The post हिमाचल के इन स्कूलों के टाइम शैड्यूल में बदलाव appeared first on Himachal News.
]]>इस आदेश के अनुसार, सोमवार, 13 मई से ऊना जिले के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल (Public and Private Schools in Una District) सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगे कम हुए समय की भरपाई स्कूल में सुबह की प्रार्थना और अर्ध अवकाश के समय को घटाकर की जाएगी। यह आदेश जिले के सभी प्राथमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों पर लागू होंगे।
ऊना जिले के उच्च और प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशकों की सलाह पर, अगली सूचना तक जिले के सार्वजनिक और निजी स्कूलों के लिए इस टाइम शैड्यूल (public and private schools time schedule) को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
The post हिमाचल के इन स्कूलों के टाइम शैड्यूल में बदलाव appeared first on Himachal News.
]]>The post उत्तर प्रदेश के स्कूली बच्चों की होगी मौज, 2024 में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, अभी से अपने कैलेंडर में अंकित कर लें appeared first on Himachal News.
]]>राज्यों ने साल 2024 की छुट्टियों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपना हॉलिडे कैलेंडर 2024 रिलीज कर दिया है (Uttar Pradesh School Holidays List 2024). साल 2024 में पड़ने वाले त्योहारों के साथ ही रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं. जानिए साल 2024 में उत्तर प्रदेश में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे (Holiday Calendar 2024).
जनवरी 2024 में 2 छुट्टियों के अलावा 4 शनिवार और 4 रविवार रहेंगे. इस हिसाब से ज्यादातर स्कूल जनवरी में 10 दिन बंद रहेंगे.
तारीख | त्योहार | दिन |
25 जनवरी 2024 | मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस | गुरुवार |
26 जनवरी 2024 | गणतंत्र दिवस | शुक्रवार |
फरवरी में कोई भी सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी. स्कूल अपने कैलेंडर के मुताबिक, 4 शनिवार और 4 रविवार को यानी 8 दिन बंद रहेंगे.
मार्च 2024 का हॉलिडे कैलेंडर (March 2024 Holiday Calendar UP (Uttar Pradesh))
मार्च में शिवरात्रि, होली व गुड फ्राइडे जैसे खास अवसरों पर बच्चों को कई दिनों की छुट्टियां मिल जाएंगी. इसके साथ ही 5 शनिवार और 5 रविवार भी मिलेंगे.
तारीख | त्योहार | दिन |
08 मार्च 2024 | महाशिवरात्रि | शुक्रवार |
24 मार्च 2024 | होलिका दहन | रविवार |
25 मार्च 2024 | होली | सोमवार |
29 मार्च 2024 | गुड फ्राइडे | शुक्रवार |
अप्रैल 2024 का हॉलिडे कैलेंडर (April 2024 Holiday Calendar Uttar Pradesh)
अप्रैल 2024 में जयंती व ईद आदि के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे. इन छुट्टियों के अलावा 4 शनिवार व 4 रविवार भी मिलेंगे. ईद की छुट्टी चांद के निकलने पर निर्भर करेगी.
तारीख | त्योहार | दिन |
11 अप्रैल 2024 | ईद-उल-फितर | गुरुवार |
14 अप्रैल 2024 | अंबेडकर जयंती | रविवार |
17 अप्रैल 2024 | रामनवमी | बुधवार |
21 अप्रैल 2024 | महावीर जयंती | रविवार |
मई 2024 का हॉलिडे कैलेंडर (May 2024 Holiday Calendar)
मई का महीना त्योहारों के मामले में सूना रहता है. लेकिन स्टूडेंट्स 4 शनिवार, 4 रविवार के अलावा गर्मी की छुट्टियों का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं.
जून 2024 का हॉलिडे कैलेंडर (June 2024 Holiday Calendar)
जून में भी ज्यादातर राज्यों में प्रचंड गर्मी की स्थिति होने पर समर वेकेशन जारी रहेगी. इसके अलावा 5 शनिवार व 5 रविवार की 10 छुट्टियां फिक्स रहेंगी.
