The post अति दुखद : बाइक हादसे में 21 साल के पंकज की दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.
]]>प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब आठ बजे पंडोह से मंडी जा रहा एक मोटर साइकिल सवार मंडी से कुल्लू जा रही वाहन से टकरा गया और एक अन्य पैदल यात्री भी दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद उनकी मौत हो गई। ड्राइवर कुल्लू की ओर भाग गया।
हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। बाइक सवार की पहचान पंकज(21)पुत्र श्याम लाल निवासी छोल खंडैल नांडी के रूप में हुई है, जबकि घायल नेपाल निवासी विष्णु बताया जा रहा है। पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आस-पास के थानों को सूचना दे दी गई थी लेकिन फरार वाहन सवार का कोई पता नहीं चल सका था। साथ ही पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल कर रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके। वहीं, घायल शख्स का जोनल हास्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि की है।
The post अति दुखद : बाइक हादसे में 21 साल के पंकज की दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.
]]>The post कुल्लू हादसा : एक ही गांव के चार लोगों की मौत appeared first on Himachal News.
]]>हिमाचल के कुल्लू जिले के शैंशर बस हादसा (Shanshar bus accident in Kullu Himachal Pradesh) कई परिवारों को ताउम्र के लिए जख्म दे गया। हादसे के बाद परिवार के सदस्यों को आंखों के सामने तड़पता देख हर किसी का दिल पसीज गया। धारठा गांव के जीतराम की सैंज स्कूल आ रही बेटी अनीता भी हादसे में दम तोड़ चुकी थी। विज्ञान संकाय की होनहार छात्रा रविवार की छुट्टी मनाने घर आई थी।
तुंग गांव के प्रेम चंद पर भी हादसा कहर बनकर टूटा। हादसे में उनकी पत्नी पार्वती और बेटी तनु की मौत हो गई। देहुरीधार पंचायत के तुंग गांव में सन्नाटा पसरा रहा। इस गांव के चार लोग अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। गांव के 70 वर्षीय फतेह चंद और 21 वर्ष के सुशील कुमार भी हादसे का शिकार हो गए। शैंशर में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषन कर रहे पंच बहादुर का 16 साल का बेटा आकाश अपनी मां राखी के साथ रोपा जा रहा था।
घर से कुछ ही दूरी पर दोनों उससे हमेशा के लिए बिछड़ गए। बजाहरा गांव के अजवीर सिंह के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हादसे में दम तोड़ने वाली उसकी 28 साल की पत्नी झाबलू देवी थीं। झाबलू को बस के नीचे से साढ़े तीन घंटे के बाद निकाला गया।
The post कुल्लू हादसा : एक ही गांव के चार लोगों की मौत appeared first on Himachal News.
]]>