The post जनता को बड़ा झटका : हिमाचल में सीमैंट एक बार फिर 10 रुपए महंगा appeared first on Himachal News.
]]>हालांकि उस दिन ही सीमैंट कंपनियों ने अपने डीलरों को मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया था कि सीमैंट के दाम 15 रुपए और बढ़ेंगे। हालांकि उस मैसेज में 25 अगस्त बताया गया था तथा सभी डीलर्स को स्टॉक बनाकर रखने का मैसेज किया है लेेकिन 8 सितम्बर की रात को सीमैंट एक बार फिर से महंगा हो गया। 23 सितम्बर को अब 10 रुपए दाम बढ़ाने का मैसेज डीलरों को मिल गया है। बताया जा रहा है कि एक-दो दिनों में सीमैंट फिर महंगा हो जाएगा। हालांकि अप्रैल में कंपनियों ने सोलन सहित बॉर्डर एरिया में सीमैंट के रेट को कम किया था लेकिन इस बार बढ़ाए गए दामों से उस राहत को भी छीन लिया गया है।
सीमैंट के रेट बढ़ने की पिछले कई दिनों से संभावना थी। कंपनियां अपने डीलरों को रेट बढ़ाने से पूर्व ही मैसेज भेज देती हैं। जनवरी महीने में कंपनियों ने अपने डीलरों को सीमैंट के 5 रुपए तक दाम बढ़ाने का मैसेज किया था। उसके कुछ दिन बाद दाम बढ़ गए थे। अप्रैल महीने में सीमैंट सस्ता भी हुआ था। 10 रुपए प्रति बैग सीमैंट के रेट कम हुए थे। 15 रुपए दाम बढ़ने के बाद सोलन में सीमैंट के रेट बढ़कर 440 रुपए प्रति बैग हो गए थे। अब 10 रुपए बढ़ने के साथ ये दाम 450 रुपए हो जाएंगे। वर्तमान में पूरे प्रदेश की बात करें तो सीमैंट का बैग 440 रुपए से 545 रुपए तक बिक रहा है। पिछले करीब साढ़े 5 वर्षों में सीमैंट के दामों में 150 से 220 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हुई है। यह बात अलग है कि पड़ोसी राज्यों में सीमैंट सस्ता है और जहां पर उत्पादन हो रहा है, उस राज्य में सीमैंट महंगा हो गया है।
इससे पूर्व भी सीमैंट कंपनियों ने 5 सितम्बर, 2023 को अपने डीलरों को 15 रुपए प्रति बैग दाम बढ़ाने का मैसेज भेजा था। इसके करीब 10 दिन बाद ही सीमैंट 10 रुपए प्रति बैग महंगा हो गया था। अक्तूबर, 2023 में भी सीमैंट के 5 रुपए प्रति बैग दाम बढ़े थे। इससे पूर्व वर्ष 2022 में 5 जुलाई और 3 दिसम्बर को भी इसी तरह का मैसेज भेजा गया था। जुलाई, 2022 में जहां सीमैंट 5 रुपए महंगा हुआ था वहीं 12 दिसम्बर, 2022 में सीमैंट के दाम 5 रुपए बढ़ गए थे।
The post जनता को बड़ा झटका : हिमाचल में सीमैंट एक बार फिर 10 रुपए महंगा appeared first on Himachal News.
]]>The post घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी : ACC, UltraTech सीमेंट के दाम हुए कम appeared first on Himachal News.