तारीख | त्योहार | दिन |
17 जून 2024 | बकरीद | सोमवार |
जुलाई 2024 का हॉलिडे कैलेंडर (July 2024 Holiday Calendar)
जुलाई में भी कोई खास त्योहार नहीं होते हैं. छुट्टी के तौर पर स्टूडेंट्स को 4 शनिवार व 4 रविवार जरूर मिलेंगे.
तारीख | त्योहार | दिन |
17 जुलाई 2024 | मोहर्रम | बुधवार |
अगस्त से त्योहारों का सीजन शुरू होने लग जाता है. रक्षाबंधन व जनमाष्टमी से घर-बाजारों में रौनक रहने लग जाती है. अगस्त 2024 में 5 रविवार व 4 शनिवार मिलेंगे.
तारीख | त्योहार | दिन |
15 अगस्त 2024 | स्वतंत्रता दिवस | गुरुवार |
19 अगस्त 2024 | रक्षा बंधन | सोमवार |
26 अगस्त 2024 | जनमाष्टमी | सोमवार |
सितंबर 2024 का हॉलिडे कैलेंडर ( Uttar Pradesh September 2024 Holiday Calendar)
सितंबर 2024 में 4 शनिवार और 5 रविवार मिलेंगे. कई राज्यों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर लंबी छुट्टी रहती है.
तारीख | त्योहार | दिन |
16 सितंबर 2024 | ईद-ए-मिलाद (चांद पर निर्भर करेगा) | सोमवार |
अक्टूबर 2024 में स्कूली बच्चों की मौज हो जाएगी. सभी प्रमुख हिंदू त्योहार इसी महीने हैं. साथ ही 4 शनिवार व 4 रविवार की छुट्टी भी मिलेगी.
तारीख | त्योहार | दिन |
2 अक्टूबर 2024 | गांधी जयंती | बुधवार |
12 अक्टूबर 2024 | महानवमी/दशहरा | शनिवार |
31 अक्टूबर 2024 | दिवाली | गुरुवार |
नवंबर 2024 का हॉलिडे कैलेंडर (November 2024 Holiday Calendar Uttar Pradesh)
दिवाली देर से होने की वजह से इस बार नवंबर की शुरुआत ही छुट्टियों के साथ होगी. नवंबर 2024 में 5 शनिवार और 4 रविवार भी मिलेंगे.
तारीख | त्योहार | दिन |
02 नवंबर 2024 | गोवर्द्धन पूजा | शनिवार |
03 नवंबर 2024 | भैया दूज/चित्रगुप्त जयंती | रविवार |
15 नवंबर 2024 | गुरु नानक जयंती | शुक्रवार |
दिसंबर 2024 का हॉलिडे कैलेंडर (December 2024 Holiday Calendar Uttar Pradesh)
दिसंबर में क्रिसमस के अलावा ज्यादातर स्कूलों में विंटर वेकेशन की भी छुट्टी रहेगी. साथ ही 4 शनिवार व 5 रविवार भी मिलेंगे.
तारीख | त्योहार | दिन |
25 दिसंबर 2024 | क्रिसमस | बुधवार |
यूपी सरकारी ने रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों की लिस्ट भी जारी की है. इसमें स्कूल व ऑफिस अपनी मर्जी के हिसाब से छुट्टी दे सकते हैं.
