीनों से लगातार गिर रहे सरिया के दाम अब बढ़ने शुरू हो गए हैं। सरिया (sariya prices) की कीमतों में 500-700 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ गई। आपको बता दे की डीलरों का कहना है कि सरिए के बाद सीमेंट के दामों (Prices of cement in Himachal) […]

The post हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा, सरिया के दाम इतने रुपये प्रति क्विंटल बढ़े appeared first on Himachal News.

]]>
ताज़ा समाचार यह है की बीते कई महीनों से लगातार गिर रहे सरिया के दाम अब बढ़ने शुरू हो गए हैं। सरिया (sariya prices) की कीमतों में 500-700 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ गई।

आपको बता दे की डीलरों का कहना है कि सरिए के बाद सीमेंट के दामों (Prices of cement in Himachal) में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी हुई तो लोगों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी।

सरिया के दाम अब 6500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। भवन व अन्य निर्माण करने वाले लोगों का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है। इससे पहले सरिया के दाम 5700 से 6000 हजार रुपये प्रति क्विंटल थे। अब दो दिन के भीतर ही सरिया के दाम 6200 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं।

दधोल में सरिया विक्रेता कृष्ण लाल एंड कंपनी के संचालक पवन बरूर ने बताया कि सरिया के दामों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं ईंट, रेत, बजरी के दाम पहले ही आसमान छू रहे हैं। बढ़िया क्वालिटी की ईंट का दाम 10 रुपये प्रति ईंट तक हो गया है।

The post हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा, सरिया के दाम इतने रुपये प्रति क्विंटल बढ़े appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/building-a-house-expensive-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल में फिर बढ़ गए सीमेंट के दाम, अब इतने रुपए की होगी एक बोरी https://www.myhimachalnews.com/acc-ambuja-ultratech-cement-prices-increased-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/acc-ambuja-ultratech-cement-prices-increased-in-himachal/#respond Tue, 17 Oct 2023 06:06:17 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6196 ACC Ambuja UltraTech Cement prices increased in Himachal हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम (Per bag Cement prices increased again in Himachal Pradesh ) फिर बढ़े प्रत्येक बैग की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने में यह दूसरी कीमत वृद्धि है। पिछले साल सितंबर में हर बैग की कीमत 10 […]

The post हिमाचल में फिर बढ़ गए सीमेंट के दाम, अब इतने रुपए की होगी एक बोरी appeared first on Himachal News.

]]>
ACC Ambuja UltraTech Cement prices increased in Himachal

हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम (Per bag Cement prices increased again in Himachal Pradesh ) फिर बढ़े प्रत्येक बैग की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने में यह दूसरी कीमत वृद्धि है। पिछले साल सितंबर में हर बैग की कीमत 10 रुपये बढ़ी थी और इस बार हर बैग की कीमत 5 रुपये बढ़ गई है. ऐसे में हिमाचल के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लग रहा है. कीमत में बढ़ोतरी सोमवार शाम से लागू हो गई है. सीमेंट के दाम बढ़ने से आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. राज्य में एसीसी, अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट ने कीमतें बढ़ा दी हैं।

हिमाचल में किस कंपनी का सीमेंट कितना महंगा जानें यहाँ

एसीसी सीमेंट का दाम (Price of ACC cement in Himachal ) 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये हो गया है। जबकि एसीसी गोल्ड (Price of ACC Gold cement in Himachal ) के दाम 480 से 485 रुपये हो गए हैं। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट (Price of UltraTech cement in Himachal ) के दामों में भी पांच रुपये बढ़ोतरी हुई है। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 440 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। अंबुजा सीमेंट (Price of Ambuja cement in Himachal ) के दाम 440 से 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने से निर्माणधीन मकानों का बजट बिगड़ गया है।

