Bank jobs in himachal pradesh | Bank jobs in mandi HP https://www.myhimachalnews.com/tag/bank-jobs-in-himachal-pradesh/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Mon, 04 Mar 2024 16:53:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Bank jobs in himachal pradesh | Bank jobs in mandi HP https://www.myhimachalnews.com/tag/bank-jobs-in-himachal-pradesh/ 32 32 सरकारी नौकरी : हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक में 232 क्लर्कों की भर्ती https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-clerks-in-himachal-pradesh-cooperative-bank/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-clerks-in-himachal-pradesh-cooperative-bank/#respond Mon, 04 Mar 2024 16:53:50 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6822 युवाओं के लिए खुशखबरी जो सरकारी नौकरी के इच्छुक या बैंक क्लर्क भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक (Himachal Pradesh Cooperative Bank) द्वारा जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती (HPSCB Recruitment 2024) के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बैंक द्वारा संक्षिप्त अधिसूचना के अनुसार जूनियर […]

The post सरकारी नौकरी : हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक में 232 क्लर्कों की भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
युवाओं के लिए खुशखबरी जो सरकारी नौकरी के इच्छुक या बैंक क्लर्क भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक (Himachal Pradesh Cooperative Bank) द्वारा जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती (HPSCB Recruitment 2024) के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

बैंक द्वारा संक्षिप्त अधिसूचना के अनुसार जूनियर क्लर्क के 232 पदों पर भर्ती की जानी है। इन रिक्तियों में 158 सीधी भर्ती के लिए तथा 74 खेल कोटे की रिक्तियां हैं। HPSCB द्वारा जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती नियमित आधार पर की जानी है।

HPSCB Recruitment 2024: आवेदन 6 मार्च से शुरू

ऐसे में जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक जूनियर क्लर्क भर्ती (HPSCB Recruitment 2024) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, hpscb.com पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से भर्ती की अधिसूचना डाउनलोड कर सकेंगे और आवेदन लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 6 मार्च से शुरू हो है और उम्मीदवार 31 मार्च 2024 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

HPSCB जूनियर क्लर्क भर्ती 2024 संक्षिप्त सूचना लिंक

आपको बता दे की आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। HPSCB द्वारा जारी की गई संक्षिप्त सूचना में शुल्क की राशि को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। साथ ही, बैंक ने जूनियर क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता की भी जानकारी संक्षिप्त सूचना में नहीं दी है। ऐसे में उम्मीदवारों को इस आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अप्लाई करने से पहले अधिसूचना के सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

The post सरकारी नौकरी : हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक में 232 क्लर्कों की भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-clerks-in-himachal-pradesh-cooperative-bank/feed/ 0
हिमाचल में जॉब्स : एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-adventure-corporation-invites/ https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-adventure-corporation-invites/#respond Tue, 29 Aug 2023 04:45:33 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5717 एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे हैं आवेदन। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल गए हैं. हिमालयन स्टेट पावर एडवेंचर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (Himalayan State Power Adventure Corporation India Limited) ने विभिन्न श्रेणियां के पदों को भरने के लिए प्रदेश के युवाओं से 29 अगस्त 2023 […]

The post हिमाचल में जॉब्स : एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन appeared first on Himachal News.

]]>
एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे हैं आवेदन। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल गए हैं.

हिमालयन स्टेट पावर एडवेंचर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (Himalayan State Power Adventure Corporation India Limited) ने विभिन्न श्रेणियां के पदों को भरने के लिए प्रदेश के युवाओं से 29 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी।

सभी पदों के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के तहत (213) पदों को भरा जाना है।

कारपोरेशन के सचिव ने बताया कि विभिन्न श्रेणियां में भरे जाने वाले पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट लिपिक, सिक्योरिटी गार्ड , सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गनमैन, सिक्योरिटी ऑफिसर, ड्राइवर, वॉल पेंटर्स, आईटीआई वेल्डर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, आईटीआई प्लंबर, आईटीआई फिटर, कार्यालय कोऑर्डिनेटर, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, पाइप फिटर, आईटीआई वेल्डिंग, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, रिकवरी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, सिक्योरिटी ऑफिसर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, एचआर मैनेजर, बिलिंग वर्कर, आईटीआई इलेक्ट्रिशियन, गेस्ट सर्विस एजेंट, कंप्यूटर अकाउंटेंट, एरिया मैनेजर, रीजनल मैनेजर ऑफिसर, ऑफिस टेलीकॉलिंग फीमेल, हेल्पर कम लेबर के पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए केवल हिमाचल प्रदेश के युवा ही पात्र होंगे।