1- 01 जनवरी 2024- नव वर्ष- सोमवार
2- 15 जनवरी 2024- मकर संक्रांति- सोमवार
3- 18 जनवरी 2024- हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स- गुरुवार
4- 24 जनवरी 2024- जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस- बुधवार
5- 14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी- बुधवार
6- 24 फरवरी 2024- संत रविदास जयंती- शनिवार
7- 26 फरवरी 2024- शब-ए-बारात- सोमवार
8- 26 मार्च 2024- होली- मंगलवार
9- 01 अप्रैल 2024- ईस्टर मंडे- सोमवार
10- 05 अप्रैल 2024- अलविदा रमजान- शुक्रवार
11- 09 अप्रैल 2024- चेटी चंद- मंगलवार
12- 12 अप्रैल 2024- ईद-उल-फितर- शुक्रवार
13- 17 अप्रैल 2024- चंद्रशेखर जयंती- बुधवार
14- 09 मई 2024- लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती- गुरुवार
15- 10 मई 2024- परशुराम जयंती- शुक्रवार
16- 18 जून 2024- बकरीद- मंगलवार
17- 18 जुलाई 2024- मोहर्रम- गुरुवार
18- 25 अगस्त 2024- चेहल्लुम- रविवार
19- 17 सितंबर 2024- विश्वकर्मा पूजा- रविवार
20- 03 अक्टूबर 2024- दशहरा- शुक्रवार
21- 17 अक्टूबर 2024- महर्षि वाल्मीकि जयंती- गुरुवार
22- 31 अक्टूबर 2024- सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती- गुरुवार
23- 07 नवंबर 2024- छठ पूजा- गुरुवार
24- 23 दिसंबर 2024- चौधरी चरण सिंह जन्मदिवस- सोमवार
25- 24 दिसंबर 2024- क्रिसमस ईव- मंगलवार
The post उत्तर प्रदेश के स्कूली बच्चों की होगी मौज, 2024 में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, अभी से अपने कैलेंडर में अंकित कर लें appeared first on Himachal News.
]]>The post School Winter Vacation 2023: UP, Bihar and Punjab से बड़ी खबर; Haryana, Delhi व अन्य में ये हैं winter vacation डेट appeared first on Himachal News.
]]>आपको बता दे की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ सटे राज्यों Uttar Pradesh, Uttarakhand and Haryana, Himachal Pradesh, Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh की राज्यों सरकार या विभिन्न जिलों के प्रशासन द्वारा सर्दी को देखते हुए schools में winter vacation January 2023 से सम्बन्धित घोषणाएं की जा रही है।
बता दे की Delhi government ने सभी government and private schools को 1 से 15 जनवरी 2023 तक winter vacation देने के निर्देश दिए गए तो वहीं UP, Bihar और अन्य राज्यों से भी school winter vacation in January 2023 को लेकर अपडेट आए हैं। आइए बारी-बारी से राज्यवार जनवरी 2023 में सर्दी की छुट्टियों का हाल जानते हैं:-
राष्ट्रीय राजधानी Delhi की बात करें को शिक्षा निदेशालय द्वारा government और private schools में 1 से 15 जनवरी 2023 तक सर्दी की छुट्टियां घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, यह छुट्टियां पहली से आठवीं तक के स्टूडेंट्स लिए हैं। वहीं, नौवीं से बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए रेमेडियल क्लासेस और सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एक्जाम, जो कि 1 जनवरी से प्रस्तावित हैं, जारी रहेंगे।
बता दे की भारत के सबसे बड़े राज्य Uttar Pradesh की बात करें यहां government के school education department द्वारा पूरे प्रदश के शासकीय और private schools के लिए एकसाथ winter holidays को लेकर कोई औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी से सटे और शीतलहर से प्रभावित इलाकों में सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा यूपी विंटर वेकेशन जनवरी 2023 की घोषणाएं की जा रही है।
Ghaziabad district administration ने आदेश दिया है कि शिक्षण संस्थानों में primary and secondary classes सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। Noida की बात करें तो Gautam Buddha Nagar के 8वीं तक schools को 1 जनवरी तक closed रखने की announced की गई थी। इससे पहले District Magistrate Suhas L.Y. ने कहा था कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान आने वाले मौसम विभाग के आकड़ों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
