The post तैयार हो जाएं अग्निवीर! मंडी के पड्डल मैदान में इस तारीख से होगी फौज की भर्ती appeared first on Himachal News.
]]>मंडी (Mandi). हिमाचल प्रदेश में मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले (Mandi, Kullu and Lahaul-Spiti districts in Himachal Pradesh) के युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) के तहत मंडी (Mandi) में अग्नि वीरों की भर्ती की जाएगी.
सेना भर्ती कार्यालय मंडी (Army Recruitment Office Mandi) के निदेशक कर्नल अवनीश नाथ (Colonel Avnish Nath) ने बताया कि ‘अग्निपथ’ योजना के अंतर्गत 28 सितंबर से 9 अक्टूबर, 2022 तक मंडी के पड्डल मैदान (Paddal Ground in Mandi) में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. भर्ती रैली में अग्निवीर सिपाही सामान्य डयूटी तथा अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा अग्निवीर सिपाही सामान्य डयूटी तथा अग्निवीर सिपाही लिपिक/स्टोर कीपर टेक्निकल की सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवम्बर, 2022 में प्रस्तावित है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सभी पात्र युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के तहत 12 से 21 अक्टूबर तक शिमला जिले के रामपुर बुशैहर (Rampur Bushahr in Shimla district) में अग्निवीर टेक्निकल तथा अग्निवीर टेक्निकल(विमानन और गोला-बारूद परीक्षक) की भर्ती की जाएगी. इसके अतिरिक्त 5 से 9 नवम्बर तक हरियाणा के करनाल में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर महिला सैनिक पुलिस की भर्ती रैली का आयोजन होगा.
सेना भर्ती कार्यालय (Army Recruitment Office) निदेशक कर्नल अवनीश नाथ (Colonel Avnish Nath) ने बताया कि भारतीय सेना की इन भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की विभागीय वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट आईएन (joinindianarmy.nic.in) पर पंजीकरण करना अनिवार्य है. पंजीकरण की प्रक्रिया पहली जुलाई से 31 जुलाई, 2022 तक जारी रहेगी.
उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की पात्रता तथा अन्य शर्ते ‘ज्वाइनइंडियन आर्मी’ वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उन्होंने सेना भर्ती में भाग लेने के सभी इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे अपना पंजीकरण कराने से पहले सेना की वेबसाईट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों को पढ़ लें.
The post तैयार हो जाएं अग्निवीर! मंडी के पड्डल मैदान में इस तारीख से होगी फौज की भर्ती appeared first on Himachal News.
]]>