उम्मीदवारों की योग्यता क्या रहेगी यहाँ जानें

उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार ही पदनाम दिया जाएगा। *उम्मीदवार यहां करें आवेदन- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए युवा व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अपना आवेदन पत्र साधारण एप्लीकेशन लिखकर पदनाम सहित, फोन नंबर ,सर्कुलम वाइट ,आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं। आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है। अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान दिया गया है। आरक्षित श्रेणी के लिए नियमअनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क जनरल ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एक्स एससम, एक्स सर्विसमैन, स्वतंत्रता सेनानी, पिछड़ा वर्ग युवाओं के लिए 1550 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि युवाओं का चयन प्रक्रिया छंटनी परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा। प्रथम चरण में डॉक्यूमेंट रिक्रूटिंग करने के बाद उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 3 सितंबर 2023 को ऑनलाइन ही ली जाएगी। जो युवा लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे , उन्हें निर्धारित तिथि को लिखित परीक्षा के लिए सूचित किया जाएगा।

लिखित परीक्षा का परिणाम

जबकि लिखित परीक्षा का परिणाम 24 सितंबर 2023 को घोषित किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, पीजीडीसीए एवं आईटीआई डिप्लोमा मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य किया गया है। संबंधित पदों के अनुभवी उम्मीदवारों को अधीमान दिया जाएगा।

इंटरव्यू प्रक्रिया क्या रहेगी यहाँ जानें

इंटरव्यू प्रक्रिया अक्टूबर माह में ली जाएगी। निगम द्वारा सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सैलरी 12540/- रुपए मासिक तौर से लेकर 36760/- रुपए मासिक तौर पर दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जीपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस, अन्य वित्तीय लाभ हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के नियम अनुसार जारी किए जाएंगे।

सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, गुड़गांव, जालंधर , हरियाणा इत्यादि शहरों में कहीं भी जॉइनिंग दी जा सकती है। यह तमाम भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी. सभी सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेजे जाएंगे।

The post हिमाचल में जॉब्स : एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-adventure-corporation-invites/feed/ 0
बड़ी खबर : हिमाचल में 994 पदों पर भर्ती, जानें किस जिले से कितने https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-govt-jobs-2022/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-govt-jobs-2022/#respond Wed, 29 Dec 2021 07:18:25 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1596 हिमाचल प्रदेश में जल्द ही होम गार्ड जवानों के 994 पदों पर भर्ती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में खाली पड़े होम गार्ड जवानों के पद भरने को लेकर विभाग की ओर से हिमाचल सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रदेश भर में होमगार्ड जवानों के 1982 पद खाली पड़े हैं। हिमाचल प्रदेश भर में विभिन्न […]

The post बड़ी खबर : हिमाचल में 994 पदों पर भर्ती, जानें किस जिले से कितने appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में जल्द ही होम गार्ड जवानों के 994 पदों पर भर्ती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में खाली पड़े होम गार्ड जवानों के पद भरने को लेकर विभाग की ओर से हिमाचल सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रदेश भर में होमगार्ड जवानों के 1982 पद खाली पड़े हैं।

हिमाचल प्रदेश भर में विभिन्न जिला प्रशासन चुनाव, राज्य स्तरीय मेलों और त्योहारों जैसे अवसरों पर होमगार्ड जवान महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं प्रदेश के अधिकतर पुलिस थानों का कार्यभार में Home Guards जवानों के सहारे चल रहा है। गौर हो कि प्रदेश में वर्ष 2018 के बाद होमगार्ड जवानों की भर्ती नहीं हो पाई है।

पद का नाम: Himachal Home Guard

पद संख्या: 994 पद

Battalion Wise No. of Posts
Shimla’-2 : 49 Posts
Shimla-3 : 89 Posts
Nahan : 65 Posts
Bilaspur: 72 Posts
Mandi: 142 Posts
Chamba: 79 Posts
Dharamshala: 136 Posts
Hamirpur: 66 Posts
Hamirpur: 64 Posts
Una: 84 Posts
Qualification: 10th pass

आयु सीमा: 18 से 50 वर्ष

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में होम गार्ड जवानों की भर्ती को लेकर विभाग ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में खाली पड़े 1982 पदों में 50 प्रतिशत पदों को भरने के लिए विभाग ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

हिमाचल सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नव वर्ष पर होम गार्ड जवानों की भर्ती हो सकती है। एडीजीपी होम गार्ड एसपी सिंह ने कहा की हिमाचल सरकार से मंजूरी मिलने के बाद होम गार्ड जवानों के 994 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी

Direct interview jobs in himachal pradesh, walk in interview jobs in himachal pradesh, job interview in himachal pradesh, urgent job in himachal pradesh, private jobs in himachal pradesh, patanjali jobs in himachal pradesh, private jobs in himachal pradesh for freshers, jobs in himachal pradesh for 12th pass, jobs in himachal pradesh for graduates, jobs in himachal pradesh 2021, government jobs in himachal pradesh, jobs in himachal pradesh 2021, jobs in himachal pradesh for graduates, jobs in himachal pradesh for freshers, jobs in himachal pradesh for 12th pass, jobs in himachal pradesh university, jobs in himachal pradesh for civil engineer, jobs in himachal pradesh quora, jobs in himachal pradesh for mba, government jobs in himachal pradesh, private jobs in himachal pradesh, Private jobs in himachal pradesh for freshers, govt jobs in himachal pradesh 2020, teaching jobs in himachal pradesh, bank jobs in himachal pradesh, hotel jobs in himachal pradesh, work from home jobs in himachal pradesh, baddi jobs in himachal pradesh, bank jobs in himachal pradesh 2021, jobs in hydro power project in himachal pradesh, jobs in residential schools in himachal pradesh, jobs for ex servicemen in himachal pradesh, jobs in jica project in himachal pradesh, jobs in hotel in himachal pradesh, jobs for mbbs doctors in himachal pradesh, jobs for civil engineer in himachal pradesh, jobs for mba in himachal pradesh, jobs in ngo in himachal pradesh, jobs in bank in himachal pradesh,

