Anganwadi Recruitment in Himachal | HP anganwadi latest news https://www.myhimachalnews.com/tag/anganwadi-recruitment-in-himachal/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 18 Apr 2024 17:21:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Anganwadi Recruitment in Himachal | HP anganwadi latest news https://www.myhimachalnews.com/tag/anganwadi-recruitment-in-himachal/ 32 32 हिमाचल विधानसभा में सीधी भर्ती से भरे जाएंगे पद https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-legislative-assembly-direct-recruitment/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-legislative-assembly-direct-recruitment/#respond Thu, 18 Apr 2024 17:21:11 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7105 नौकरी की तलाश कर रहे लोगो के लिए अछि खबर है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative Assembly direct recruitment) में सीधी भर्ती से पदों को भरा जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। आपको बता दे की इसमें खाली पदों को भरने के लिए अपनाई जाने वाली […]

The post हिमाचल विधानसभा में सीधी भर्ती से भरे जाएंगे पद appeared first on Himachal News.

]]>
नौकरी की तलाश कर रहे लोगो के लिए अछि खबर है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative Assembly direct recruitment) में सीधी भर्ती से पदों को भरा जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

आपको बता दे की इसमें खाली पदों को भरने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया (रुल ऑफ बिजनैस टू फिल अप द पोस्टस) का हवाला दिया गया है। यह भर्ती ग्रुप-ए, ग्रुप-बी, ग्रुप-सी और ग्रुप-डी सभी श्रेणियों में होने है, जिसमें चयन प्रक्रिया के लिए समिति का गठन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे जाएंगे।

The post हिमाचल विधानसभा में सीधी भर्ती से भरे जाएंगे पद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-legislative-assembly-direct-recruitment/feed/ 0
खुशखबरी! हिमाचल के शिक्षा विभाग में होगी बंपर भर्ती, TGT-PGT के इतने पदों पर होगी भर्ती https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-in-the-education-department-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-in-the-education-department-of-himachal/#respond Thu, 08 Feb 2024 17:34:13 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6705 हिमाचल प्रदेश में शिक्षक (Teacher in Himachal Pradesh) बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों (Teachers in government schools Himachal ) की कमी जल्द ही दूर हो जायेगी. शिक्षा विभाग नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी करेगा. जेबीटी ग्रुप […]

The post खुशखबरी! हिमाचल के शिक्षा विभाग में होगी बंपर भर्ती, TGT-PGT के इतने पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में शिक्षक (Teacher in Himachal Pradesh) बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों (Teachers in government schools Himachal ) की कमी जल्द ही दूर हो जायेगी.

शिक्षा विभाग नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी करेगा. जेबीटी ग्रुप की भर्ती (Recruitment of JBT) में देरी हो सकती है। जेबीटी व शास्त्री को बैचवाइज नियुक्ति देने से पहले शिक्षा विभाग कोर्ट जाएगा।

टीजीटी के 850 पदों पर होगी भर्ती

कोर्ट को पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। ऐसा इसलिए चूंकि जेबीटी की भर्ती को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट को भर्ती प्रक्रिया से अवगत करवाने के बाद ही नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि टीजीटी के 850 पद बैच वाइज आधार पर भरे जा रहे हैं। इन्हें इसी महीने नियुक्ति दे दी जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

जेबीटी के 1200 पदों की काउंसलिंग हुई पूरी

जेबीटी के 1200 पदों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। शास्त्री पदों के लिए जो काउंसलिंग चली है वह 10 फरवरी को पूरी होगी। इसमें बीएड व नॉन बीएड का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके पीजीटी (लेक्चरर न्यू) के 585 पदों की राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती की जा रही है। इसका परिणाम 31 मार्च से पहले घोषित होगा। आयोग के समक्ष यह मामला उठाया गया था।

