The post ड्यूटी पर जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, 3 बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया appeared first on Himachal News.
]]>पुलिस के अनुसार करीब 35 वर्षीय शशि पाल पुत्र राम स्वरूप, निवासी गांव मंज्यारी, डा. सौर, तहसील रामशहर, जिला सोलन अपने घर से नालागढ़ की ओर बाइक पर जा रहा था कि मंगलवार देर शाम कट्टल खड्ड के पुल के ऊपर पानी का तेज बहाव था। उक्त बाइक चालक ने पुल को पार करने का प्रयास किया, लेकिन वह पुल को पार नहीं कर पाया और बाइक सहित पानी के तेज बहाव में बह गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक जैसे ही क्राॅस होने लगा, तो पानी का बहाव और बढ़ गया और उसे बहा ले गया। स्थानीय गांवों के लोगों ने इकट्ठे होकर तलाश शुरू की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा और कुछ दूरी पर बाइक मिल गया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। बुधवार सुबह युवक का शव पत्थर के नीचे फंसा हुआ मिला।
आपको बता दे की युवक रक्षाबंधन के लिए घर आया था और उसके बाद ड्यूटी के लिए जा रहा था। युवक की मौत से 3 बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। जानकारी के अनुसार उक्त युवक की पहली बेटी 8 साल, दूसरी 5 साल व तीसरी 3 महीने की है। पंचायत समिति सदस्य सौर योगेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन को रात को सूचना दे दी गई थी, लेकिन एनडीआएफ की टीम रात को नहीं आई और एनडीआरएफ की टीम बुधवार सुबह तब आई, जब लोगों व पुलिस ने शव को ढूंढ लिया था। उन्होंने कहा कि यदि एनडीआरएफ की टीम रात को आ जाती, तो हो सकता था कि युवक की जान बच जाती। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुल के ऊपर से पानी जा रहा था, जो जैसे ही युवक पुल को पार करने लगा, तो तेज बहाव उसे बहा ले गया और उसकी मौत हो गई।
The post ड्यूटी पर जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, 3 बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया appeared first on Himachal News.
]]>The post स्कूल बस के नीचे आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत appeared first on Himachal News.
]]>सुनील कुमार का बेटा नालागढ़ में एक निजी स्कूल में पढ़ता है। बच्चे को बस में चढ़ाने के लिए सुनील कुमार की मां आई थीं। उन्होंने अपने पोते को बस में चढ़ा दिया। बस चालक गुरदीप ने बच्चे के चढ़ने के बाद बस चला दी। इसी दौरान अपनी दादी के साथ आया सुनील का छोटा बेटा युवराज दादी का हाथ छुड़ाकर अपने भाई के साथ बस में जाने के लिए दौड़ गया। स्कूल बस तब तक चल चुकी थी।
युवराज बस में तो नहीं चढ़ पाया, लेकिन बस के पिछले टायर के नीचे आ गया, जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने स्कूल बस चालक सल्लेवाल निवासी गुरदीप सिंह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। बच्चे का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
The post स्कूल बस के नीचे आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post BBN News : करंट लगने से 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.
]]>मृतक की पचान शरणजीत (24) पुत्र गुरनाम सिंह निवासी कटीरडू माजरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन (Katirdu Majra, Tehsil Nalagarh, District Solan) के रूप में की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत पंजैहरा स्थित उक्त कम्पनी में काॅन्ट्रेक्टर के तहत कार्यरत था और गत दिन देर शाम कम्पनी में काम करने के दौरान उसे करंट लग गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
DSP Nalagarh Firoz Khan ने बताया कि पुलिस ने कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ।
The post BBN News : करंट लगने से 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई बस, छोटी बच्ची और 5 दोपहिया वाहनों को रौंदा appeared first on Himachal News.