Meerut में भी schools को 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश district administration द्वारा जारी किए गए थे। Badaun district के DM ने 4 जनवरी तक schools को closed रखने को कहा है। Gorakhpur में 8वीं तक के schools को 3 जनवरी तक और Varanasi में 4 जनवरी तक closed रखने के निर्देश दिए गए हैं।
UP तरह ही Bihar government ने भी पूरे राज्य के स्कूलों के लिए एक साथ winter vacation की announced नहीं है और district administrations द्वारा आदेश जारी किए जा रहे हैं। Patna District Magistrate’s office के 24 दिसंबर को जारी एक आदेश के अनुसार schools को शीतलहर के चलते 26 से 31 दिसंबर 2022 तक closed रखा जाएगा। इसके बाद रविवार, 1 जनवरी 2023 को Patna DM ने schools की winter vacation को 7 जनवरी तक के बढ़ा दिया है।
आपको बता दे की दिल्ली की तरह ही Haryana government ने भी राज्य से स्कूलों में 1 से 15 जनवरी 2023 तक winter vacation की घोषणा की गई है। राज्य सरकार की तरफ से winter holidays को लेकर अधिसूचना 30 दिसंबर को जारी कर दी गई। राज्य सरकार में Education Minister Kanwarpal Gurjar के कहा कि पैरेंट्स और गार्डियन स्कूलों में Haryana winter vacation जनवरी 2023 की मांग कर रहे थे। हालांकि, इन स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंटस के लिए रेमेडियल क्लासेस आयोजित होंगी।
हिमाचल की तरह ही पंजाब सरकार ने भी क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग तारीखों के साथ दो चरणों में winter vacation January 2023 की घोषणा की है। जहां, Central and Southern Punjab के schools में 23 दिसंबर से ही winter vacation शुरू हो चुका है और यह 6 जनवरी 2023 तक जारी रहेगा तो वहीं अपर पंजाब के स्कूलों में 3 से 13 जनवरी 2023 तक विंटर वेकेशन रहेगा। दूसरी तरफ, Punjab CM ने रविवार, 1 जनवरी को Punjab के all schools की winter vacations को 8 जनवरी तक बढ़ाने की announced की है।
The post School Winter Vacation 2023: UP, Bihar and Punjab से बड़ी खबर; Haryana, Delhi व अन्य में ये हैं winter vacation डेट appeared first on Himachal News.
]]>The post UP, Delhi, Haryana, Rajasthan में छुट्टियों ही छुट्टियों, कब तक बंद रहेंगे स्कूल : अभी जाने appeared first on Himachal News.
]]>Breaking News Winter Holidays in Schools: बड़ी खबर आपको बता दे की
देश के कई राज्यों के schools में Winter holidays की announced की गई है. Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan, के schools में Holiday की announced कर दी गई है. आइये जानते हैं इन राज्यों में कब से कब तक स्कूल बंद रहेंगे.
Breaking New आपको बता दे की Delhi के all government schools 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच closed रहेंगे. हालांकि इस दौरान 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलती रहेंगी.
Uttar Pradesh में एक साथ all the schools में Winter vacation का ऐलान नहीं किया गया है.
Mainpuri Basic Education Department ने कक्षा 8 तक के schools में 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक holiday declared किया है
कई जिलों में Schools 28 दिसंबर तक closed रहे इनमें- Badaun, Bijnor, Agra, Bareilly, Aligarh and Pilibhit समेत अन्य शामिल थे. हालांकि बेसिक शिक्षा निदेशालय ने गुरु गुरू गोविंद सिंह जयंती के चलते 29 दिसंबर को सभी schools में holiday declared की थी.
Noida and Greater Noida में 1 जनवरी तक 8वीं तक के schools को close रखने के आदेश दिए गए. Meerut में भी 1 जनवरी तक schools closed रखने की घोषणा की गई थी.
UP के कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है-
Lucknow में कक्षा आठ तक के सभी schools सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे.
Ayodhya में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3.30 Schools खुलेंगे.
Gautam Budh Nagar के Schools का समय सुबह 9 बजे से कर दिया गया है.
Ghaziabad में Primary and secondary classes सुबह 10 बजे से शुरू होंगी.