सरकारी-निजी स्कूलों में भी 6 साल पर मिलेगा कक्षा 1 में दाखिला

आयोग ने आश्वस्त किया है कि रिजल्ट समय पर घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कक्षा 1 में 6 वर्ष की आयू पर ही दाखिला दिया जाएगा। इस साल इस में छूट दी जा रही है। यह फैंसला कैबिनेट में लिया गया था। उन्होंने कहा कि सरकारी ही नहीं निजी स्कूलों में भी यह नियम लागू होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसका प्रावधान है।

The post खुशखबरी! हिमाचल के शिक्षा विभाग में होगी बंपर भर्ती, TGT-PGT के इतने पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-in-the-education-department-of-himachal/feed/ 0
अच्छी खबर! हिमाचल में आंगनवाड़ी के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, महिलाएं ऐसे करें आवेदन https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-for-anganwadi-posts-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-for-anganwadi-posts-in-himachal/#respond Thu, 26 Oct 2023 05:56:08 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6255 धर्मशाला बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers recruitment Dharamshala Kangra ) के दो पद तथा सहायिकाओं के बारह पद भरने का निर्णय लिया गया है। धर्मशाला बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश जगवाण ने कहा कि इन पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पहले 25 अक्टूबर थी, जिसे अब बढ़ाकर […]

The post अच्छी खबर! हिमाचल में आंगनवाड़ी के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, महिलाएं ऐसे करें आवेदन appeared first on Himachal News.

]]>
धर्मशाला बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers recruitment Dharamshala Kangra ) के दो पद तथा सहायिकाओं के बारह पद भरने का निर्णय लिया गया है। धर्मशाला बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश जगवाण ने कहा कि इन पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पहले 25 अक्टूबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 6 नवंबर कर दिया गया है।

उन्होंने कहा: इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन सादे कागज में पूरे दस्तावेजों के साथ 6 नवंबर तक बाल विकास परियोजना के प्रभारी कार्यालय धर्मशाला में भेज सकते हैं. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ढगवार के मसरेहड़ केंद्र तथा ग्राम पंचायत पासू पंतेहड़ के देहरू केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं।

18 से 35 वर्ष की आयु के महिलाएं भाग लेने के पात्र हैं

उन्होंने बताया कि नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर एक के टैंगलवुड, वार्ड नंबर चार के कोतवाली बाजार तथा वार्ड नंबर आठ के उपरेहड़ केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने है। वहीं ग्राम पंचायत रसेहड़ के रसेहड़, योल के लहसर, बरवाला के थम्बा, कजलोट के अप्पर सुधेड़, सुक्कड़ के खास सुक्कड़, शीला के शीला दो, गगल के गगल दो, मंदल के निचली भड़वार और ढगवार के मसरेहड़ केंद्रों में भी सहायिका के पद भरे जाएंगे। आवेदन के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी।

उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए जमा दो पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार के परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

The post अच्छी खबर! हिमाचल में आंगनवाड़ी के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, महिलाएं ऐसे करें आवेदन appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bumper-recruitment-for-anganwadi-posts-in-himachal/feed/ 0
Sujanpur Hamirpur Anganwadi Bharti : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद पर खुली भर्ती https://www.myhimachalnews.com/sujanpur-hamirpur-anganwadi-bharti/ https://www.myhimachalnews.com/sujanpur-hamirpur-anganwadi-bharti/#respond Mon, 18 Sep 2023 04:02:20 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6096 Sujanpur Hamirpur News । सुजानपुर बाल विकास परियोजना के विभिन्न आंगनबाडी केन्द्रों (Sujanpur Anganwadi Bharti/Recruitment ) में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पद भरे जायेंगे। इस कारण से, इसके लिए पात्र महिलाओं के आवेदन मांगे गए हैं। ग्राम पंचायत बनाल के आंगनबाड़ी केंद्र बनाल में कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत जंगल के आंगनबाड़ी केंद्र जंगल-1, जंगल खास एवं […]