]]>एसीसी गोल्ड 480 रुपये में बिकती थी और अब इसकी कीमत 465 रुपये हो गई है। अल्ट्राटेक सीमेंट के विक्रेता सतपाल ने कहा कि अल्ट्राटेक (Price of UltraTech) की कीमत 440 रुपये थी और अब 420 रुपये से 425 रुपये हो गई है। सीमेंट की कीमतों में गिरावट से गृह निर्माण और अन्य कार्यों से जुड़े लोगों को राहत मिली है।
अंबुजा सीमेंट की कीमत (price of Ambuja Cement) को लेकर अभी भी संशय हैं. इस क्षेत्र के अधिकांश डीलरों का कहना है कि सीमेंट की कीमत पहले जैसी ही बनी हुई है। वे अंबुजा सीमेंट को पुरानी कीमतों पर ही बेचते हैं। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन (BBN) में सीमेंट की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं।
सोलन में भी सीमेंट पुराने दामों पर ही बेचा जा रहा है। हालांकि दाडलाघाट (Dadlaghat) में कुछ डीलर दाम कम करने का दावा कर रहे हैं। गौर रहे की अंबुजा कंपनी ने सीमेंट के दाम तय करने के लिए अलग से विंग बनाया है। यह विंग चंडीगढ़ में बैठता है और वहीं से अंबुजा सीमेंट के दाम तय किए जाते हैं।
The post घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी : ACC, UltraTech सीमेंट के दाम हुए कम appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा, सरिया के दाम इतने रुपये प्रति क्विंटल बढ़े appeared first on Himachal News.
]]>आपको बता दे की डीलरों का कहना है कि सरिए के बाद सीमेंट के दामों (Prices of cement in Himachal) में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी हुई तो लोगों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी।
सरिया के दाम अब 6500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। भवन व अन्य निर्माण करने वाले लोगों का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है। इससे पहले सरिया के दाम 5700 से 6000 हजार रुपये प्रति क्विंटल थे। अब दो दिन के भीतर ही सरिया के दाम 6200 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं।
दधोल में सरिया विक्रेता कृष्ण लाल एंड कंपनी के संचालक पवन बरूर ने बताया कि सरिया के दामों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं ईंट, रेत, बजरी के दाम पहले ही आसमान छू रहे हैं। बढ़िया क्वालिटी की ईंट का दाम 10 रुपये प्रति ईंट तक हो गया है।
The post हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा, सरिया के दाम इतने रुपये प्रति क्विंटल बढ़े appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल में फिर बढ़ गए सीमेंट के दाम, अब इतने रुपए की होगी एक बोरी appeared first on Himachal News.
]]>हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम (Per bag Cement prices increased again in Himachal Pradesh ) फिर बढ़े प्रत्येक बैग की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने में यह दूसरी कीमत वृद्धि है। पिछले साल सितंबर में हर बैग की कीमत 10 रुपये बढ़ी थी और इस बार हर बैग की कीमत 5 रुपये बढ़ गई है. ऐसे में हिमाचल के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लग रहा है. कीमत में बढ़ोतरी सोमवार शाम से लागू हो गई है. सीमेंट के दाम बढ़ने से आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. राज्य में एसीसी, अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट ने कीमतें बढ़ा दी हैं।
एसीसी सीमेंट का दाम (Price of ACC cement in Himachal ) 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये हो गया है। जबकि एसीसी गोल्ड (Price of ACC Gold cement in Himachal ) के दाम 480 से 485 रुपये हो गए हैं। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट (Price of UltraTech cement in Himachal ) के दामों में भी पांच रुपये बढ़ोतरी हुई है। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 440 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। अंबुजा सीमेंट (Price of Ambuja cement in Himachal ) के दाम 440 से 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने से निर्माणधीन मकानों का बजट बिगड़ गया है।
आपको बता दे की एसीसी सीमेंट विक्रेता किशन लाल एंड सन्स के मालिक पवन बरूर व सत्या प्रकाश एंड कंपनी के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि सीमेंट के दामों में पांच रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट के बिक्रेता बरूर ट्रेडिंग कंपनी के संचालक राकेश ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं। अंबुजा सीमेंट विक्रेता नवभारत ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मोहित शर्मा ने बताया कि दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं।
The post हिमाचल में फिर बढ़ गए सीमेंट के दाम, अब इतने रुपए की होगी एक बोरी appeared first on Himachal News.
]]>The post Cement Rate in Himachal : हिमाचल में घर बनाना होगा महंगा, सरकार ने बढ़ाया Cement पर Tax ; जानिए नई कीमत appeared first on Himachal News.
]]>महंगाई की मार झेल रही राज्य की जनता पर सरकार ने करारा झटका दिया है. हिमाचल में सीमेंट 3 रुपये महंगा होने की संभावना है। हिमाचल सरकार ने सीमेंट टैक्स में तीन रुपए की बढ़ोतरी की है। राज्य के टैक्स अथॉरिटी ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है.