Haryana के all schools में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक Winter vacation घोषित किया गया है.
हालांकि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी.
16 जनवरी से स्कूल पहले की तरह खुलेंगे. अतिरिक्त कक्षा लेने वाले शिक्षकों को बदले में नियमानुसार अर्जित अवकाश मिलेगा.
Patna सहित कई जिलों में 26 से 31 दिसंबर तक Schools close रखे गए.
Winter vacation 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए declared किया गया है.
The post UP, Delhi, Haryana, Rajasthan में छुट्टियों ही छुट्टियों, कब तक बंद रहेंगे स्कूल : अभी जाने appeared first on Himachal News.
]]>The post तीन दिन बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश appeared first on Himachal News.
]]>Bijnor DM Umesh Mishra ने बताया कि शीतलहर और घने कोहरे के चलते Nursery to class eight तक के all schools को close रखने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा नौ से 12 तक की सभी कक्षाओं को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है।
Big news आपको बता दे की Budaun DM ने भी शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी basic schools में three-day holiday घोषित किया है। डीएम ने बताया, जिले में कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूलों परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/वित्तविहीन, सीबीएसई व कस्तूरबा विद्यालयों में 26, 27 व 28 तीन दिन का अवकाश रहेगा। अवकाश के दिनों में अगर कोई स्कूल खुला पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक खुलेंगे
Breaking News आपको बता दे की Rohilkhand University से छुट्टी के संबंध में कोई आदेश नहीं मिलने के कारण Bareilly College ने 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक होने वाले winter vacation को अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिया है। प्राचार्य प्रोफेसर ओपी राय ने बताया कि अवकाश कैलेंडर में इस छुट्टी को दर्ज किया गया है मगर फिलहाल इसे स्थगित किया जा रहा है।
आपको बता दे की 26 दिसंबर से कक्षाओं का संचालन यथावत जारी रहेगा विश्वविद्यालय से शीतकालीन अवकाश के संबंध में निर्देश प्राप्त होने पर अग्रिम सूचना दी जाएगी। छुट्टी नहीं होने पर शिक्षकों ने रोष जताया है।
बता दे की स्नातक प्रथम सेमेस्टर में मेजर विषयों में परिवर्तन कराने वाले छात्र 28 दिसंबर तक ललित कला विभाग में प्रो पंपा गौतम के पास अपना प्रार्थना पत्र जमा कर सकते हैं। 28 दिसंबर के बाद किसी भी प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
The post तीन दिन बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश appeared first on Himachal News.
]]>The post Viral Video में देखें कैसे चलते-फिरते युवक का हुआ दर्दनाक अंत appeared first on Himachal News.
]]>We have brought for you the latest news from Meerut in Uttar Pradesh, where a surprising case has come to the fore in Meerut, Uttar Pradesh. While walking on the road, the young man sneezed and died. Its video is becoming increasingly viral on social media.
आपको बता दे की Video में दिख रहा है कि पहले युवक ने अपनी छाती पर हाथ रखा और उसके बाद उसे छींक आई तो उसने मुंह पर हाथ रखा. इसके बाद उसने अपने गले को पकड़ा और कुछ पल चलने के बाद वो जमीन पर गिर गया.
इसके बाद वह दोबारा नहीं उठा. बताया जा रहा है कि युवक को अचानक हार्टअटैक आया और देखते ही देखते 2 सेकेंड में ही मौत हो गई. युवक के साथ चल रहे दोस्त भी नहीं समझ पाए कि माजरा क्या है? मौत का पूरा घटनाक्रम रास्ते में एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
वीडियो में दिख रहा है कि एक गली है. रात का समय है और 4 दोस्त साथ-साथ चल रहे हैं. चारों दोस्त बात करते हुए नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के गले में हाथ डाले दोस्त चल रहे हैं. तभी एक दोस्त को अचानक छींक आती है.
