Bareilly News Today In Hindi | Bareilly की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.myhimachalnews.com/tag/bareilly-news-today-in-hindi/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Mon, 08 Jul 2024 17:00:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Bareilly News Today In Hindi | Bareilly की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.myhimachalnews.com/tag/bareilly-news-today-in-hindi/ 32 32 School Holidays : यूपी, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में बंद हुए सभी स्कूल https://www.myhimachalnews.com/all-schools-closed-in-up-maharashtra-uttarakhand/ https://www.myhimachalnews.com/all-schools-closed-in-up-maharashtra-uttarakhand/#respond Mon, 08 Jul 2024 17:00:07 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7654 अप्रैल-जून तक भीषण हीटवेव झेलने के बाद अब देश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. इस साल जिस हिसाब से लोग गर्मी से परेशान रहे थे, अब बारिश भी कुछ वैसा ही कहर बरपा रही है. देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश के चलते ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं. महाराष्ट्र […]

The post School Holidays : यूपी, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में बंद हुए सभी स्कूल appeared first on Himachal News.

]]>
अप्रैल-जून तक भीषण हीटवेव झेलने के बाद अब देश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. इस साल जिस हिसाब से लोग गर्मी से परेशान रहे थे, अब बारिश भी कुछ वैसा ही कहर बरपा रही है. देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश के चलते ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रिकॉर्ड स्तर से ज्यादा बारिश हो रही है. मुंबई समेत कई शहरों में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं

आईएमडी ने मुंबई में बहुत तेज बारिश होने की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि 8 जुलाई को दोपहर 1.57 बजे के करीब समुद्र में 4.40 मीटर हाई टाइड भी रहेगी. इस स्थिति में सावधानी बरतते हुए मुंबई में स्थित सभी बीएमसी स्कूलों, सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि कई स्कूल व कॉलेज दो सेशन में ऑपरेट किए जाते हैं. मुंबई के स्कूलों में आज दोनों सेशन में स्कूल बंद रहे (Mumbai Schools Closed).

Schools Closed in Mumbai latest News : हाई अलर्ट पर मुंबई की इमरजेंसी सेवाएं

महाराष्ट्र और उसमें भी खास तौर पर मुंबई में तेज बारिश को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपना बयान जारी किया है (Heavy Rains Alert). उन्होंने मीडिया को बताया कि आज मुंबई में बहुत बारिश हुई है, जिसकी वजह से ट्रैफिक और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. इस स्थिति में सभी इमरजेंसी सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सोशल मीडिया पर भी मुंबई की बारिश वाली फोटोज ट्रेंड कर रही हैं. वहां के ज्यादातर इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

Schools Closed in UP latest News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 4-5 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी समेत 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 40 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है. उत्तर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में स्थित सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की (All schools located in Bareilly, Pilibhit and Shahjahanpur of Uttar Pradesh. Schools will remain closed) क्लासेस स्थगित कर दी गई हैं. यहां 9 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे (UP School Holidays latest news ). अन्य जिलों में भी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया जा सकता है.

Schools Closed in Uttarakhand: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बरसी आफत

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बारिश को देखते हुए कई जिलाधिकारियों ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश दिए हैं. देहरादून जिलाधिकारी ने मॉनसून सीजन में भारी बारिश को देखते हुए आपदा और राहत कार्यों से संबंधित सभी विभागों के अहम कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की वजह से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है.

The post School Holidays : यूपी, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में बंद हुए सभी स्कूल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/all-schools-closed-in-up-maharashtra-uttarakhand/feed/ 0
परिवार फीस के पैसे जमा नहीं कर पाया ; 9वीं की छात्रा ने किया सुसाइड https://www.myhimachalnews.com/family-could-not-deposit-the-fee-9th-student-committed-suicide/ https://www.myhimachalnews.com/family-could-not-deposit-the-fee-9th-student-committed-suicide/#respond Sat, 04 Mar 2023 06:12:54 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4426 एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां नवमी कक्षा की छात्रा ने सुसाइड कर लिया उस पर बात करते हैं. बरेली में शुक्रवार को 14 साल की छात्रा ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली। छात्रा कक्षा में पढ़ाई करती थी। छात्रा का परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बेटी की […]

The post परिवार फीस के पैसे जमा नहीं कर पाया ; 9वीं की छात्रा ने किया सुसाइड appeared first on Himachal News.

]]>
एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां नवमी कक्षा की छात्रा ने सुसाइड कर लिया उस पर बात करते हैं. बरेली में शुक्रवार को 14 साल की छात्रा ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली। छात्रा कक्षा में पढ़ाई करती थी। छात्रा का परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बेटी की फीस नहीं जमा कर सका।

आपको यह भी बता दें कि कॉलेज की ओर से लगातार छात्रा को परेशान किया जा रहा था। छात्रा ने यह बात अपने परिवार को बताई। छात्रा के पिता ने प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों से गुहार लगाई थी कि मैं अप्रैल तक फीस जमा कर दूंगा। student Saraswati Vidya Mandir Inter College में पढ़ाई करती थी।

Bareilly के अशोक गंगवार की बेटी साक्षी दुर्गा नगर इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा के पिता अशोक ऑटो चालक है। छात्रा के पिता ने बताया कि मैं बेटी की फीस जमा नहीं कर सका।

आज पेपर था, मैंने बेटी से कहा कि मैं पैसों का इंतजाम नहीं कर सका। छात्रा स्कूल गई तो स्कूल से उसे प्रिंसिपल और शिक्षकों ने निकाल दिया। जिसके बाद छात्रा अपने घर पहुंची। पेपर देने से वंचित और स्कूल से निकाले जाने पर छात्रा ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली।

20 से 25 हजार रुपए थी फीस

पिता अशोक गंगवार ने बताया कि मेरी बेटी और बेटा एक ही कॉलेज में पढ़ती थी। 20 से 25 हजार रुपए फीस थी। शुक्रवार को कॉलेज ने बेटी को पेपर देने से मना करते हुए कहा कि जब तक फीस जमा नहीं होगी तब तक पेपर नहीं दे सकोगी। इसके बाद छात्रा को स्कूल से निकाल दिया गया।

बेटी की मौत के बाद परिवार का रोकर बुरा हाल

14 साल की बेटी की मौत के बाद परिवार का रोकर बुरा हाल था। छात्रा का पिता और भाई का रो रोकर बुरा हाल था। मां सुमन दूसरे कमरे में काम कर रही थी, मां और पिता एक ही कमरे में थे। जबकि बेटी साक्षी गंगवार अलग कमरे में पहुंची और कपड़ी की साड़ी का फंदा लगाकर पंखे में डाल लिया। बेटी की मौत के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है।

The post परिवार फीस के पैसे जमा नहीं कर पाया ; 9वीं की छात्रा ने किया सुसाइड appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/family-could-not-deposit-the-fee-9th-student-committed-suicide/feed/ 0