The post Sujanpur Hamirpur Anganwadi Bharti : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद पर खुली भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
Sujanpur Hamirpur News । सुजानपुर बाल विकास परियोजना के विभिन्न आंगनबाडी केन्द्रों (Sujanpur Anganwadi Bharti/Recruitment ) में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पद भरे जायेंगे। इस कारण से, इसके लिए पात्र महिलाओं के आवेदन मांगे गए हैं।

ग्राम पंचायत बनाल के आंगनबाड़ी केंद्र बनाल में कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत जंगल के आंगनबाड़ी केंद्र जंगल-1, जंगल खास एवं दुदला में आंगनबाड़ी सहायिका, ग्राम पंचायत बैरी के आंगनबाड़ी केंद्र झटौर में सहायिका, ग्राम पंचायत करोट के आंगनबाड़ी केंद्र निहारी बूहली में सहायिका, ग्राम पंचायत डेरा के आंगनबाड़ी केंद्र टिक्कर में सहायिका, ग्राम पंचायत थाना धबडियाणा के आंगनबाड़ी केंद्र मैहलडू में आंगनबाड़ी सहायिका,

ग्राम पंचायत जोल लंबरी के आंगनबाड़ी केंद्र छौंटी में सहायिका तथा ग्राम पंचायत रंगड के आंगनबाड़ी केंद्र रंगड-1 एवं रंगड-2 में सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया 18 सितंबर 2023 से आरंभ हो जाएगी। इन पदों के लिए पात्र महिला उम्मीदवार नौ अक्तूबर 2023 शाम पांच बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजानपुर के कार्यालय में सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार जिनकी आयु आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात नौ अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होगी, वही पात्र होंगीं। प्रार्थी उसी आंगनबाड़ी केंद्र के संग्रहण क्षेत्र (फीडिंग एरिया) की निवासी होनी चाहिए। उसका नाम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के परिवार सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। प्रार्थी न्यूनतम 12वीं (10+2) पास हो और सभी संसाधनों से उसके परिवार की वार्षिक आय 50,000 से अधिक न हो।

आय के संबंध में नायब तहसीलदार/तहसीलदार/ कार्यकारी दंडाधिकारी की ओर से जारी किया गया प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए यदि कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका आवेदन करती है तो ऐसी स्थिति में आवेदक को आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में मिलने वाले मानदेय की गणना परिवार की वार्षिक आय में नहीं की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया कुल 16 अंकों के आधार पर होगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता के लिए 9 अंक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में अनुभव के लिए 2 अंक, दिव्यांगता (40 फीसदी या इससे अधिक) के लिए एक अंक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवार लिए एक अंक तथा अनाथ/विधवा/परित्यक्ता/एकल नारी/निराश्रित महिला के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं।

दस्तावेज सत्यापन एवं चयन प्रक्रिया के लिए प्रार्थी को 16 अक्तूबर 2023 को सुबह 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजानपुर के लघु सचिवालय की चौथी मंजिल में स्थित कार्यालय में मूल प्रमाण पत्रों सहित व्यक्तिगत रूप से चयन समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अलग से कोई बुलावा पत्र नहीं भेजा जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय सुजानपुर (Child Development Project Office Sujanpur) से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें या 294645 पर कॉल करें।

The post Sujanpur Hamirpur Anganwadi Bharti : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद पर खुली भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/sujanpur-hamirpur-anganwadi-bharti/feed/ 0
कांगड़ा और नगरोटा बगवां में आंगनबाड़ी वर्करों के पद भरे जाएंगे https://www.myhimachalnews.com/nagrota-bagwan-and-kangra-anganwadi-requirement-bharti/ https://www.myhimachalnews.com/nagrota-bagwan-and-kangra-anganwadi-requirement-bharti/#respond Sat, 16 Sep 2023 04:52:13 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6085 Nagrota Bagwan Kangra Anganwadi workers Requirement/Bharti। कांगड़ा बाल विकास परियोजना के तहत कांगड़ा उपमंडल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पांच पद भरे जाएंगे। ये पद जोगीपुर, घटारना, सिंबलू, पुराना कांगड़ा-2 और गुप्त गंगा में भरे जाएंगे। नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) में भूर लाहड़ और खरठ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) के दो पद और गबला अंदराड़ […]

The post कांगड़ा और नगरोटा बगवां में आंगनबाड़ी वर्करों के पद भरे जाएंगे appeared first on Himachal News.

