dainik jagran delhi news in hindi today | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/dainik-jagran-delhi-news-in-hindi-today/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Fri, 03 Nov 2023 19:16:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png dainik jagran delhi news in hindi today | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/dainik-jagran-delhi-news-in-hindi-today/ 32 32 दिल्ली में जीना हुआ बेहद मुश्किल, गंभीर श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता, स्कूल दो दिन के लिए बंद https://www.myhimachalnews.com/life-in-delhi-becomes-very-difficult-schools-closed/ https://www.myhimachalnews.com/life-in-delhi-becomes-very-difficult-schools-closed/#respond Fri, 03 Nov 2023 19:16:52 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6361 सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न निवारक उपायों के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई और विभिन्न स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 अंक को पार कर गया। इसके कारण दिल्ली में सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद कर […]

The post दिल्ली में जीना हुआ बेहद मुश्किल, गंभीर श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता, स्कूल दो दिन के लिए बंद appeared first on Himachal News.

]]>
सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न निवारक उपायों के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई और विभिन्न स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 अंक को पार कर गया। इसके कारण दिल्ली में सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक लोधी रोड इलाके में एक्यूआई 438 दर्ज किया गया, जबकि जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 473 दर्ज किया गया।

सबसे खराब एक्यूआई मुंडका में 498 दर्ज किया गया और इसके बाद बवाना में 496 दर्ज किया गया। इसके अलावा राजधानी से सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) नोएडा में कई स्थानों पर एक्यूआई भी ‘गंभीर’ श्रेणी में गिर गया। नोएडा के सेक्टर 62, सेक्टर 1 और सेक्टर 116 में एक्यूआई क्रमश: 483, 413 और 415 दर्ज किया गया। बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान, ग्रैप स्टेज-3 लागू कर दिया है। इसने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लागू कर दिया है। समिति ने धूल दमन के साथ-साथ दैनिक पानी का छिडक़ाव सुनिश्चित करने और सडक़ों की वैक्यूम-आधारित सफाई की आवृत्ति को तेज करने के लिए भी कहा है। सरकार ने सभी प्राथमिक स्कूलों को दो दिनों (शुक्रवार और शनिवार) के लिए बंद करने का आदेश दिया है।

यह दिल्ली, गुरुग्राम, फऱीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बौद्ध नगर (Delhi, Gurugram, Faridabad, Ghaziabad and Gautam Buddh Nagar) में गैर-आवश्यक निर्माण गतिविधियों और बीएस -3 पेट्रोल और बीएस -4 डीजल कारों के संचालन पर लगाए गए प्रतिबंध के अतिरिक्त है। प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए, शहर सरकार ने वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ लांच किया है और सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 1,000 निजी सीएनजी बसों को किराए पर लेने की योजना बनाई है। दिल्ली मेट्रो भी आज यानी शुक्रवार से अपने नेटवर्क पर अतिरिक्त 20 यात्राओं द्वारा अपनी ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने के लिए तैयार है।

डीएमआरसी ने एक आधिकारिक घोषणा में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए जीआरएपी के कार्यान्वयन के आलोक में, डीएमआरसी शुक्रवार से अपने नेटवर्क पर 20 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं शुरू करेगी। खेतों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण वैज्ञानिक अगले दो हफ्तों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर में अनुमानित वृद्धि के बारे में आगाह कर रहे हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञ विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों में अस्थमा तथा श्वसन संबंधी समस्याओं में संभावित वृद्धि को लेकर चिंतित हैं।

The post दिल्ली में जीना हुआ बेहद मुश्किल, गंभीर श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता, स्कूल दो दिन के लिए बंद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/life-in-delhi-becomes-very-difficult-schools-closed/feed/ 0
CM केजरीवाल की पत्नी को कोर्ट का नोटिस, चलेगा केस… जानें पूरा मामला https://www.myhimachalnews.com/court-notice-to-cm-kejriwals-wife/ https://www.myhimachalnews.com/court-notice-to-cm-kejriwals-wife/#respond Wed, 06 Sep 2023 07:03:13 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5894 दिल्ली की एक अदालत ने दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराकर कथित तौर पर कानून का उल्लंघन करने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को तलब किया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरजिंदर कौर ने बीजेपी नेता हरीश खुराना की अर्जी पर 18 नवंबर को सुनीता केजरीवाल को […]

The post CM केजरीवाल की पत्नी को कोर्ट का नोटिस, चलेगा केस… जानें पूरा मामला appeared first on Himachal News.

]]>
दिल्ली की एक अदालत ने दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराकर कथित तौर पर कानून का उल्लंघन करने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को तलब किया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरजिंदर कौर ने बीजेपी नेता हरीश खुराना की अर्जी पर 18 नवंबर को सुनीता केजरीवाल को आरोपी के तौर पर तलब किया था. बीजेपी नेता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी ने जन प्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किया है.

