Construction materials rate list in Himachal Pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/construction-materials-rate-list-in-himachal-pradesh/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Thu, 25 Aug 2022 19:14:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Construction materials rate list in Himachal Pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/construction-materials-rate-list-in-himachal-pradesh/ 32 32 सरिया के बाद अब सीमेंट-ईंट भी हुआ सस्ता, घर बनवाना फटाफट कर दें शुरू https://www.myhimachalnews.com/construction-building-materials-cheaper/ https://www.myhimachalnews.com/construction-building-materials-cheaper/#comments Thu, 25 Aug 2022 19:14:46 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2666 अपना घर बनवाने का सपना देख रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. कम डिमांड (Low Demand), सुस्त रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) और सरकारी दखल से बीते कुछ दिनों में घर बनाने के सामानों (Construction Building Materials) के दाम तेजी से कम हुए हैं. कुछ महीने पहले तक आसमान छू रहे सरिया […]

The post सरिया के बाद अब सीमेंट-ईंट भी हुआ सस्ता, घर बनवाना फटाफट कर दें शुरू appeared first on Himachal News.

]]>
अपना घर बनवाने का सपना देख रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. कम डिमांड (Low Demand), सुस्त रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) और सरकारी दखल से बीते कुछ दिनों में घर बनाने के सामानों (Construction Building Materials) के दाम तेजी से कम हुए हैं.

कुछ महीने पहले तक आसमान छू रहे सरिया के दाम कम हुए हैं. इनके साथ ही सीमेंट (Cement Bricks) और ईंट जैसी भवन निर्माण सामग्रियों के दाम में भी गिरावट आई है. इन कारणों से यह ड्रीम होम के सपने को पूरा करने (Dream Home Construction in Himachal) का सबसे अच्छा समय बन गया है. ये सारे फैक्टर मिलकर मकान के कंस्ट्रक्शन के लिए शानदार शुभ मुहूर्त बना रहे हैं.

आपको बता दें कि सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हाल ही में बढ़ा दी थी. इसकी वजह से घरेलू बाजार में स्टील के दाम तेजी से गिरे हैं. सरिये के दाम में आई कमी की मुख्य वजह भी यही है.

इसके अलावा देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश के चलते निर्माण गतिविधियों में कमी आई है, जिसका असर डिमांड पर हुआ है. मार्च-अप्रैल के दौरान सरिये का भाव रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. पिछले कुछ दिनों में इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन यह अब भी मार्च-अप्रैल के मुकाबले ठीक-ठाक सस्ता मिल रहा है.

इस्पात मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, TMT सरिया का खुदरा भाव अप्रैल की शुरुआत में 75,000 रुपये प्रति टन के आसपास था, जो 15 जून को गिरकर करीब 65 हजार प्रति टन पर आ गया. खुदरा बाजार के हिसाब से देखें तो अप्रैल में एक समय सरिये का भाव 82,000 रुपये प्रति टन पहुंच गया था, जो अभी कम होकर 50 से 55 हजार रुपये प्रति टन रह गया है.

इसका मतलब हुआ कि अप्रैल के रिकॉर्ड हाई की तुलना में सरिये का भाव अब भी करीब 30 हजार रुपये प्रति टन कम है. सिर्फ लोकल ही नहीं बल्कि ब्रांडेड सरिये का भाव भी पिछले कुछ महीनों में काफी कम हुआ है. मार्च 2022 में ब्रांडेड सरिये का रेट 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था, जो अभी 80-85 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है.

भू-राजनैतिक तनाव समेत अन्य कारणों की वजह कच्चे माल की कीमतों में काफी तेजी देखी गई थी, जिसका सीधा असर घरेलू स्तर पर सीमेंट की कीमतों पर दिखा.

अप्रैल में एक समय सीमेंट की 50 किलो की बोरी 450 रुपये तक पहुंच गई थी. अभी इसकी कीमत 400 रुपये प्रति बोरी के आसपास है. अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement cost) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement cost) की कीमत 385 रुपये जबकि एसीसी सीमेंट (ACC Cement cost) 370 रुपये बोरी है.

बिड़ला उत्तम (Birla Uttam cement cost) सीमेंट की एक बोरी पहले 400 रुपये में मिल रही थी, अब इसका भाव कम होकर 380 रुपये हो गया है. इसी तरह बिड़ला सम्राट (Birla Samrat cement cost ) का भाव 440 रुपये से कम होकर 420 रुपये बोरी और एसीसी का भाव 450 रुपये से घटकर 440 रुपये बोरी हो गया है. नॉर्मल सीमेंट अभी 315 रुपये बोरी मिल रहा है. डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर होने से सीमेंट के भाव नरम हुए हैं.

ईंट की कीमतों की बात करें तो अभी दिल्ली में इसके भाव में 1-2 हजार रुपये प्रति हजार यूनिट की गिरावट आई हुई है. दिल्ली-एनसीआर में ईंटों का कारोबार करने वाली कंपनी DBF Bricks के अनुसार, दिल्ली में अभी एक नंबर की 1000 ईंटें 5500 रुपये में मिल रहे हैं. इसी तरह दो नंबर की हजार ईंटों का भाव 4500 रुपये और तीन नंबर की हजार ईंटों का भाव 3500 रुपये है.

नरम अब्बल किस्म की हजार ईटों का भाव 5,200 रुपये हो गया है. वहीं यूपी ब्रिक्स 5,300 रुपये प्रति हजार यूनिट में और हरियाणा ब्रिक्स 5,500 रुपये प्रति हजार यूनिट की दर से उपलब्ध है.