]]>

Nagrota Bagwan Kangra Anganwadi workers Requirement/Bharti। कांगड़ा बाल विकास परियोजना के तहत कांगड़ा उपमंडल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पांच पद भरे जाएंगे। ये पद जोगीपुर, घटारना, सिंबलू, पुराना कांगड़ा-2 और गुप्त गंगा में भरे जाएंगे।

नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) में भूर लाहड़ और खरठ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) के दो पद और गबला अंदराड़ और गगलु में सहायिकाओं के दो पद भरे जाएंगे।

वहीं कांगड़ा उपमंडल (Kangra sub-division) में आंगनबाड़ी (Anganwadi) सहायिकाओं के 18 पद भरे जांएगे। इनमें घुरकड़ी कंचेहड़, अपर जमानाबाद-1, अरला देहरा, जोगीपुर, ललेहड़, लोअर वीरता, नटेहड़, नगाल,जटेहड़, भलूं, खरठ, हलेड़ खुर्द-1, रजौर-1, वल्ला, कोट क्वाला-2, अपर घणा, खास कोहाला और कोड़ियां शामिल हैं।

इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपना आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी, कांगड़ा (Child Development Project Officer, Kangra) के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

The post कांगड़ा और नगरोटा बगवां में आंगनबाड़ी वर्करों के पद भरे जाएंगे appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/nagrota-bagwan-and-kangra-anganwadi-requirement-bharti/feed/ 0
काँगड़ा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए निकली नौकरी : जल्दी करें आवदेन https://www.myhimachalnews.com/jobs-for-anganwadi-workers-in-kangra/ https://www.myhimachalnews.com/jobs-for-anganwadi-workers-in-kangra/#respond Wed, 13 Sep 2023 03:57:11 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6025 Lambagaon (Kangra News) । आंगनबाड़ी में नौकरी (Jobs for Anganwadi workers) करने की चाह रखने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी की खबर लेकर आए हैं जिसमें बाल विकास परियोजना लंबागांव (Child Development Project Lambagaon Kangra) के तहत पंचायत कोटलू के आंगनबाड़ी केंद्र कोटलू (Kotlu), हलेड़ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र डलूं, संघोल (Sanghol) पंचायत के आंगनबाड़ी […]

The post काँगड़ा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए निकली नौकरी : जल्दी करें आवदेन appeared first on Himachal News.

]]>
Lambagaon (Kangra News) । आंगनबाड़ी में नौकरी (Jobs for Anganwadi workers) करने की चाह रखने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी की खबर लेकर आए हैं जिसमें बाल विकास परियोजना लंबागांव (Child Development Project Lambagaon Kangra) के तहत पंचायत कोटलू के आंगनबाड़ी केंद्र कोटलू (Kotlu), हलेड़ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र डलूं, संघोल (Sanghol) पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संघोल (Anganwadi center Sanghol), हारसी (Harsi) पंचायत के तरेफड़, काथला पंचायत के डूहकी, बरड़ाम पंचायत के बरडाम कलांऔर पपलाह पंचायत (Panchayat Paplah) के सियारा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं के पद भरे जाने हैं।

इसके साथ ही दगोह पंचायत के दगोह आंगनबाड़ी केंद्र, जयसिंहपुर (Jaisinghpur) पंचायत के मक्कड़, ठेहडू पंचायत के लोअर ठेहडू, चंद्रोण आंगनबाड़ी केंद्र, कोसरी पंचायत के डगरुही, जालग पंचायत के गदियाड़ा, बरड़ाम पंचायत के गढ़, कर्णघट पंचायत के कर्णघट, बागकुल्जा पंचायत के टिक्करी, भगेतर पंचायत के भगेतर, द्रमण पंचायत के द्रमण, जांगल पंचायत के जांगल और सकहो पंचायत के टिक्कर में आंगनबाड़ी सहायिकाओं (Anganwadi) के पद भरे जाने हैं। उसके लिए बाल विकास परियोजना लंबागांव ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। आवेदनकर्ता की आयु 18 से 35 के बीच होनी चाहिए और आवेदक की सालाना पारिवारिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि कार्यकर्ता और सहायिका के पद के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं होनी चाहिए।