आपको बता दे की एसीसी सीमेंट विक्रेता किशन लाल एंड सन्स के मालिक पवन बरूर व सत्या प्रकाश एंड कंपनी के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि सीमेंट के दामों में पांच रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट के बिक्रेता बरूर ट्रेडिंग कंपनी के संचालक राकेश ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं। अंबुजा सीमेंट विक्रेता नवभारत ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मोहित शर्मा ने बताया कि दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं।

The post हिमाचल में फिर बढ़ गए सीमेंट के दाम, अब इतने रुपए की होगी एक बोरी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/acc-ambuja-ultratech-cement-prices-increased-in-himachal/feed/ 0
Cement Rate in Himachal : हिमाचल में घर बनाना होगा महंगा, सरकार ने बढ़ाया Cement पर Tax ; जानिए नई कीमत https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-increased-tax-on-cement/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-increased-tax-on-cement/#respond Mon, 18 Sep 2023 03:32:18 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6093 Know Here cement price per bag in Himachal महंगाई की मार झेल रही राज्य की जनता पर सरकार ने करारा झटका दिया है. हिमाचल में सीमेंट 3 रुपये महंगा होने की संभावना है। हिमाचल सरकार ने सीमेंट टैक्स में तीन रुपए की बढ़ोतरी की है। राज्य के टैक्स अथॉरिटी ने इस संबंध में एक अधिसूचना […]

The post Cement Rate in Himachal : हिमाचल में घर बनाना होगा महंगा, सरकार ने बढ़ाया Cement पर Tax ; जानिए नई कीमत appeared first on Himachal News.

]]>
Know Here cement price per bag in Himachal

महंगाई की मार झेल रही राज्य की जनता पर सरकार ने करारा झटका दिया है. हिमाचल में सीमेंट 3 रुपये महंगा होने की संभावना है। हिमाचल सरकार ने सीमेंट टैक्स में तीन रुपए की बढ़ोतरी की है। राज्य के टैक्स अथॉरिटी ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है.

पहले सीमेंट की 50 किलो की बोरी पर 7.50 रुपये (Himachal cement per bag price) टैक्स लगता था. अब रेट बढ़कर 11.50 रुपये प्रति 50 किलो हो गया है. प्रदेश में सीमेंट की एक बोरी का वजन 50 किलो है। इसके मुताबिक, सीमेंट के एक बैग पर टैक्स की दर अब 7.50 रुपये की जगह 11.50 रुपये प्रति बैग हो गई है. लोगों को सीमेंट पहले से 3 रुपये महंगा मिलेगा.

हिमाचल में सीमेंट के दाम बढ़ते जा रहे हैं

पिछले कुछ समय से सीमेंट के दाम बढ़ते जा रहे हैं. सरकार की ओर से यह घोषणा शनिवार देर शाम की गई. हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में कंपनी के सीमेंट की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.

हिमाचल में चर्चा में रहा महंगा सीमेंट

सीमेंट की कीमतों में मनमाने ढंग से बढ़ोतरी का मुद्दा पिछली बीजेपी सरकार के दौरान भी चर्चा में रहा था. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी सीमेंट (Price of cement Himachal) के दाम बढ़े हैं। शिमला में अल्ट्रा टैक और एसीसी सीमेंट 480 रुपये प्रति (Ultra Tack and ACC cement Rs 480 per bag in Shimla) बैग उपलब्ध है। बांगड़ा सीमेंट और अन्य सीमेंट 5-7 रुपये तक सस्ते हैं.

The post Cement Rate in Himachal : हिमाचल में घर बनाना होगा महंगा, सरकार ने बढ़ाया Cement पर Tax ; जानिए नई कीमत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-increased-tax-on-cement/feed/ 0
आसान नहीं रहा अब घर बनाने का सपना, बढ़ गए सीमेंट के दाम https://www.myhimachalnews.com/in-new-delhi-cement-prices-have-increased/ https://www.myhimachalnews.com/in-new-delhi-cement-prices-have-increased/#respond Thu, 07 Sep 2023 12:53:57 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5928 अगर आप घर बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि लोहा ही नहीं, बल्कि सीमेंट कंपनियों ने भी प्रति बैग दाम बढ़ा दिये हैं. निर्माण गतिविधियों को देखते हुए सीमेंट कंपनियों ने ये फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक प्रति 50 किग्रा की बोरी पर 10 से लेकर 50 रुपए […]

The post आसान नहीं रहा अब घर बनाने का सपना, बढ़ गए सीमेंट के दाम appeared first on Himachal News.