महीने भर पहले इनके भाव कम से कम 6000 रुपये के पार थे. भवन निर्माण सामग्रियां बेचने वाली कंपनी यूपीब्रिक्स के अनुसार, अभी टाइल्स के भाव कम होकर 5,200 रुपये प्रति हजार यूनिट हो गए हैं. इसी तरह यमुना रेत 30 रुपये स्क्वेयर फीट और व्हाइट डस्ट एक नंबर 42 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट में मिल रहा है.

भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट अलग-अलग मात्रा में कम हुए हैं. आयरनमार्ट (ayronmart) वेबसाइट सरिये की कीमतों की घट-बढ़ पर नजर रखती है और उसी आधार पर कीमतों को अपडेट करती है.

देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो पिछले डेढ़ महीने के दौरान कानपुर और मुजफ्फरनगर में सरिये का रेट सबसे तेजी से कम हुआ है. इन दोनों शहरों में बीते दो सप्ताह में सरिया के भाव में क्रमश: 3,800 रुपये और 3,600 रुपये प्रति टन की गिरावट आई है. अभी देश में सबसे सस्ता सरिया पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और कोलकाता में मिल रहा है,

जहां इसका ताजा रेट 51,200 रुपये प्रति टन है. वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में इसका रेट सबसे ज्यादा है. कानपुर में सरिया अभी 58,000 रुपये प्रति टन के भाव में मिल रहा है. देखें प्रमुख शहरों में क्या है सरिये का भाव… सभी कीमतें रुपये प्रति टन में हैं. इन कीमतों पर अलग से 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) भी लगेगा.

The post सरिया के बाद अब सीमेंट-ईंट भी हुआ सस्ता, घर बनवाना फटाफट कर दें शुरू appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/construction-building-materials-cheaper/feed/ 2
महंगाई की मार: दो माह में प्रति क्विंटल 30% तक बढ़ गए सरिया के दाम https://www.myhimachalnews.com/sariya-cement-reta-bajri-all-expensive/ https://www.myhimachalnews.com/sariya-cement-reta-bajri-all-expensive/#respond Mon, 28 Mar 2022 04:09:29 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1821 हिमाचल प्रदेश में मकान बनाना बहुत महंगा हो गया है। यहां सरिया, सीमेंट, रेत-बजरी आदि के रेट एकाएक बढ़ गए हैं। दो महीने के भीतर सरिया के रेट प्रति क्विंटल 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं। Sariya cement Reta Bajri all expensive सरिया, सीमेंट, रेत-बजरी सब महंगा राजधानी Shimla के ऊपरी क्षेत्रों में Sariya के […]

The post महंगाई की मार: दो माह में प्रति क्विंटल 30% तक बढ़ गए सरिया के दाम appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश में मकान बनाना बहुत महंगा हो गया है। यहां सरिया, सीमेंट, रेत-बजरी आदि के रेट एकाएक बढ़ गए हैं। दो महीने के भीतर सरिया के रेट प्रति क्विंटल 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

Sariya cement Reta Bajri all expensive

सरिया, सीमेंट, रेत-बजरी सब महंगा

राजधानी Shimla के ऊपरी क्षेत्रों में Sariya के दाम जीएसटी जोड़कर 8,600 से लेकर 8,800 रुपये तक पहुंच गए हैं। Cement के रेट भी बढ़कर 465 रुपये प्रति बैग तक हो गए हैं। यही हाल प्रदेश के अन्य हिस्सों के हैं। दुर्गम क्षेत्रों तक तो Sariya बहुत ही महंगा पहुंच रहा है। स्क्वेयर पाइप का दाम 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुका है।

पिछले दो महीने में Sariya के रेट ने करीब 2,000 रुपये की वृद्धि के साथ अपना रिकॉर्ड बनाया है। पिछले एक साल में करीब 2,400 से 2,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। दो साल में Sariya करीब 3,500 से 3,800 रुपये बढ़ चुका है। Cement के रेट की भी यही स्थिति है।

दो साल पहले जहां सीमेंट 410 रुपये प्रति बैग के हिसाब से मिल रहा था, वह अब करीब 465 रुपये पहुंच चुका है। यानी यह 55 रुपये तक बढ़ चुका है। ये Shimla के रेट हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में यातायात की लागत के हिसाब से इसमें फर्क पड़ता है। बजरी का भी यही हाल है। शिमला में जो बजरी 28 रुपये प्रति वर्ग फुट तक मिलती थी, अब वह 35 रुपये तक पहुंच गई है। रेत भी महंगी हुई है।

इसमें राज्य का नियंत्रण नहीं : धीमान
हिमाचल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान ने बताया कि सरिया के रेट राष्ट्रीय स्तर पर बढ़े हैं। इसमें राज्य का नियंत्रण नहीं है। जहां तक सीमेंट की बात है तो तुलनात्मक प्रदेश में यह फिर भी कम बढ़ा है। इस संबंध में समय-समय पर हिमाचल प्रदेश की सीमेंट कंपनियों से बात की जाती है।

जिला सरिया सीमेंट
(रुपये प्रति क्विंटल) (रुपये प्रति बैग)
मंडी 8,400 450
कुल्लू 8,200 468
शिमला 8,800 450/520
हमीरपुर 7,600 415/420
धर्मशाला 8,200 435
चंबा 8,400 450
बिलासपुर 7,800/8,200 420/425
ऊना 7,500/7,800 422/425

The post महंगाई की मार: दो माह में प्रति क्विंटल 30% तक बढ़ गए सरिया के दाम appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/sariya-cement-reta-bajri-all-expensive/feed/ 0