बाल विकास परियोजना अधिकारी लंबागांव (Lambagaon) रोहित थापा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विकास परियोजना अधिकारी में 30 सितंबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकती हैं।

The post काँगड़ा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए निकली नौकरी : जल्दी करें आवदेन appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/jobs-for-anganwadi-workers-in-kangra/feed/ 0
बड़ी खबर : आंगनबाड़ी हैल्पर, वर्कर्ज के लिए बदल गई भर्ती प्रक्रिया : यहाँ जानें पूरी जानकारी https://www.myhimachalnews.com/recruitment-process-changed-for-anganwadi-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-process-changed-for-anganwadi-in-himachal/#comments Tue, 29 Aug 2023 05:59:58 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5722 हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें हिमाचल सरकार ने आंगनबाड़ी हैल्पर और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्कर्ज और हैल्पर की नियुक्ति के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की है। आपको बता दे की आंगनबाड़ी हैल्पर और मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्ज और हैल्पर की (Anganwadi Helper and Mini Anganwadi Workers) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं […]

The post बड़ी खबर : आंगनबाड़ी हैल्पर, वर्कर्ज के लिए बदल गई भर्ती प्रक्रिया : यहाँ जानें पूरी जानकारी appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें हिमाचल सरकार ने आंगनबाड़ी हैल्पर और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्कर्ज और हैल्पर की नियुक्ति के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की है। आपको बता दे की आंगनबाड़ी हैल्पर और मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्ज और हैल्पर की (Anganwadi Helper and Mini Anganwadi Workers) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कर दी गई है, ऐसे में अब उक्त पदों के लिए वहीं आवेदन कर पाएगा, जो 12वीं पास होगा।

जानकारी आपको यह भी दे दें कि सरकार ने इनकी आय सीमा को भी बढ़ाया है। पहले उक्त पदों के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के परिवार की वाॢषक आय 35,000 रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर सरकार ने 50,000 रुपए कर दिया है।

आंगनबाड़ी हैल्पर, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्ज शैक्षणिक योग्यता यहाँ जानें

इससे पहले आंगनबाड़ी हैल्पर के लिए मिडल व मिनी आंगनबाड़ी में आंगनबाड़ी वर्कर्ज के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं रखी गई थी, जिसमें बदलाव किया गया है। जानकारी यह है कि केंद्र के निर्देशों के मुताबिक सरकार ने इस शैक्षणिक योग्यता में बदलाव किया है।

आंगनबाड़ी वर्कर्ज की नियुक्ति कैसे होगी यहाँ जानें

आंगनबाड़ी वर्कर्ज की नियुक्ति के लिए कमेटी बनेगी, जिसमें सब डिवीजनल ऑफिसर अध्यक्ष होगा, जबकि चाइल्ड डिवैल्पमैंट प्रोजैक्ट ऑफिसर व तहसील वैल्फेयर ऑफिसर इसमें बतौर सदस्य शामिल होंगे।

आपको बता दे की इसके लिए उम्र भी 18 से 35 वर्ष के बीच तय की गई है। इसके लिए चाइल्ड डिवैल्पमैंट प्रोजैक्ट ऑफिसर को साधारण कागज में आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती में 16 अंक तय किए गए हैं।

12वीं कक्षा पास करने वाले को 7 अंक दिए जाएंगे, जबकि ग्रैजुएशन की डिग्री होने पर 2 अंक मिलेंगे। उक्त पदों के लिए वही आवेदन कर पाएगा, जो आंगनबाड़ी केंद्र के समीप रहता है और वहां का स्थायी निवासी है।