]]>
अगर आप घर बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि लोहा ही नहीं, बल्कि सीमेंट कंपनियों ने भी प्रति बैग दाम बढ़ा दिये हैं. निर्माण गतिविधियों को देखते हुए सीमेंट कंपनियों ने ये फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक प्रति 50 किग्रा की बोरी पर 10 से लेकर 50 रुपए तक बढ़ाए गए हैं. अमुमन देखा गया है कि अगस्त सितंबर में सीमेंट के दाम घटते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब दाम घटने के स्थान पर बढ़ाए गए हैं. इसलिए यदि आप घर या दुकान, मकान, कमर्शियल प्रॉपर्टी आदि कुछ भी बनाना चाहते हैं तो पहले के मुताबिक ज्यादा खर्च करना होगा.

मानसून का प्रभाव
दरअसल, मानसून कमजोर होते ही निर्माण गतिविधियों ने तेजी पकड़ ली है. जिसके बाद निर्माण सामग्री की डिमांड बढ़ने लगी. जिसके बाद पहले लोहा और उसके बाद सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ा दिये हैं. हालांकि अगर सीमेंट कंपनियों के मुनाफे पर असर देखा जाता है तो ये देखना पड़ेगा कि ऊंची कीमतें कितने समय तक बनी रहती हैं. क्योंकि मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि सीमेंट के दाम सिर्फ नवंबर तक ही बढ़ेंगे. उसके बाद वापस सीमेंट अपने मूल रेट पर लौट आएगा. क्योंकि सर्दियों में निर्माण कम संख्या में होता है… इसलिए सीमेंट की डिमांड कम होते ही रेट भी घटा दिये जाएंगे.

सीमेंट के बढ़ हुए रेट

आपको बता दें कि सीमेंट के दामों में विगत दिवस ही इजाफा हुआ है. कंपनियों के मुताबिक 50 किग्रा के बैग पर 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक का इजाफा किया गया है. अलग-अलग कंपनी ने दाम निर्धारित किए हैं. 5 सितंबर से बढ़ी हुई कीमतें लागू कर दी गई हैं. आपको बता दें कि जुलाई से एक दम पहले सीमेंट के दामों में कटौती की गई थी. क्योंकि कंपनीज को अंदेशा था कि मानसून के चलते सीमेंट की डिमांड कम हो जाएगी. लेकिन जब तक बारिश पड़ी सिर्फ तब तक ही निर्माण कार्य बंद रहे. मानसून जाते ही निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं. जिसके चलते सीमेंट की डिमांड बढ़ गई है..

The post आसान नहीं रहा अब घर बनाने का सपना, बढ़ गए सीमेंट के दाम appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/in-new-delhi-cement-prices-have-increased/feed/ 0
हिमाचल में घर बनाने वालों को बड़ा झटका: 15 रुपये महंगा होगा सीमेंट! https://www.myhimachalnews.com/latest-news-cement-price-increase-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/latest-news-cement-price-increase-in-himachal/#respond Tue, 05 Sep 2023 18:38:39 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5862 आपदा की इस घड़ी में सीमेंट उद्योग हिमाचल की मुश्किलें बढ़ा देगा. हिमाचल की सीमेंट कंपनियां ऊंची कीमतों की तैयारी कर रही हैं। राज्य में सीमेंट (Cement prices in Himachal) की कीमतें 15 रुपये प्रति बैग तक बढ़ सकती हैं. कुछ कंपनियों ने अपने व्यापारियों को सीमेंट के दाम 15 रुपये तक बढ़ाने की पेशकश […]

The post हिमाचल में घर बनाने वालों को बड़ा झटका: 15 रुपये महंगा होगा सीमेंट! appeared first on Himachal News.