पहले सीमेंट की 50 किलो की बोरी पर 7.50 रुपये (Himachal cement per bag price) टैक्स लगता था. अब रेट बढ़कर 11.50 रुपये प्रति 50 किलो हो गया है. प्रदेश में सीमेंट की एक बोरी का वजन 50 किलो है। इसके मुताबिक, सीमेंट के एक बैग पर टैक्स की दर अब 7.50 रुपये की जगह 11.50 रुपये प्रति बैग हो गई है. लोगों को सीमेंट पहले से 3 रुपये महंगा मिलेगा.
पिछले कुछ समय से सीमेंट के दाम बढ़ते जा रहे हैं. सरकार की ओर से यह घोषणा शनिवार देर शाम की गई. हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में कंपनी के सीमेंट की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.
सीमेंट की कीमतों में मनमाने ढंग से बढ़ोतरी का मुद्दा पिछली बीजेपी सरकार के दौरान भी चर्चा में रहा था. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी सीमेंट (Price of cement Himachal) के दाम बढ़े हैं। शिमला में अल्ट्रा टैक और एसीसी सीमेंट 480 रुपये प्रति (Ultra Tack and ACC cement Rs 480 per bag in Shimla) बैग उपलब्ध है। बांगड़ा सीमेंट और अन्य सीमेंट 5-7 रुपये तक सस्ते हैं.
The post Cement Rate in Himachal : हिमाचल में घर बनाना होगा महंगा, सरकार ने बढ़ाया Cement पर Tax ; जानिए नई कीमत appeared first on Himachal News.
]]>The post आसान नहीं रहा अब घर बनाने का सपना, बढ़ गए सीमेंट के दाम appeared first on Himachal News.
]]>मानसून का प्रभाव
दरअसल, मानसून कमजोर होते ही निर्माण गतिविधियों ने तेजी पकड़ ली है. जिसके बाद निर्माण सामग्री की डिमांड बढ़ने लगी. जिसके बाद पहले लोहा और उसके बाद सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ा दिये हैं. हालांकि अगर सीमेंट कंपनियों के मुनाफे पर असर देखा जाता है तो ये देखना पड़ेगा कि ऊंची कीमतें कितने समय तक बनी रहती हैं. क्योंकि मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि सीमेंट के दाम सिर्फ नवंबर तक ही बढ़ेंगे. उसके बाद वापस सीमेंट अपने मूल रेट पर लौट आएगा. क्योंकि सर्दियों में निर्माण कम संख्या में होता है… इसलिए सीमेंट की डिमांड कम होते ही रेट भी घटा दिये जाएंगे.
आपको बता दें कि सीमेंट के दामों में विगत दिवस ही इजाफा हुआ है. कंपनियों के मुताबिक 50 किग्रा के बैग पर 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक का इजाफा किया गया है. अलग-अलग कंपनी ने दाम निर्धारित किए हैं. 5 सितंबर से बढ़ी हुई कीमतें लागू कर दी गई हैं. आपको बता दें कि जुलाई से एक दम पहले सीमेंट के दामों में कटौती की गई थी. क्योंकि कंपनीज को अंदेशा था कि मानसून के चलते सीमेंट की डिमांड कम हो जाएगी. लेकिन जब तक बारिश पड़ी सिर्फ तब तक ही निर्माण कार्य बंद रहे. मानसून जाते ही निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं. जिसके चलते सीमेंट की डिमांड बढ़ गई है..
The post आसान नहीं रहा अब घर बनाने का सपना, बढ़ गए सीमेंट के दाम appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल में घर बनाने वालों को बड़ा झटका: 15 रुपये महंगा होगा सीमेंट! appeared first on Himachal News.
]]>प्राकृतिक आपदा से हिमाचल को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल 10,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. भारी बारिश से 10,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए और 2,500 घर जमींदोज हो गए। हिमाचल में पुनर्वास कार्य के दौरान सीमेंट की मांग बढ़ेगी। इससे पहले भी सीमेंट कंपनियों ने कीमत बढ़ाने की योजना बनाई है.
