computer jobs in baddi himachal pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/computer-jobs-in-baddi-himachal-pradesh/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Mon, 20 May 2024 05:13:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png computer jobs in baddi himachal pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/computer-jobs-in-baddi-himachal-pradesh/ 32 32 BBN News : करंट लगने से 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/worker-died-due-to-electrocution-in-panjahar-bbn-nalagarh/ https://www.myhimachalnews.com/worker-died-due-to-electrocution-in-panjahar-bbn-nalagarh/#respond Mon, 20 May 2024 05:13:13 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7451 BBN News : नालागढ़ थाना (Panjahar Nalagarh police station) के तहत पंजैहर में एक औद्योगिक इकाई में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद मजदूर का शव परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी. मृतक की पचान शरणजीत (24) पुत्र गुरनाम सिंह निवासी […]

The post BBN News : करंट लगने से 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
BBN News : नालागढ़ थाना (Panjahar Nalagarh police station) के तहत पंजैहर में एक औद्योगिक इकाई में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद मजदूर का शव परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी.

मृतक की पचान शरणजीत (24) पुत्र गुरनाम सिंह निवासी कटीरडू माजरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन (Katirdu Majra, Tehsil Nalagarh, District Solan) के रूप में की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत पंजैहरा स्थित उक्त कम्पनी में काॅन्ट्रेक्टर के तहत कार्यरत था और गत दिन देर शाम कम्पनी में काम करने के दौरान उसे करंट लग गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

DSP Nalagarh Firoz Khan ने बताया कि पुलिस ने कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ।

The post BBN News : करंट लगने से 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/worker-died-due-to-electrocution-in-panjahar-bbn-nalagarh/feed/ 0
हिमाचल में जॉब्स : एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-adventure-corporation-invites/ https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-adventure-corporation-invites/#respond Tue, 29 Aug 2023 04:45:33 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5717 एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे हैं आवेदन। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल गए हैं. हिमालयन स्टेट पावर एडवेंचर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (Himalayan State Power Adventure Corporation India Limited) ने विभिन्न श्रेणियां के पदों को भरने के लिए प्रदेश के युवाओं से 29 अगस्त 2023 […]

The post हिमाचल में जॉब्स : एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन appeared first on Himachal News.

]]>
एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे हैं आवेदन। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल गए हैं.

हिमालयन स्टेट पावर एडवेंचर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (Himalayan State Power Adventure Corporation India Limited) ने विभिन्न श्रेणियां के पदों को भरने के लिए प्रदेश के युवाओं से 29 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी।

सभी पदों के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के तहत (213) पदों को भरा जाना है।

कारपोरेशन के सचिव ने बताया कि विभिन्न श्रेणियां में भरे जाने वाले पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट लिपिक, सिक्योरिटी गार्ड , सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गनमैन, सिक्योरिटी ऑफिसर, ड्राइवर, वॉल पेंटर्स, आईटीआई वेल्डर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, आईटीआई प्लंबर, आईटीआई फिटर, कार्यालय कोऑर्डिनेटर, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, पाइप फिटर, आईटीआई वेल्डिंग, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, रिकवरी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, सिक्योरिटी ऑफिसर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, एचआर मैनेजर, बिलिंग वर्कर, आईटीआई इलेक्ट्रिशियन, गेस्ट सर्विस एजेंट, कंप्यूटर अकाउंटेंट, एरिया मैनेजर, रीजनल मैनेजर ऑफिसर, ऑफिस टेलीकॉलिंग फीमेल, हेल्पर कम लेबर के पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए केवल हिमाचल प्रदेश के युवा ही पात्र होंगे।

उम्मीदवारों की योग्यता क्या रहेगी यहाँ जानें

उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार ही पदनाम दिया जाएगा। *उम्मीदवार यहां करें आवेदन- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए युवा व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अपना आवेदन पत्र साधारण एप्लीकेशन लिखकर पदनाम सहित, फोन नंबर ,सर्कुलम वाइट ,आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं। आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है। अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान दिया गया है। आरक्षित श्रेणी के लिए नियमअनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क जनरल ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एक्स एससम, एक्स सर्विसमैन, स्वतंत्रता सेनानी, पिछड़ा वर्ग युवाओं के लिए 1550 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि युवाओं का चयन प्रक्रिया छंटनी परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा। प्रथम चरण में डॉक्यूमेंट रिक्रूटिंग करने के बाद उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 3 सितंबर 2023 को ऑनलाइन ही ली जाएगी। जो युवा लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे , उन्हें निर्धारित तिथि को लिखित परीक्षा के लिए सूचित किया जाएगा।

