The post Jobs in himachal : निजी कंपनी में भरे जाएंगे विभिन्न पद : पूरी जानकारी एक क्लिक पे appeared first on Himachal News.
]]>जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में क्वालिटी कंट्रोल के दो पद, लेथ मशीन के पांच पद एवं फिटर, हेल्पर के दो पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्वालिटी कंट्रोल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल में डिप्लोमा और दो साल का अनुभव तथा मासिक वेतन 13 से 15 हजार रुपये निर्धारित किया गया है।
लेथ मशीन के पदों के लिए 10वीं/आईटीआई एवं संबंधित श्रेणी में डिप्लोमा एवं 12,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। हेल्पर फिटर पद के लिए फिटर में आईटीआई (ITI) तथा मासिक वेतन 11,250 रुपये निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
The post Jobs in himachal : निजी कंपनी में भरे जाएंगे विभिन्न पद : पूरी जानकारी एक क्लिक पे appeared first on Himachal News.
]]>The post प्रेम जाल में फंसा कर युवक ने महिला को मौत के घाट उतारा appeared first on Himachal News.
]]>जब एक-दो दिन तक वापस घर न पहुंची तो उसके पति ने गुमशुदगी की शिकायत थाना अंब में दर्ज करवा दी। अंब पुलिस ने उसके बाद पंजाब पुलिस के साथ संपर्क कर महिला को ढूंढने के लिए जाल बिछा रखा था, लेकिन प्रवासी लडक़ों जमशेद अंसारी (19) व मोहम्मद अली (25) निवासी बिहार ने उन्हें करीब एक सप्ताह तक इधर-उधर रखने के बाद उसका मर्डर कर लाश को एकांत जगह फेंक दिया।
उक्त घटना के वाद दोनों प्रवासी भागने के फिराक में थे, लेकिन पंजाब पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एसएचओ गौरव भारद्वाज (SHO Gaurav Bhardwaj) ने बताया कि प्रवासी मृत महिला का थाना में कोई पंजीकरण नहीं है। यह जहां भी मजदूरी मिल जाएं, वहीं पर काम करते थे। मृत महिला दो बच्चों की माता थी।
The post प्रेम जाल में फंसा कर युवक ने महिला को मौत के घाट उतारा appeared first on Himachal News.
]]>The post टिप्पर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत appeared first on Himachal News.
]]>अम्ब-हमीरपुर हाईवे पर नैहरियां में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। यह सड़क हादसा मंगलवार दोपहर बाद उस वक्त हुआ जब अम्ब की तरफ आ रही एक कार को सामने से आ रहे एक टिप्पर ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
इस मौके पर लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और उन्हें सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जहां डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे घायल को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सायं तक कार में सवार लोगों की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में न तो मृतक की और न ही घायल हुए व्यक्ति की पहचान हो पाई है। पुलिस के हाथ एक मोबाइल फोन लगा है लेकिन उसमें लॉक लगा हुआ है।
The post टिप्पर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत appeared first on Himachal News.
]]>