The post बड़ी खबर : हिमाचल में 994 पदों पर भर्ती, जानें किस जिले से कितने appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-govt-jobs-2022/feed/ 0
हिमाचल में नौकरियों ही नौकरियों : 800 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास को मौका https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-jobs-recruitment/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-jobs-recruitment/#comments Mon, 27 Dec 2021 05:18:32 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1572 हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार बैठे युवाओं के पास नौकरी पाने के दो सुनहरे मौके हैं। दरअसल, सूबे में दो-दो जगहों पर कुल मिलकर 800 से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। एक तरफ जहां चंबा में सिक्योरिटी गार्ड के 500 पद भरे जा रहे हैं। वहीं, दूसरी और सोलन जिले में कैंपस साक्षात्कार […]

The post हिमाचल में नौकरियों ही नौकरियों : 800 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास को मौका appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार बैठे युवाओं के पास नौकरी पाने के दो सुनहरे मौके हैं। दरअसल, सूबे में दो-दो जगहों पर कुल मिलकर 800 से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है।

एक तरफ जहां चंबा में सिक्योरिटी गार्ड के 500 पद भरे जा रहे हैं। वहीं, दूसरी और सोलन जिले में कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से कुल 313 पदों को भरा जा रहा है। तो आइए एक-एक कर जानते हैं, दोनों ही जॉब ऑफर्स के बारे में:-

313 पदों के लिए होंगे कैंपस साक्षात्कार
इंटरव्यू की पूरी डीटेल: कैंपस साक्षात्कार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन (ITI Solan) में 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे आयोजित किए जाएंगे।

313 युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

कैंपस साक्षात्कार में 9 कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी। निजी कम्पनियां एवं मैसर्ज एसबीआई जीवन बीमा पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लेंगी।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा:
मैसर्ज फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड हिमाचल प्रदेश और पंजाब में रिलेशनशिप ऑफिसर, ब्रांच मैनेजर, फील्ड अधिकारी के पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं इससे अधिक निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है।

मैसर्ज सिप्ला लिमिटेड बद्दी में प्रोडक्शन ट्रेनी के लिए शैक्षणिक योग्यता विज्ञान विषय में 12वीं तथा आयु सीमा 18 से 20 वर्ष निर्धारित की गई है।
मैसर्ज शिवालिक बायमेटल्स, सोलन में जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल में डिप्लोमा बीएससी निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है।

मैसर्ज टेनेको, परवाणू में अपरेंटिस के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर तथा आयु सीमा आयु 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है।
मेसर्स टोरेंट फार्मा, बद्दी में विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता बी।फार्मा, एमएससी, एम।फार्मा, एमएससी एनवायरनमेंट साइंस निर्धारित की गई है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

चंबा में भरे जाएंगे सिक्योरिटी गार्ड के 500 पद
कब और कहां होगा इंटरव्यू: 29 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय चम्बा (रंगमहल) में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

कंपनी का नाम: जी4एस कंपनी

पद का नाम: सिक्योरिटी गार्ड

पदों की संख्या: 500 पद

आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष

शैक्षणिक और अन्य योग्यता: दसवीं पास और ऊंचाई 5 फीट 7 इंच रखी गई है।

कहां मिलेगी पोस्टिंग: चयनित युवाओं को बद्दी, पांवटा साहिब, देहरादून, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में तैनाती दी जाएगी।

वेतनमान: 9 से 12 हजार रुपए

क्या-क्या लेकर जाना है जरूरी: इच्छुक पात्र आवेदक अपनी शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर 29 दिसंबर को निर्धारित स्थान पर 11बजे उपस्थित हो जाएं।

नोट: मौसम एवं अन्य अप्रत्याशित कारणों के चलते प्लेसमेंट ड्राइव रद्द की जा सकती है।

आवेदक आने से पहले कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क कर लें या फेसबुक पेज पर सुनिश्चित कर लें। आवेदकों से आग्रह है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी आवेदक सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें,मास्क का प्रयोग करें व भीड़ न करें तथा एक समय में एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए अंदर आएगा।

चयनित युवाओं को 2800 रुपए सिक्योरिटी राशि भी जमा करवानी होगी जोकि ज्वाइनिंग के समय 800 रुपये होगी बाकी वेतन में काट ली जाएगी।

The post हिमाचल में नौकरियों ही नौकरियों : 800 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं और 12वीं पास को मौका appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-pradesh-jobs-recruitment/feed/ 3