इससे पूर्व 5 जुलाई व 3 दिसम्बर को भी इसी तरह का मैसेज भेजा गया था। जुलाई में जहां सीमैंट 5 रुपए महंगा हुआ था वहीं 12 दिसम्बर को सीमैंट के दाम 5 रुपए बढ़ गए थे। आपको बता दे की दिसम्बर माह के बाद प्रदेश में सीमैंट (Prices of cement in Himachal) के दाम जुलाई महीने तक नहीं बढ़े थे क्योंकि दिसम्बर माह में मालभाड़े के विवाद के चलते अडानी ग्रुप ने अम्बुजा व एसीसी सीमैंट उद्योग में तालाबंदी कर दी थी।
अब सीमैंट कंपनियों ने पहले से ही महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका देने की तैयारी कर ली है।
हालांकि सीमैंट के दामों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। अब देखना है कि सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है। सोलन में वर्तमान में सीमैंट के बैग की कीमत 430 रुपए है।
यदि पूरे हिमाचल की बात करें तो सीमैंट का बैग 430 रुपए से 525 रुपए प्रति बैग बिक रहा है। पिछले करीब साढ़े 5 वर्षों में सीमैंट के दामों में 150 से 200 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हुई है। बता दें कि पड़ोसी राज्यों में सीमैंट सस्ता है और जहां पर उत्पादन हो रहा है, उस राज्य में सीमैंट महंगा हो गया है।
The post हिमाचल में घर बनाने वालों को बड़ा झटका: 15 रुपये महंगा होगा सीमेंट! appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल में घर बनाना हुआ सस्ता : सीमेंट सरिया सब कुछ सस्ता appeared first on Himachal News.
]]>सीमेंट और सरिया सस्ता होने से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं बरसात शुरू होते ही ईंटों के दाम बढ़ने से भवन निर्माण करने वाले लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। दो हजार ईंटों पर दो हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जो छह हजार ईंटों का ट्रक पहले 52 हजार रुपये में मिलता था, वह अब 55 हजार रुपये में मिलने लगा है।
यह भी पढ़े : शिमला की ठंडी वादियों से सोनू सूद ने दिया ये प्यारा संदेश
जानकारी आपको दे दे की बरसात के मौसम में नई ईंटें नहीं बनती हैं जबकि पुरानी बनी ईंटों का नुकसान बारिश में ज्यादा होता है। इस कारण दाम बढ़े हैं। डीलरों के मानें तो एसीसी सीमेंट कंपनी की ओर से कुछ क्लस्टरों पर दाम कम किए गए हैं।
बिलासपुर जिले के दधोल के डीलर पवन बरूर ने कहा कि पिछले हफ्ते एसीसी सीमेंट (ACC cement) सस्ता हुआ है। पहले एक बैग का दाम 440 से 450 रुपये था जो अब 420 से 430 रुपये तक हो गया है। वहीं एसीसी गोल्ड (price of ACC Gold) का दाम एक हफ्ता पहले 490 रुपये था, वह अब 470 से 480 रुपये हो गया है। अल्ट्राटेक सीमेंट का दाम प्रति बैग 430 रुपये है।
यह भी पढ़े : HRTC की AC बसों का नया किराया तय : रूटों की लिस्ट जारी
आपको बता दे की एक हफ्ता पहले सरिये के दाम (price of steel (sariya) bars) 6,400 रुपये प्रति क्विंटल थे, वह अब 6,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। घुमारवीं के कलरी में सीमेंट सरिये का कारोबार करने वाले मनोज ने बताया कि बरसात के चलते अभी सीमेंट की मांग कम है, लेकिन दाम अगर कम रहे तो मौसम खुलने के बाद व्यापार में तेजी आने आएगी।
The post हिमाचल में घर बनाना हुआ सस्ता : सीमेंट सरिया सब कुछ सस्ता appeared first on Himachal News.
]]>The post घर बनाने वालों को झटका, हिमाचल में इतने रुपए महंगा होगा सीमैंट appeared first on Himachal News.