लिखित परीक्षा का परिणाम

जबकि लिखित परीक्षा का परिणाम 24 सितंबर 2023 को घोषित किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, पीजीडीसीए एवं आईटीआई डिप्लोमा मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य किया गया है। संबंधित पदों के अनुभवी उम्मीदवारों को अधीमान दिया जाएगा।

इंटरव्यू प्रक्रिया क्या रहेगी यहाँ जानें

इंटरव्यू प्रक्रिया अक्टूबर माह में ली जाएगी। निगम द्वारा सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सैलरी 12540/- रुपए मासिक तौर से लेकर 36760/- रुपए मासिक तौर पर दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जीपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस, अन्य वित्तीय लाभ हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के नियम अनुसार जारी किए जाएंगे।

सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, गुड़गांव, जालंधर , हरियाणा इत्यादि शहरों में कहीं भी जॉइनिंग दी जा सकती है। यह तमाम भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी. सभी सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेजे जाएंगे।

The post हिमाचल में जॉब्स : एडवेंचर कॉरपोरेशन ने 213 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/jobs-in-himachal-adventure-corporation-invites/feed/ 0
आऊटसोर्स में आएंगे कम्प्यूटर शिक्षक, बढ़ेगा वेतन https://www.myhimachalnews.com/himachal-computer-teachers-will-come-to-outsource/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-computer-teachers-will-come-to-outsource/#respond Mon, 03 Oct 2022 20:10:24 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2955 Himachal Computer teachers will come to outsource हिमाचल शिक्षा विभाग में कार्यरत 1300 से अधिक कम्प्यूटर शिक्षक आऊटसोर्स पर आएंगे। साथ ही इन शिक्षकों का वेतन भी बढ़ाया जाएगा। शिक्षकों के हित में प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। More than 1300 computer teachers working in Himachal Education Department will come on outsource. Along […]

The post आऊटसोर्स में आएंगे कम्प्यूटर शिक्षक, बढ़ेगा वेतन appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal Computer teachers will come to outsource

हिमाचल शिक्षा विभाग में कार्यरत 1300 से अधिक कम्प्यूटर शिक्षक आऊटसोर्स पर आएंगे। साथ ही इन शिक्षकों का वेतन भी बढ़ाया जाएगा। शिक्षकों के हित में प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। More than 1300 computer teachers working in Himachal Education Department will come on outsource. Along with this, the salary of these teachers will also be increased. The state government has taken this decision in the interest of teachers.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

ऐसे में अब शिक्षा विभाग जल्द ही इन शिक्षकों का ब्यौरा प्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निगम को भेजेगा। इस मामले में हाल ही में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग के आला अधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में फैसला लेते हुए इन शिक्षकों का रिकार्ड कौशल विकास एवं रोजगार निगम को भेजने के निर्देश दिए गए। Taking the decision in the meeting, instructions were given to send the records of these teachers to the Skill Development and Employment Corporation.

Big change in government recruitment in Himachal

गौर हो कि बीते 29 सितम्बर को हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने सभी आऊटसोर्स कर्मचारियों को नई कंपनी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निगम के दायरे में लाने की घोषणा की है। It may be noted that in the state cabinet meeting held on September 29, the government has announced to bring all Himachal outsourced employees under the purview of the new company Himachal Pradesh Skill Development and Employment Corporation.

Viral Video : छात्राओं का टीचर की कार धोती वीडियो हुआ Viral

भविष्य मेंसके माध्यम से ही आऊटसोर्स पर कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। In future, through this only outsourced employees will be recruited.