]]>
आपदा की इस घड़ी में सीमेंट उद्योग हिमाचल की मुश्किलें बढ़ा देगा. हिमाचल की सीमेंट कंपनियां ऊंची कीमतों की तैयारी कर रही हैं। राज्य में सीमेंट (Cement prices in Himachal) की कीमतें 15 रुपये प्रति बैग तक बढ़ सकती हैं. कुछ कंपनियों ने अपने व्यापारियों को सीमेंट के दाम 15 रुपये तक बढ़ाने की पेशकश (increase the price of cement) की.

प्राकृतिक आपदा से हिमाचल को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल 10,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. भारी बारिश से 10,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए और 2,500 घर जमींदोज हो गए। हिमाचल में पुनर्वास कार्य के दौरान सीमेंट की मांग बढ़ेगी। इससे पहले भी सीमेंट कंपनियों ने कीमत बढ़ाने की योजना बनाई है.

इससे पूर्व 5 जुलाई व 3 दिसम्बर को भी इसी तरह का मैसेज भेजा गया था। जुलाई में जहां सीमैंट 5 रुपए महंगा हुआ था वहीं 12 दिसम्बर को सीमैंट के दाम 5 रुपए बढ़ गए थे। आपको बता दे की दिसम्बर माह के बाद प्रदेश में सीमैंट (Prices of cement in Himachal) के दाम जुलाई महीने तक नहीं बढ़े थे क्योंकि दिसम्बर माह में मालभाड़े के विवाद के चलते अडानी ग्रुप ने अम्बुजा व एसीसी सीमैंट उद्योग में तालाबंदी कर दी थी।

आम आदमी को एक और झटका

अब सीमैंट कंपनियों ने पहले से ही महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका देने की तैयारी कर ली है।

हालांकि सीमैंट के दामों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। अब देखना है कि सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है। सोलन में वर्तमान में सीमैंट के बैग की कीमत 430 रुपए है।

हिमाचल में सीमैंट का बैग 430 रुपए से 525 रुपए प्रति बैग

यदि पूरे हिमाचल की बात करें तो सीमैंट का बैग 430 रुपए से 525 रुपए प्रति बैग बिक रहा है। पिछले करीब साढ़े 5 वर्षों में सीमैंट के दामों में 150 से 200 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हुई है। बता दें कि पड़ोसी राज्यों में सीमैंट सस्ता है और जहां पर उत्पादन हो रहा है, उस राज्य में सीमैंट महंगा हो गया है।

The post हिमाचल में घर बनाने वालों को बड़ा झटका: 15 रुपये महंगा होगा सीमेंट! appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/latest-news-cement-price-increase-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल में घर बनाना हुआ सस्ता : सीमेंट सरिया सब कुछ सस्ता https://www.myhimachalnews.com/everything-is-cheaper-than-cement-sariya/ https://www.myhimachalnews.com/everything-is-cheaper-than-cement-sariya/#comments Thu, 06 Jul 2023 03:58:38 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5201 हिमाचल प्रदेश में जो घर बना रहे हैं और जो घर बनाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए बहुत राहत भरी खबर है जिसमें एसीसी सीमेंट कंपनी (ACC Cement Company Himachal) ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सीमेंट के दाम 10 से 20 रुपये प्रति बैग कम कर दिए हैं। बाजार में मौजूद […]

The post हिमाचल में घर बनाना हुआ सस्ता : सीमेंट सरिया सब कुछ सस्ता appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में जो घर बना रहे हैं और जो घर बनाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए बहुत राहत भरी खबर है जिसमें एसीसी सीमेंट कंपनी (ACC Cement Company Himachal) ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सीमेंट के दाम 10 से 20 रुपये प्रति बैग कम कर दिए हैं। बाजार में मौजूद अन्य सीमेंट कंपनियों से प्रतिस्पर्धा सीमेंट (low price of cement) के दाम कम होने का कारण बताया जा रहा है। इसके अलावा सरिया भी प्रति क्विंटल 200 रुपये सस्ता हुआ है।