Recruitment process changed for Anganwadi in Himachal
Recruitment process changed for Anganwadi in Himachal

The post बड़ी खबर : आंगनबाड़ी हैल्पर, वर्कर्ज के लिए बदल गई भर्ती प्रक्रिया : यहाँ जानें पूरी जानकारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-process-changed-for-anganwadi-in-himachal/feed/ 1
इस खबर को पढ़ें ; शराब ठेका तो हटा नहीं, आंगनबाड़ी केंद्र को शिफ्ट करने के आदेश https://www.myhimachalnews.com/anganwadi-center-jhanduta-bilaspur-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/anganwadi-center-jhanduta-bilaspur-himachal/#respond Fri, 09 Jun 2023 02:42:56 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5029 हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आंगनबाड़ी (Anganwadi Center Jhanduta Bilaspur Himachal) केंद्र के पास शराब के ठेके का विरोध होने पर ठेका रद्द नहीं किया जाएगा बल्कि आंगनबाड़ी केंद्र को ही स्थानांतरित कर दिया जाएगा. मामला बिलासपुर जिले के विकासखंड झंडूता के बड़गांव पंचायत का है. ग्रामीणों का दावा है कि आंगनबाड़ी केंद्र के […]

The post इस खबर को पढ़ें ; शराब ठेका तो हटा नहीं, आंगनबाड़ी केंद्र को शिफ्ट करने के आदेश appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आंगनबाड़ी (Anganwadi Center Jhanduta Bilaspur Himachal) केंद्र के पास शराब के ठेके का विरोध होने पर ठेका रद्द नहीं किया जाएगा बल्कि आंगनबाड़ी केंद्र को ही स्थानांतरित कर दिया जाएगा. मामला बिलासपुर जिले के विकासखंड झंडूता के बड़गांव पंचायत का है. ग्रामीणों का दावा है कि आंगनबाड़ी केंद्र के 20 मीटर के दायरे मेंनियमों के ताक पर रखकर शराब ठेका चलाया जा रहा है। सितंबर 2016 से यह आंगनबाडी केंद्र बाल विकास प्राधिकरण द्वारा झंडूता में संचालित किया जा रहा है.

Badgaon Panchayat Pradhan निक्कू राम के साथ ग्रामीणों सीमा देवी, Bhupendra Singh Guleria, प्रकाश चंद और कांता देवी सहित अन्य आरोप है कि साल 2019 में नियमों को ताक पर रखकर केंद्र के पास ही शराब की दुकान खोल दी गई। इसका विरोध भी किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि बीते 23 मई को पंचायत ने आबकारी एवं कराधान विभाग को भी आंगनबाड़ी केंद्र के पास शराब ठेका होने की बात बताई थी। साथ ही विभाग से कार्रवाई की मांग भी की थी। वहीं, एक जून को आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों के अभिभावकों की बैठक में भी शराब के ठेके का स्थान बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

यह भी पढ़े : देखें कैसे बेकाबू जीप ने ले ली महिला की जान

बाल विकास परियोजना अधिकारी झंडूता ने भी 3 मई को पत्र संख्या 1-13/2006-07 के तहत आबकारी एवं कराधान विभाग घुमारवीं से आंगनबाड़ी केंद्र के पास से ठेका हटाने को कहा था। विभाग ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का स्थान ही बदलने का निर्णय किया। बताया जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते यह करना पड़ा है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने 5 जून को आंगनबाड़ी केंद्र को बदलने के आदेश पत्र संख्या 1-13/2006-07 झंडूता 133 के तहत दिए हैं। उधर, अब आंगनबाड़ी केंद्र को शिफ्ट करने के लिए बच्चों के लिए सभी सुविधाओं के साथ कमरा नहीं मिल रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी के अपने फैसले को बदलकर केंद्र को शिफ्ट करने की कार्रवाई संदेह के घेरे में है। ग्रामीणों ने विभाग से शराब ठेके को हटाने की मांग विभाग और सरकार से की है।