]]>आपको बता दे की बस की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे निजी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। हादसे में बस के चालक को भी चोटें आईं हैं तथा उसका उपचार निजी में किया जा रहा है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस थाना की एक टीम मौके पर पहुंच गई है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
दुर्घटना का कारण फिलहाल बस के ब्रेक का फेल होना है और इसकी जांच जारी है। जब दुर्घटना हुई तो बस हरिपुर से झाड़माजरी (Haripur towards Jharmajri) जा रही थी। यह घटना कोटला गांव के एक होटल के बाहर हुई.
The post अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई बस, छोटी बच्ची और 5 दोपहिया वाहनों को रौंदा appeared first on Himachal News.
]]>The post खंडहर में मिला 25 साल के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Himachal News.
]]>ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि टकसाल में काली मिट्टी के समीप बने मन्दिर के साथ लगते खंडहर में एक युवक का शव पड़ा है। मृतक युवक की पहचान मनीष कुमार (25) पुत्र रघुराज निवासी गांव टकसाल तह कसौली जिला सोलन के रूप में हुई है।
पुलिस को मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के चोट का निशान नहीं मिला है। परिजनों से पूछताछ करने पर पाया गया कि मनीष 2/3 महीने से बद्दी में पेट्रोल पंप पर काम करता था। मनीष 7 मार्च को शिवरात्रि के लिए घर आया था।
पर 9 मार्च को वह घर से चला गया था जिसके बाद वह खंडहर में मृत अवस्था में मिला। परिजनों ने युवक की मौत पर कोई शक जाहिर नहीं किया हैं। प्रारंभिक जांच में युवक के मौत की वजह ठंड बताई जा रही है। मृतक का ESI Hospital Parwanoo में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
The post खंडहर में मिला 25 साल के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Himachal News.
]]>The post अति दुखद : मकान में आग लगने से 4 वर्षीय मासूम की मौत appeared first on Himachal News.
]]>प्राप्त जानकारी के अनुसार दभोटा गांव में रमेश कुमार के घर में आधी रात को आग लग गयी. जब आग लगी तो सतनाम सिंह अपनी पत्नी और चार साल के बेटे बिहान के साथ अपने कमरे में सो रहे थे। चूँकि बिजली नहीं थी इसलिए उसने मोमबत्ती जलाकर फ्रिज पर रख दी। हालाँकि, मोमबत्ती नहीं बुझी। मोमबत्ती ने आग पकड़ ली और पूरे कमरे में फैल गई।
नींद में सोए हुए सतनाम व उसकी पत्नी का जब धुएं से सांस घुटने लगा तो वह डर गए और यह भूल गए कि दरवाजा किस ओर है। उन्होंने बचाव के लिए शोर मचाया। इसके बाद पूरा गांव रात को वहां जमा हो गया। कुल्हाड़ी से दरवाजा काटा और दरवाजा कटने के बाद दोनों पति-पत्नी को निकाला। लेकिन बच्चा आग में बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद सतनाम सिंह व बिहान को पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन बिहान ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सतनाम की पत्नी की हालत में सुधार होने से उसे भरतगढ़ अस्पताल से घर भेज दिया गया है। प्रशासन की ओर से एसडीएम दिव्यांशु सिंगल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम मौके पर है।
The post अति दुखद : मकान में आग लगने से 4 वर्षीय मासूम की मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार राजेश की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.
]]>पुलिस के मुताबिक यह घटना कल देर रात की है. पंजाब के रोपड़ (Ropar, Punjab) निवासी विजय कुमार और महादेव निवासी बलदेव सिंह के पुत्र राजेश कुमार बाइक से नालागढ़ आए थे।, जैसे ही वह झिड़ीवाला के समीप पहुंचे तो दूसरी ओर से एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे पीछे बैठे राजेश के सिर के ऊपर से टायर निकल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि विजय को घायल अवस्था में नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था.
उधर, डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बनी हुई है।
The post पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार राजेश की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post क्या हिमाचल के बद्दी में है पाकिस्तानी कॉलोनी? ऑनलाइन खरीदारी पर ग्राहक दर्ज करा रहे ये पता, जानें क्या है ये पूरा माजरा appeared first on Himachal News.