सीमेंट और सरिया सस्ता होने से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं बरसात शुरू होते ही ईंटों के दाम बढ़ने से भवन निर्माण करने वाले लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। दो हजार ईंटों पर दो हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जो छह हजार ईंटों का ट्रक पहले 52 हजार रुपये में मिलता था, वह अब 55 हजार रुपये में मिलने लगा है।

यह भी पढ़े : शिमला की ठंडी वादियों से सोनू सूद ने दिया ये प्यारा संदेश

हिमाचल में ईंटो के दाम बढ़ गए

जानकारी आपको दे दे की बरसात के मौसम में नई ईंटें नहीं बनती हैं जबकि पुरानी बनी ईंटों का नुकसान बारिश में ज्यादा होता है। इस कारण दाम बढ़े हैं। डीलरों के मानें तो एसीसी सीमेंट कंपनी की ओर से कुछ क्लस्टरों पर दाम कम किए गए हैं।

बिलासपुर जिले के दधोल के डीलर पवन बरूर ने कहा कि पिछले हफ्ते एसीसी सीमेंट (ACC cement) सस्ता हुआ है। पहले एक बैग का दाम 440 से 450 रुपये था जो अब 420 से 430 रुपये तक हो गया है। वहीं एसीसी गोल्ड (price of ACC Gold) का दाम एक हफ्ता पहले 490 रुपये था, वह अब 470 से 480 रुपये हो गया है। अल्ट्राटेक सीमेंट का दाम प्रति बैग 430 रुपये है।

यह भी पढ़े : HRTC की AC बसों का नया किराया तय : रूटों की लिस्ट जारी

आपको बता दे की एक हफ्ता पहले सरिये के दाम (price of steel (sariya) bars) 6,400 रुपये प्रति क्विंटल थे, वह अब 6,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। घुमारवीं के कलरी में सीमेंट सरिये का कारोबार करने वाले मनोज ने बताया कि बरसात के चलते अभी सीमेंट की मांग कम है, लेकिन दाम अगर कम रहे तो मौसम खुलने के बाद व्यापार में तेजी आने आएगी।

The post हिमाचल में घर बनाना हुआ सस्ता : सीमेंट सरिया सब कुछ सस्ता appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/everything-is-cheaper-than-cement-sariya/feed/ 2
घर बनाने वालों को झटका, हिमाचल में इतने रुपए महंगा होगा सीमैंट https://www.myhimachalnews.com/cement-will-cost-so-much-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/cement-will-cost-so-much-in-himachal/#respond Wed, 05 Jul 2023 02:13:32 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5196 हिमाचल प्रदेश में सीमैंट कंपनियों ने दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है। हिमाचल में सीमैंट के दाम 10 रुपए प्रति बैग (price of cement increased in Himachal) तक बढ़ाए जा सकते हैं। कंपनियों ने अपने डीलरों को सीमैंट के 10 रुपए तक दाम बढ़ाने का मैसेज (dealers to increase the price of cement) भेज […]

The post घर बनाने वालों को झटका, हिमाचल में इतने रुपए महंगा होगा सीमैंट appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में सीमैंट कंपनियों ने दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है। हिमाचल में सीमैंट के दाम 10 रुपए प्रति बैग (price of cement increased in Himachal) तक बढ़ाए जा सकते हैं। कंपनियों ने अपने डीलरों को सीमैंट के 10 रुपए तक दाम बढ़ाने का मैसेज (dealers to increase the price of cement) भेज दिया है। इससे पूर्व 3 दिसम्बर को भी इसी तरह का मैसेज भेजा गया था और 12 दिसम्बर को सीमैंट के दाम 5 रुपए बढ़ गए थे।

हालांकि दिसम्बर माह के बाद प्रदेश में सीमैंट के दाम (prices of cement increased Himachal) नहीं बढ़े हैं क्योंकि दिसम्बर माह में मालभाड़े के विवाद के चलते अडानी ग्रुप ने अम्बुजा सीमैंट व एसीसी सीमैंट (Ambuja Cement and ACC Cement) उद्योग में तालाबंदी कर दी थी।