छींक आने के बाद युवक को गले में कुछ कसापन लगता है वो अपना गला पकड़ता है. 2 कदम चलते ही जमीन पर गिर पड़ता है.
इसके साथ चल रहे तीनों दोस्त समझ नहीं पाए कि ये क्या हो गया? इसके साथ चल रहे तीनों लड़कों ने जब अपने दोस्त को जमीन पर अचानक गिरा हुआ पाया, तो उनकी चीख निकल पड़ी.
फौरन युवक के हाथ, पैर मलकर उसे जगाने की कोशिश करते युवक वीडियो में दिख रहा हैं, लेकिन गिरा हुआ युवक नहीं उठता.
सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया था. वीडियो की जांच कराई गई तो पता चला वीडियो 2 दिन पहले का है. लड़का कुछ बीमार रहता था, जिसकी वजह से लगता है कि उसकी मौत हुई है.
परिजनों ने मौत के बाद उसको दफना दिया है. युवक को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है. युवक का नाम जुबैर बताया जा रहा है.
The post Viral Video में देखें कैसे चलते-फिरते युवक का हुआ दर्दनाक अंत appeared first on Himachal News.
]]>The post 58 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी : स्कूल बंद करने के आदेश जारी appeared first on Himachal News.
]]>बड़ी खबर आपको बता दे की बारिश से राहत के आसार अभी नहीं दिख रहे। मौसम विभाग ने मंगलवार को फिर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। Lucknow DM ने मंगलवार को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
(Lucknow DM has issued instructions to keep all the schools closed till 12th on Tuesday.)
आपको बता दे की गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में ऑरेज (अत्यधिक), जबकि 58 जिलों में येलो (भारी बारिश ) अलर्ट जारी किया गया है। उधर, रविवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह 8.50 बजे तक 130 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
Orange (Extremely) has been sounded in Gonda, Barabanki, Bahraich, Shravasti and Balrampur, while Yellow alert has been sounded in 58 districts. On the other hand, 130 mm of rain has been recorded from 7 pm on Sunday till 8.50 am on Monday.
कई जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद रखने के निर्देश
खबर ये भी है की लखनऊ समेत कुछ जिलों में दोपहर एक बजे से मौसम साफ होने से लोगों को कुछ राहत मिली।
खबर ये भी है की रखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास भारी बारिश की चेतावनी है।
There is a warning of heavy rain in and around Rakhpur, Sant Kabir Nagar, Basti, Kushinagar, Maharajganj, Siddharthnagar, Sitapur, Hardoi, Kanpur Nagar, Unnao, Lucknow, Rae Bareli, Amethi, Ayodhya, Moradabad, Rampur, Bareilly, Pilibhit, Shahjahanpur.
हिमाचल में मुफ्त राशन की स्कीम तीन महीने के लिए फिर बढ़ी
वहीं आपको बता दे की बुधवार को लखनऊ समेत कई इलाकों को चेतावनी से बाहर कर प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर समेत कई जिलों में गरज चमक का अनुमान है। बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।
At the same time, let us tell you that on Wednesday, many areas including Lucknow, out of warning, thunderstorms are expected in many districts including Pratapgarh, Sonbhadra, Mirzapur, Chandauli, Varanasi, Sant Ravidasnagar. Rain is possible in Banda, Chitrakoot, Prayagraj, Shravasti, Bahraich, Lakhimpur and adjoining areas.
इससे पहले 5 अक्तूबर को 38.8 मिमी बारिश हुई थी। वहीं, एक से 10 अक्तूबर तक सबसे ज्यादा बारिश श्रावस्ती (404.7 मिमी), लखीमपुर खीरी (323.7 मिमी) और बाराबंकी (275.0 मिमी) में हुई है।
उत्तर प्रदेश में 14 तक गड़बड़ रहेगा मौसम (Weather will be messy till 14 in Uttar Pradesh)
खबर ये भी है की मौसम विभाग ने 14 अक्तूबर तक बारिश के आसार जताए हैं, लेकिन 13 और 14 को कोई चेतावनी नहीं दी है। 15 और 16 तक पूर्वी यूपी में बूंदाबांदी जबकि पश्चिमी यूपी में राहत के आसार हैं।
The post 58 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी : स्कूल बंद करने के आदेश जारी appeared first on Himachal News.
