The post अति दुखद : बाइक हादसे में 21 साल के पंकज की दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.
]]>प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब आठ बजे पंडोह से मंडी जा रहा एक मोटर साइकिल सवार मंडी से कुल्लू जा रही वाहन से टकरा गया और एक अन्य पैदल यात्री भी दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद उनकी मौत हो गई। ड्राइवर कुल्लू की ओर भाग गया।
हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। बाइक सवार की पहचान पंकज(21)पुत्र श्याम लाल निवासी छोल खंडैल नांडी के रूप में हुई है, जबकि घायल नेपाल निवासी विष्णु बताया जा रहा है। पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आस-पास के थानों को सूचना दे दी गई थी लेकिन फरार वाहन सवार का कोई पता नहीं चल सका था। साथ ही पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल कर रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके। वहीं, घायल शख्स का जोनल हास्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि की है।
The post अति दुखद : बाइक हादसे में 21 साल के पंकज की दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.
]]>The post घूमने निकला था व्यक्ति : नदी किनारे मिला शव appeared first on Himachal News.
]]>बुजुर्ग घर से यह कहकर निकला कि वो बाजार घूमने के लिए जा रहा है। लेकिन जब देर रात को घर नहीं पहुंचा तो पोती और उसका परिवार परेशान हो गया।
यह भी पढ़े : Accident in Himachal : सड़क से नीचे लुढ़की ड्रिलिंग मशीन, एक की दर्दनाक मौत
आपको बता दे की सुबह परिवार ने पंडोह पुलिस चौकी में इस संदर्भ में शिकायत भी दर्ज करवा दी थी। दोपहर बाद पुलिस चौकी स्योग पंचायत के पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल वैद्य ने सूचना दी कि नदी के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता को भी शिनाख्त के लिए मौके पर बुलाया।
यह भी पढ़े : हिमाचल से Breaking News : HRTC बस पर गिरा पेड़
Pandoh Chowki in-charge Rajendra Kumar ने बताया कि परिजनों ने किसी पर भी कोई संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
The post घूमने निकला था व्यक्ति : नदी किनारे मिला शव appeared first on Himachal News.
]]>The post दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से कार पर गिरे पत्थर, एक की मौत…2 घायल appeared first on Himachal News.
]]>हादसे में घायल की पहचान धर्मेद्र पुत्र रामकृष्ण निवासी जिहन डाकघर गोहरा तहसील सरकाघाट और राकेश कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी छात्र, डाकघर भद्रडवाड़ सरकाघाट के रूप में हुई है जबकि मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र राजकुमार निवासी छात्र डाकघर भद्रडवाड़ तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
The injured in the accident has been identified as Dharmendra son Ramkrishna resident Jihan, Post Office Gohra Tehsil Sarkaghat and Rakesh Kumar son Rakesh Kumar resident student, Post Office Bhadradwad Sarkaghat while the deceased has been identified as Ravi Kumar son Rajkumar resident student, Post Office Bhadradwad Tehsil Sarkaghat. . Confirming the matter, SP Mandi Shalini Agnihotri said that the injured have been taken to the hospital for treatment.
The post दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से कार पर गिरे पत्थर, एक की मौत…2 घायल appeared first on Himachal News.
]]>