अब सीमैंट कंपनियों ने पहले से ही महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका देने की तैयारी कर ली है। हालांकि सीमैंट के दामों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। अब देखना है कि प्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है।

यह भी पढ़े :  श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले 23 वर्षीय राहुल की मौत

वर्तमान में सीमैंट के बैग की कीमत 440 रुपए है सोलन में

Himachal में पिछले वर्ष सीमैंट के दाम लगातार बढ़ते रहे हैं। 12 दिसम्बर को सीमैंट के 5 रुपए प्रति बैग दाम बढ़े थे। इससे पूर्व प्रदेश में 21 नवम्बर को सीमैंट (price of cement was increased) के दाम 5 रुपए प्रति बैग बढ़े थे। अब 20 दिन बाद ही फिर से दाम बढ़ गए थे। सोलन में वर्तमान में सीमैंट के बैग की कीमत 440 रुपए (current cost of a bag of cement in Solan is Rs.440) है। यदि पूरे हिमाचल की बात करें तो 440 रुपए से 525 रुपए प्रति बैग बिक रहा है।

150 से 200 रुपए प्रति बैग बढ़े दाम 5 वर्षों में

पिछले करीब साढ़े 5 वर्षों में सीमैंट के दामों में 150 से 200 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हुई है। स्थिति यह हो गई है कि पड़ोसी राज्यों में सीमैंट सस्ता है और जहां पर उत्पादन हो रहा है, उस राज्य में सीमैंट महंगा हो गया है।

कंपनी अधिकारियों से बातचीत करेंगे : हर्षवर्धन चौहान

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सीमैंट उद्योगों की सीमैंट के दामों में बढ़ौतरी करने की योजना की जानकारी नहीं है। वह कंपनी के अधिकारियों से इसको लेकर बातचीत करेंगे।

The post घर बनाने वालों को झटका, हिमाचल में इतने रुपए महंगा होगा सीमैंट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/cement-will-cost-so-much-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल : Ultratech cement प्रति बैग 20 रुपये तक महंगा मिलेगा https://www.myhimachalnews.com/ultratech-cement-costlier-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/ultratech-cement-costlier-in-himachal/#comments Tue, 20 Dec 2022 05:53:13 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3549 अदाणी समूह के सीमेंट प्लांटों पर ताला लगने के बाद UltraTech company मंगलवार से Food Supply Corporation के गोदामों में सीमेंट की सप्लाई पहुंचाना शुरू कर देगी। सरकार को यह UltraTech cement Rs 20 per bag रुपये तक costlier मिलेगा। अदाणी समूह Shimla Public Works Department के लिए Ambuja Cement का बैग Rs 359.50 में […]

The post हिमाचल : Ultratech cement प्रति बैग 20 रुपये तक महंगा मिलेगा appeared first on Himachal News.

]]>
अदाणी समूह के सीमेंट प्लांटों पर ताला लगने के बाद UltraTech company मंगलवार से Food Supply Corporation के गोदामों में सीमेंट की सप्लाई पहुंचाना शुरू कर देगी। सरकार को यह UltraTech cement Rs 20 per bag रुपये तक costlier मिलेगा। अदाणी समूह Shimla Public Works Department के लिए Ambuja Cement का बैग Rs 359.50 में दे रहा था। यह अब 379.50 रुपये में मिलेगा। मनरेगा के विकास कार्यों के लिए Ambuja Cement bag Rs.352 में मिल रहा था, जो अब 372 रुपये में मिलेगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

इसकी वजह यह है कि Adani Group Solan के darlaghat से यह सप्लाई भेज रहा था। darlaghat से शिमला की दूरी करीब 43 किलोमीटर है। UltraTech Company का प्लांट Bilaspur-Solan की सीमा बाघा पर है।