]]>हालांकि दिसम्बर माह के बाद प्रदेश में सीमैंट के दाम (prices of cement increased Himachal) नहीं बढ़े हैं क्योंकि दिसम्बर माह में मालभाड़े के विवाद के चलते अडानी ग्रुप ने अम्बुजा सीमैंट व एसीसी सीमैंट (Ambuja Cement and ACC Cement) उद्योग में तालाबंदी कर दी थी।
अब सीमैंट कंपनियों ने पहले से ही महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका देने की तैयारी कर ली है। हालांकि सीमैंट के दामों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। अब देखना है कि प्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है।
यह भी पढ़े : श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले 23 वर्षीय राहुल की मौत
Himachal में पिछले वर्ष सीमैंट के दाम लगातार बढ़ते रहे हैं। 12 दिसम्बर को सीमैंट के 5 रुपए प्रति बैग दाम बढ़े थे। इससे पूर्व प्रदेश में 21 नवम्बर को सीमैंट (price of cement was increased) के दाम 5 रुपए प्रति बैग बढ़े थे। अब 20 दिन बाद ही फिर से दाम बढ़ गए थे। सोलन में वर्तमान में सीमैंट के बैग की कीमत 440 रुपए (current cost of a bag of cement in Solan is Rs.440) है। यदि पूरे हिमाचल की बात करें तो 440 रुपए से 525 रुपए प्रति बैग बिक रहा है।
पिछले करीब साढ़े 5 वर्षों में सीमैंट के दामों में 150 से 200 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हुई है। स्थिति यह हो गई है कि पड़ोसी राज्यों में सीमैंट सस्ता है और जहां पर उत्पादन हो रहा है, उस राज्य में सीमैंट महंगा हो गया है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सीमैंट उद्योगों की सीमैंट के दामों में बढ़ौतरी करने की योजना की जानकारी नहीं है। वह कंपनी के अधिकारियों से इसको लेकर बातचीत करेंगे।
The post घर बनाने वालों को झटका, हिमाचल में इतने रुपए महंगा होगा सीमैंट appeared first on Himachal News.
]]>The post सरिया के बाद अब सीमेंट-ईंट भी हुआ सस्ता, घर बनवाना फटाफट कर दें शुरू appeared first on Himachal News.
]]>कुछ महीने पहले तक आसमान छू रहे सरिया के दाम कम हुए हैं. इनके साथ ही सीमेंट (Cement Bricks) और ईंट जैसी भवन निर्माण सामग्रियों के दाम में भी गिरावट आई है. इन कारणों से यह ड्रीम होम के सपने को पूरा करने (Dream Home Construction in Himachal) का सबसे अच्छा समय बन गया है. ये सारे फैक्टर मिलकर मकान के कंस्ट्रक्शन के लिए शानदार शुभ मुहूर्त बना रहे हैं.
आपको बता दें कि सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हाल ही में बढ़ा दी थी. इसकी वजह से घरेलू बाजार में स्टील के दाम तेजी से गिरे हैं. सरिये के दाम में आई कमी की मुख्य वजह भी यही है.
इसके अलावा देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश के चलते निर्माण गतिविधियों में कमी आई है, जिसका असर डिमांड पर हुआ है. मार्च-अप्रैल के दौरान सरिये का भाव रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. पिछले कुछ दिनों में इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन यह अब भी मार्च-अप्रैल के मुकाबले ठीक-ठाक सस्ता मिल रहा है.
इस्पात मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, TMT सरिया का खुदरा भाव अप्रैल की शुरुआत में 75,000 रुपये प्रति टन के आसपास था, जो 15 जून को गिरकर करीब 65 हजार प्रति टन पर आ गया. खुदरा बाजार के हिसाब से देखें तो अप्रैल में एक समय सरिये का भाव 82,000 रुपये प्रति टन पहुंच गया था, जो अभी कम होकर 50 से 55 हजार रुपये प्रति टन रह गया है.