]]>The post कई जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद रखने के निर्देश appeared first on Himachal News.
]]>खबर आपको बता दे की बारिश फिलहाल चिंता बढ़ाती रहेगी। मौसम विभाग ने रविवार को फिर कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
खबर ये भी है की बरसात तो पूरे प्रदेश में होने के आसार हैं, लेकिन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व आसपास के इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ समेत प्रदेश में कई जिलों में दस और 11 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने के डीएम ने निर्देश जारी किए हैं।
Rain is expected in the entire state, but in Moradabad, Rampur, Bareilly and adjoining areas, an alert of heavy to very heavy rain has been issued. DM has issued instructions to keep schools closed on October 10 and 11 in many districts of the state including Lucknow.
मौसम बुलेटिन के मुताबिक, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, कांशीरमनगर समेत 40 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।
According to the weather bulletin, a yellow alert has been issued for more than 40 districts including Lucknow, Meerut, Aligarh, Hathras, Mathura, Kanshiramnagar. There are signs of heavy rain here.
वहीं ललितपुर, वाराणसी, प्रयागरजा, सोनभद्र आदि इलाकों को चेतावनी से दूर रखते हुए बारिश के आसार जताए गए हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक, मेरठ और अलीगढ़ में तेज बारिश हुई। यहां पर 48 मिमी से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई है।
At the same time, keeping the areas of Lalitpur, Varanasi, Prayagraj, Sonbhadra etc. away from warnings, the possibility of rain has been expressed. According to the released data, there was heavy rain in Meerut and Aligarh. More than 48 mm of rain has been recorded here.
लखनऊ में डीएम ने दस अक्टूबर को सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। रामपुर में जिले के सभी स्कूलों को सोमवार तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। In Lucknow, the DM has issued instructions to keep all schools closed on October 10. In Rampur, an order has been issued to keep all the schools in the district closed till Monday.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सोमवार को लखनऊ जिले में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। District Magistrate Ravindra Kumar Mandar has issued an order to keep all schools closed in Lucknow district on Monday.
आगरा जिले में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों को दो दिन तक बंद कर दिया है। 10 और 11 अक्तूबर को अवकाश की अवधि में शिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण सहित अन्य विभागीय कार्य किए जाएंगे।
All board schools from nursery to class 12 in Agra district have been closed for two days. During the holiday period on October 10 and 11, other departmental work including training will be done by the teachers.
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) मनोज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति से अवकाश घोषित किया गया है। सभी बोर्ड के राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर आदेश लागू होगा। इसका कड़ाई से अनुपालन करने के लिए कहा गया है।
अलीगढ़ में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण जिले में संचालित कक्षा एक से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के विद्यालयों को 10 से 11 अक्तूबर तक का अवकाश घोषित किया है।
According to the orders of District Magistrate Inder Vikram Singh in Aligarh, due to the intermittent rains, all the board schools operating in the district from class one to class 12 have been declared a holiday from October 10 to 11.
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
मेरठ में भारी बारिश के चलते 10 अक्टूबर को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि कक्षा-12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
Due to heavy rains in Meerut, there will be a school holiday on October 10. DM Deepak Meena said that all schools up to class 12 will remain closed.
बागपत में डीएम राजकमल यादव ने 10 तारीख को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। In Baghpat, DM Rajkamal Yadav has given instructions to close the school on 10th.
बिजनौर में भी बारिश के चलते सोमवार को एक से कक्षा आठवीं तक अवकाश घोषित किया गया। Due to rain in Bijnor, Monday was declared a holiday from class 1 to class VIII.
The post कई जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद रखने के निर्देश appeared first on Himachal News.
]]>