यह Darlaghat से 35 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में अब 78 किलोमीटर का ट्रक भाड़ा लगेगा। इसीलिए, सीमेंट के दाम बढ़ जाएंगे। प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी गोदामों तक ट्रक भाड़े के हिसाब से दाम तय होंगे।

खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक केसी चमन ने कहा कि बाघा सीमेंट प्लांट की दूरी ज्यादा होने से सरकारी सीमेंट के दाम बढ़े हैं। उल्लेखनीय है कि खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों और मनरेगा के कार्यों के लिए मंगलवार से सीमेंट मिलना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़े : जयराम का हमला : सुक्खू कैबिनेट का गठन चुनाव से ठीक पहले 5 साल बाद होगा

वहीं, अदाणी समूह के अधिकारियों और ट्रक ऑपरेटरों के बीच भाड़े को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अदाणी समूह पहाड़ी क्षेत्रों में 10.58 रुपये के बजाय छह रुपये जबकि मैदानी इलाकों में छह रुपये के बजाय तीन रुपये प्रति टन प्रति किलोमीटर भाड़ा देने पर अड़ा है। ट्रक ऑपरेटर भी झुकने को तैयार नहीं हैं।
उद्योग निदेशक की अध्यक्षता में बनी कमेटी की जांच का नतीजा भी शून्य.

हिमाचल में पड़ोसी राज्यों से महंगा सीमेंट बिकने के बाद उपजा विवाद सुलझाने के लिए उद्योग निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी की जांच के बाद भी नतीजा शून्य ही रहा। प्रदेश में नई सरकार के सत्ता में आते ही सीमेंट कंपनियों पर नकेल कसी गई तो कंपनियों ने सारा ठीकरा ट्रक ऑपरेटरों के पर फोड़ दिया।

Ambuja, ACC, CCI and UltraTech Cement Price

कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटरों के बीच सीमेंट ढुलाई के रेट पर तनातनी बनी हुई है। प्रदेश में चार बड़ी सीमेंट कंपनियां Ambuja, ACC, CCI and UltraTech हर साल 12.05 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन कर रही हैं। बावजूद इसके पड़ोेसी राज्यों की अपेक्षा Himachal में cement costlier बिकता है। इस पर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

पूर्व सरकार ने भी कमेटी गठित की थी। इसमें खनन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बिजली विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया था। कमेटी ने सीमेंट प्लाटों का दौरा करने के बाद पाया था कि सीमेंट के हिमाचल में महंगा होने के क्या कारण हैं। फरवरी 2022 में कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी।

यह भी पढ़े : डिप्टी CM एक्शन में : बाहरी राज्यों की गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की होगी जांच

इसमें यह बात सामने आई कि कंपनियां अपने स्तर पर सीमेंट के दाम तय करती हैं। सीमेंट पर सरकार का नियंत्रण न होने से कंपनियां बेलगाम रही हैं। रेट सीमेंट की मांग और आपूर्ति के हिसाब से तय किए जाते हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने सीमेंट को 15 फरवरी, 2002 से जरूरी वस्तु की सूची से बाहर किया है।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि कंपनियां कच्चा माल महंगा और परिवहन भाड़ा ज्यादा होने के कारण सीमेंट महंगा होने की दलील देती रही हैं। सीमेंट का पहाड़ों में ट्रक भाड़ा 10.58 रुपये प्रति किमी प्रति टन और मैदानों में 5.29 रुपये प्रति किमी प्रति टन तय है।

Himachal Pradesh में rail से सीमेंट ढुलाई की व्यवस्था नहीं है। 31 मार्च, 2022 से 31 मार्च, 2022 तक cement के factory rate price Himachal Civil Supplies ने 237.75 प्रति 50 किलो बैक तय किया है। कमेटी ने भी रिपोर्ट सरकार को सौंपकर इतिश्री कर ली थी।

The post हिमाचल : Ultratech cement प्रति बैग 20 रुपये तक महंगा मिलेगा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/ultratech-cement-costlier-in-himachal/feed/ 4