जिला परियोजना अधिकारी हरीश मिश्रा ने बताया कि खबर के माध्यम से इस बारे में जानकारी मिली थी। आंगनबाड़ी केंद्र या किसी भी शिक्षण संस्थान के नजदीक शराब का ठेका नहीं होना चाहिए। आंगनबाड़ी केंद्र अगर उस स्थान पर ठेके से पहले का है तो केंद्र को वहां से नहीं उठाया जा सकता। अगर इस तरह का विभाग की तरफ से कोई प्रपत्र निकला गया है तो इसके बारे में बाल विकास परियोजना अधिकारी झंडूता से जानकारी हासिल की जाएगी। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़े : देखें Viral Video में कैसे बेरहम पति ने पीट डाली पत्नी

उधर, Jhanduta MLA Jitram Katwal ने कहा Anganwadi center को शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने पहले भी ईटीओ से शराब ठेके को शिफ्ट करने की बात कही थी। वह अभी बाहर हैं। वापस आने पर इस बारे में उचित कदम उठाएंगे।

The post इस खबर को पढ़ें ; शराब ठेका तो हटा नहीं, आंगनबाड़ी केंद्र को शिफ्ट करने के आदेश appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/anganwadi-center-jhanduta-bilaspur-himachal/feed/ 0
आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिका के भरे जाएंगे पद, Interview 30 मई को https://www.myhimachalnews.com/anganwadi-workers-and-assistants-interviews-in-tauni-devi-of-hamirpur/ https://www.myhimachalnews.com/anganwadi-workers-and-assistants-interviews-in-tauni-devi-of-hamirpur/#respond Wed, 26 Apr 2023 19:01:25 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4829 हमीरपुर जिले के बाल विकास परियोजना टौणी देवी (Tauni Devi of Hamirpur) के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi workers and assistants interviews ) में रिक्त पदों के लिए 30 मई को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। कहां-कहां पद भरे जाने हैं उसकी जानकारी नीचे दी है बाल विकास […]

The post आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिका के भरे जाएंगे पद, Interview 30 मई को appeared first on Himachal News.

]]>
हमीरपुर जिले के बाल विकास परियोजना टौणी देवी (Tauni Devi of Hamirpur) के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi workers and assistants interviews ) में रिक्त पदों के लिए 30 मई को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

कहां-कहां पद भरे जाने हैं उसकी जानकारी नीचे दी है

बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने बताया कि ग्राम पंचायत दिम्मी के आंगनबाड़ी केंद्र दिम्मी-1 और ग्राम पंचायत बजड़ोह के आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 1-1 पद भरा जाएगा जबकि ग्राम पंचायत बारीं के आंगनबाड़ी केंद्र झनिक्कर, ग्राम पंचायत कालेअम्ब के आंगनबाड़ी केंद्र गाहरा, ग्राम पंचायत बफड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र थाना-लुहारा, ग्राम पंचायत भरनांग के आंगनबाड़ी केंद्र भरनांग व ब्रह्वाणी, ग्राम पंचायत पौहंज के आंगनबाड़ी केंद्र पौहंज, ग्राम पंचायत समीरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र मतलाना और ग्राम पंचायत स्वाहल के आंगनबाड़ी केंद्र स्वाहल में आंगनबाड़ी सहायिका का 1-1 पद भरा जाना है।

क्या उम्र चाहिए नीचे पढ़िए

इन पदों के लिए 21-45 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं अभ्यर्थी सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं। ये आवेदन साक्षात्कार शुरू होने से एक घंटा पहले तक स्वीकार किए जाएंगे। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को अलग से पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़े : हिमाचल किसानों को बड़ा झटका, खरीफ फसलों के बीजों की कीमतें बढ़ाईं

सुकन्या कुमारी ने बताया कि Anganwadi worker के पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और सहायिका के पद के लिए 8वीं पास रखी गई है। सहायिका के पद के लिए अगर कम से कम 8वीं पास कोई भी महिला उपलब्ध नहीं होगी तो 5वीं पास महिला का साक्षात्कार भी लिया जा सकता है।