]]>कूरियर सेवा संचालकों ने लंबे समय से सोचा था कि यह किसी का गलत पता हो सकता है, लेकिन अब लंबे समय से इस क्षेत्र से केवल पाकिस्तान की कॉलोनी के लिए डिलीवरी ऑर्डर आ रहे हैं।
इससे जहां जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हाेने लगे हैं, वहीं लोगों की नींद भी उड़ गई है। अलग अलग कंपनियों के डिलीवरी ऑर्डर यहां पाकिस्तान कॉलोनी के पते पर एक के बाद एक पहुंच रहे हैं।
सोमवार को जब डीटीडीसी कुरियर कंपनी का बिल इनवाइस लोगों के मोबाइल पर वायरल हुआ तो वह हैरान रह गए और इसके बाद हिंदू जागरण मंच की इकाई तुरंत हरकत में आई और एसपी कार्यालय बीबीएन को इस बारे में एक शिकायत पत्र सौंपा है ।
बद्दी में कई कुरियर कंपनियां कार्यरत हैं। भूपनगर क्षेत्र के लोग एमाजॉन, फ्लिपकार्ट व मिंतरा जैसी ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से सामान की खरीद करते हैं और उसी समय यह पता डाल देते हैं। जब इस पार्सल को कुरियर कंपनियों के वर्कर पते पर देने के लिए पहुंचते हैं तो वहां कई कमराें के मकान से आदमी बाहर निकलता है और अपना सामान लेकर वापस चला जाता है।
कुरियर कंपनियों के वर्करों का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग का ऑर्डर देते समय ग्राहक ही अपना पता दर्ज करता है और वही पता कंपनियां इनवाइस पर दर्ज करती हैं। स्थानीय कुरियर वर्करों का भी कहना है कि उन्हें भी पाकिस्तान कॉलोनी देखकर काफी अटपटा महसूस होता है और इसका विरोध भी कर चुके हैं।
The post क्या हिमाचल के बद्दी में है पाकिस्तानी कॉलोनी? ऑनलाइन खरीदारी पर ग्राहक दर्ज करा रहे ये पता, जानें क्या है ये पूरा माजरा appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल से बड़ी खबर : 2 सगे भाइयों की हत्या appeared first on Himachal News.
]]>खबर यह सामने आ रही है कि हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मृतकों की पहचान वरुण व कुणाल निवासी तहसील नकोदर जालंधर पंजाब (Tehsil Nakodar, Jalandhar, Punjab) के रूप में हुई है जो नालागढ़ (Nalagarh) के वार्ड नंबर-6 में किराए के मकान में रहते थे। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी नकोदर पंजाब के बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : अति दर्दनाक हादसा : 100 फीट गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोग …
ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है, जिनका शुक्रवार को नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
यह भी पढ़े : हिमाचल से बड़ी खबर
DSP Nalagarh Firoz Khan ने बताया कि 2 सगे भाइयों पर अज्ञात युवकों द्वारा हमला किया गया, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जोकि जल्द ही हिरासत में होंगे।
The post हिमाचल से बड़ी खबर : 2 सगे भाइयों की हत्या appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल प्रदेश : ट्रक नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत appeared first on Himachal News.
]]>हादसा नालागढ़-स्वारघाट रोड (Nalagarh-Swarghat road) पर सुबह करीब आठ बजे हुआ क्योंकि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
स्थानीय लोग ट्रक चालक दल को बचाने के लिए दौड़ पड़े। वे क्लीनर को बचाने में कामयाब रहे, जबकि ऊना जिले के नंगल खुर्द गांव के चालक हरदीप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नालागढ़ (Nalagarh ) में दम तोड़ दिया।
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
आपको बता दे की ट्रक नालागढ़ से पंजाब के नंगल (Nalagarh to Nangal in Punjab) जा रहा था।
The post हिमाचल प्रदेश : ट्रक नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत appeared first on Himachal News.
]]>