निगम को कंपनी अधिनियम के दायरे में लाया जाएगा, जो तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करेगी।

PM Narendra Modi in Bilaspur AIIMS & Kullu Himachal

हालांकि शिक्षक सरकार के इस फैसले से ज्यादा खुश नहीं हैं, लेकिन शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने उन्हें कंपनी से छुटकारा दिलवाया है। शिक्षकों का आरोप है कि बीते 22 वर्षों से कंपनी उनका शोषण कर रही थी।

मुख्यमंत्री ने कम्प्यूटर शिक्षकों को मिलने बुलाया (Chief Minister invited Himachal computer teachers to meet )

Diwali bonus will be given to Himachal employees

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को आंदोलनरत कम्प्यूटर शिक्षकों को मिलने बुलाया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि उनके वेतन में बढ़ौतरी की जाएगी। Chief Minister Jai Ram Thakur has called the agitating computer teachers on Tuesday. It is being told that the Chief Minister has assured the teachers that their salary will be increased.

Himcare card will get free treatment in AIIMS Bilaspur

इस दौरान शिक्षकों के वेतन में 8 से 10 हजार की बढ़ौतरी हो सकती है। ऐसे में शिक्षक मंगलवार यानी 4 अक्तूबर को मुख्यमंत्री से मिलेेंगे। During this, the salary of himachal Computer teachers can increase by 8 to 10 thousand. In such a situation, the teachers will meet the Chief Minister on Tuesday, October 4.

एस.एम.सी. शिक्षक नहीं आएंगे आऊटसोर्स पर (SMC teachers will not come on outsource)

एस.एम.सी. शिक्षक आऊटसोर्स पर नहीं आएंगे। यह शिक्षा विभाग में ही रहेंगे और एस.एम.सी पॉलिसी के तहत सेवाएं देंगे। सरकार इनके वेतन में भी बढ़ौतरी करने जा रही है। SMC Teachers will not come to outsource. He will remain in the education department and will provide services under the SMC policy. The government is also going to increase their salary.

The post आऊटसोर्स में आएंगे कम्प्यूटर शिक्षक, बढ़ेगा वेतन appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-computer-teachers-will-come-to-outsource/feed/ 0
हिमाचल के युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-job-for-the-youth-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-job-for-the-youth-of-himachal/#respond Wed, 23 Mar 2022 12:55:32 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1799 हिमाचल (Himachal) के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक और मौका मिल रहा है। सोलन स्थित विभिन्न निजी कंपनियों में 70 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) 28 मार्च, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदलेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी यह […]

The post हिमाचल के युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल (Himachal) के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक और मौका मिल रहा है। सोलन स्थित विभिन्न निजी कंपनियों में 70 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) 28 मार्च, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदलेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी

यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि मैसर्ज पिगो क्रेडिट फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सोलन (Pigo Credit Financial Services Private Limited Solan) में बिक्री प्रबंधक एवं कार्यकारी, दिनेश बैंकिंग संस्थान सोलन में शिक्षक एवं कार्यालय सहायक (Office Assistant) के पद भरे जाने हैं।

उन्होंने कहा कि Kioniz Technology Pvt Ltd is the operator in Parwanoo, Kioniz Technology Pvt Ltd is the operator in Parwanoo, Officer, Executive and Operator in Candila Healthcare Ltd. Baddi, Production Officer and Operator at Siscum Pharmacatus Solan, Cosmo Ferrites Ltd. Jabli Solan. The posts of Insurance Consultant, Security Sentinel, Telecaller and Sales Consultant are to be filled in the Engineer and Operator, Himalayan Motors Private Limited, Kumharhatti.

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान, स्नातक, पीजीडीसीए (PGDCA), एमसीए तथा इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, वेल्डर एवं मशीनिस्ट में आईटीआई डिप्लोमा (ITI Diploma), पॉलटेक डिप्लोमा, बीफार्मेसी, एमफार्मेसी, बीएससी, रसायन शास्त्र में एमएससी निर्धारित की गई है।

इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों सहित जिला रोजगार कार्यालय (District Employment Office) सोलन में 28 मार्च, 2022 को प्रातः 10रू00 बजे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01792-227242, मोबाइल नंबर 70189-18595 एवं 98826-74079 पर संपर्क किया जा सकता है।

The post हिमाचल के युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/opportunity-to-get-job-for-the-youth-of-himachal/feed/ 0