यह भी पढ़े : SHO समेत 3 जवान मिले शराब के नशे में ; SP ने किये सस्पेंड

अंत में यह जानकारी भी आपको दे दे की CDPO ने बताया कि जनवरी, 2023 की पारिवारिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी के परिवार के मुखिया के नाम जारी आय प्रमाण-पत्र के अनुसार परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी संबंधित Anganwadi center के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए।

The post आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिका के भरे जाएंगे पद, Interview 30 मई को appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/anganwadi-workers-and-assistants-interviews-in-tauni-devi-of-hamirpur/feed/ 0
महिलाओ के लिए नौकरी का मौका : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-anganwadi-workers-and-assistants-in-kangra/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-anganwadi-workers-and-assistants-in-kangra/#respond Wed, 22 Feb 2023 13:10:55 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4349 जो महिलाएं नौकरी की तलाश कर रही हैं उनके लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं बाल विकास परियोजना पंचरूखी (Child Development Project Panchrukhi) के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र चकवन ( पंचायत- अन्द्रेटा) व टिक्कर (पंचायत टिक्कर) में एक-एक पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का तथा आंगनवाड़ी केन्द्र अम्बोटू (पंचायत- कैलाशपुर), सरसोवा-II (पंचायत पढियारखर), समरियाल ( पंचायत – चंदरोपा) […]

The post महिलाओ के लिए नौकरी का मौका : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
जो महिलाएं नौकरी की तलाश कर रही हैं उनके लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं बाल विकास परियोजना पंचरूखी (Child Development Project Panchrukhi) के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र चकवन ( पंचायत- अन्द्रेटा) व टिक्कर (पंचायत टिक्कर) में एक-एक पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का तथा आंगनवाड़ी केन्द्र अम्बोटू (पंचायत- कैलाशपुर), सरसोवा-II (पंचायत पढियारखर), समरियाल ( पंचायत – चंदरोपा) व मटट ( पंचायत सुंगल) में , एक-एक पद आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद को भरने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। interview की तिथि 23.03.2023 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े : अब ग्राम सभाओं में तय होगा महिलाओं को 1500 रुपए मिलेंगे या नहीं

अतः इच्छुक उम्मीदवार / प्रार्थी दिनांक 21.03.2023 को सांय 05 बजे तक Child Development Project Officer Office Panchrukhi, District Kangra में सादे कागज पर आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित आवेदन कर सकते है। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री मति चमनलता ने बताया कि केवल महिला उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं, जिनकी आयु 21-45 वर्ष के मध्य हो।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका के लिए योग्यता

चलिए एक और बात बताते हैं आपको कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्तयता वाहरवीं या समकक्ष और आंगनवाड़ी सहायिका के पद के लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्यता आठवी पास या समकक्ष होना अनिवार्य है। परिवार रजिस्टर की नकल अनसार प्रार्थी की बार्षिक पारिवारिक आय समस्त साधनों से 35000/- रू० से अधिक न हो। प्रार्थी नियुक्ति बर्ष की प्रथम दिनांक को (1.1.2023 ) या इससे पूर्व उसी सर्वे क्षेत्र / फीडर एरिया की स्थायी निवासी हो जहाँ पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का पद रिक्त है।

यह भी पढ़े : HRTC कर्मियों की दबंगई : 2 युवकों को HRTC कर्मियों ने जमकर पीटा

आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार दिनांक 23.03.2023 को प्रातः ठीक 11 बजे उप मण्डलाधिकारी पालमपुर (Deputy Divisional Officer, Palampur) के कार्यालय में होना निश्चित किया गया है।

अंत में आपको यह भी बता दें कि साक्षात्कार में (Walk In Interview) की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पंचरूखी (Child Development Project Officer, Panchrukhi) के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post महिलाओ के लिए नौकरी का मौका : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-anganwadi-workers-and-assistants-in-kangra/feed/ 0