इसका मतलब हुआ कि अप्रैल के रिकॉर्ड हाई की तुलना में सरिये का भाव अब भी करीब 30 हजार रुपये प्रति टन कम है. सिर्फ लोकल ही नहीं बल्कि ब्रांडेड सरिये का भाव भी पिछले कुछ महीनों में काफी कम हुआ है. मार्च 2022 में ब्रांडेड सरिये का रेट 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था, जो अभी 80-85 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है.
भू-राजनैतिक तनाव समेत अन्य कारणों की वजह कच्चे माल की कीमतों में काफी तेजी देखी गई थी, जिसका सीधा असर घरेलू स्तर पर सीमेंट की कीमतों पर दिखा.
अप्रैल में एक समय सीमेंट की 50 किलो की बोरी 450 रुपये तक पहुंच गई थी. अभी इसकी कीमत 400 रुपये प्रति बोरी के आसपास है. अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement cost) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement cost) की कीमत 385 रुपये जबकि एसीसी सीमेंट (ACC Cement cost) 370 रुपये बोरी है.
बिड़ला उत्तम (Birla Uttam cement cost) सीमेंट की एक बोरी पहले 400 रुपये में मिल रही थी, अब इसका भाव कम होकर 380 रुपये हो गया है. इसी तरह बिड़ला सम्राट (Birla Samrat cement cost ) का भाव 440 रुपये से कम होकर 420 रुपये बोरी और एसीसी का भाव 450 रुपये से घटकर 440 रुपये बोरी हो गया है. नॉर्मल सीमेंट अभी 315 रुपये बोरी मिल रहा है. डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर होने से सीमेंट के भाव नरम हुए हैं.
ईंट की कीमतों की बात करें तो अभी दिल्ली में इसके भाव में 1-2 हजार रुपये प्रति हजार यूनिट की गिरावट आई हुई है. दिल्ली-एनसीआर में ईंटों का कारोबार करने वाली कंपनी DBF Bricks के अनुसार, दिल्ली में अभी एक नंबर की 1000 ईंटें 5500 रुपये में मिल रहे हैं. इसी तरह दो नंबर की हजार ईंटों का भाव 4500 रुपये और तीन नंबर की हजार ईंटों का भाव 3500 रुपये है.
नरम अब्बल किस्म की हजार ईटों का भाव 5,200 रुपये हो गया है. वहीं यूपी ब्रिक्स 5,300 रुपये प्रति हजार यूनिट में और हरियाणा ब्रिक्स 5,500 रुपये प्रति हजार यूनिट की दर से उपलब्ध है.
महीने भर पहले इनके भाव कम से कम 6000 रुपये के पार थे. भवन निर्माण सामग्रियां बेचने वाली कंपनी यूपीब्रिक्स के अनुसार, अभी टाइल्स के भाव कम होकर 5,200 रुपये प्रति हजार यूनिट हो गए हैं. इसी तरह यमुना रेत 30 रुपये स्क्वेयर फीट और व्हाइट डस्ट एक नंबर 42 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट में मिल रहा है.
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट अलग-अलग मात्रा में कम हुए हैं. आयरनमार्ट (ayronmart) वेबसाइट सरिये की कीमतों की घट-बढ़ पर नजर रखती है और उसी आधार पर कीमतों को अपडेट करती है.
देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो पिछले डेढ़ महीने के दौरान कानपुर और मुजफ्फरनगर में सरिये का रेट सबसे तेजी से कम हुआ है. इन दोनों शहरों में बीते दो सप्ताह में सरिया के भाव में क्रमश: 3,800 रुपये और 3,600 रुपये प्रति टन की गिरावट आई है. अभी देश में सबसे सस्ता सरिया पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और कोलकाता में मिल रहा है,
जहां इसका ताजा रेट 51,200 रुपये प्रति टन है. वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में इसका रेट सबसे ज्यादा है. कानपुर में सरिया अभी 58,000 रुपये प्रति टन के भाव में मिल रहा है. देखें प्रमुख शहरों में क्या है सरिये का भाव… सभी कीमतें रुपये प्रति टन में हैं. इन कीमतों पर अलग से 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) भी लगेगा.
The post सरिया के बाद अब सीमेंट-ईंट भी हुआ सस्ता, घर बनवाना फटाफट कर दें शुरू appeared first on Himachal News.
]]>