29 अगस्त को पारित एक आदेश में, न्यायाधीश ने कहा कि शिकायतकर्ता और अन्य गवाहों के साक्ष्य पर विचार करने के बाद, इस अदालत की राय है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 31 के तहत दंडनीय अपराध किया गया है। आरोपी अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ. प्रथम दृष्टया मामला बनता है। इसलिए, आरोपियों को तदनुसार बुलाया जाए।” इस अपराध के लिए अधिकतम सजा दो साल है।

खुराना ने दावा किया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 17 का उल्लंघन करते हुए सुनीता केजरीवाल उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र (संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद) और दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। उन्होंने दावा किया कि उनका अपराध अधिनियम की धारा 31 के तहत दंडनीय था, जो झूठी घोषणाओं से संबंधित है।

The post CM केजरीवाल की पत्नी को कोर्ट का नोटिस, चलेगा केस… जानें पूरा मामला appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/court-notice-to-cm-kejriwals-wife/feed/ 0
स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे छात्र ; तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया; 3 मासूमों की मौत https://www.myhimachalnews.com/school-student-accident-agra-uttar-pradesh/ https://www.myhimachalnews.com/school-student-accident-agra-uttar-pradesh/#respond Thu, 11 May 2023 05:20:07 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4939 बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिस पर बात करें तो उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के डौकी इलाके में गुरुवार सुबह स्कूल बस (School Student accident Agra Uttar Pradesh) के इंतजार में सड़क किनारे खड़े बच्चों को तेज रफ्तार कार (Car) ने रौंद दिया। आपको बता दें कि इनमें से तीन बच्चों […]

The post स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे छात्र ; तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया; 3 मासूमों की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिस पर बात करें तो उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के डौकी इलाके में गुरुवार सुबह स्कूल बस (School Student accident Agra Uttar Pradesh) के इंतजार में सड़क किनारे खड़े बच्चों को तेज रफ्तार कार (Car) ने रौंद दिया।

आपको बता दें कि इनमें से तीन बच्चों की मौके पर मौत (Death) हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड (Fatehabad Agra Road UP) पर जाम लगा दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस (Police) पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़े  इतना भयानक हादसा देखें तस्वीरों में ; युवक की मौत हो गई

तस्वीरों में देखें तेज रफ्तार कार ने 6 बच्चों को रौंदा, 3 की मौके पर दर्दनाक मौत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डौकी के गांव बास महापत में सुबह आठ बजे बच्चे स्कूल बस के इंतजार में सड़क के किनारे खड़े थे, तभी फतेहाबाद रोड (Fatehabad road UP ) से आ रही एक कार ने छह बच्चों को कुचल दिया. कुछ बच्चों ने सड़क के किनारे भागकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़े  देखते ही देखते खाई में गिरी बोलेरो, तीन लोगो की दर्दनाक मोत

इसके बाद बच्चे गांव गए और अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ACP Fatehabad Saurabh Singh ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। तीन अस्पताल में भर्ती थे। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

The post स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे छात्र ; तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया; 3 मासूमों की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/school-student-accident-agra-uttar-pradesh/feed/ 0
3 युवकों की हादसे में मौत ; 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार https://www.myhimachalnews.com/youths-died-in-the-accident-chakrata-in-dehradun/ https://www.myhimachalnews.com/youths-died-in-the-accident-chakrata-in-dehradun/#respond Tue, 11 Apr 2023 18:48:54 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4747 इस खबर में आपको यह जानकारी दे दे की देहरादून के चकराता (Chakrata in Dehradun) में एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे (accident) में गाजियाबाद और दिल्ली (Ghaziabad and Delhi) के तीन टूरिस्ट की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है, जिसे नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया है। यह भी […]

The post 3 युवकों की हादसे में मौत ; 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार appeared first on Himachal News.

]]>
इस खबर में आपको यह जानकारी दे दे की देहरादून के चकराता (Chakrata in Dehradun) में एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे (accident) में गाजियाबाद और दिल्ली (Ghaziabad and Delhi) के तीन टूरिस्ट की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है, जिसे नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़े : हिमाचल में नौकरियां ; नौकरी चाहिए तो इस दिन आएं Campus Interview में

अगर पुलिस की माने तो 8 अप्रैल की सुबह 6.45 बजे कंट्रोल रूम को इस हादसे की सूचना मिली। खबर देने वाले ने कहा कि Kalsi (Dehradun) से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस सूचना पर थाना कालसी की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव-राहत कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसे में सगे भाइयों की मौत, एक बैंक PO तो दूसरा डॉक्टर

जानकारी हमें यह भी मिली है कि पुलिस ने कार से तीन शवों को निकाला और एक व्यक्ति जीवित था। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान ऋषभ जैन (27 वर्ष) निवासी Panchavati Colony Ghaziabad, सूरज कश्यप (27 वर्ष) निवासी गांव Duhai Ghaziabad और गुड़िया (40 वर्ष) निवासी Chhota Bazar Shahdara Delhi के रूप में हुई। Ghaziabad के मालीवाला निवासी 48 वर्षीय ज्ञानेंद्र सैनी घायल हैं।

The post 3 युवकों की हादसे में मौत ; 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/youths-died-in-the-accident-chakrata-in-dehradun/feed/ 0
UP, Delhi, Haryana, Rajasthan में छुट्टियों ही छुट्टियों, कब तक बंद रहेंगे स्कूल : अभी जाने https://www.myhimachalnews.com/up-delhi-haryana-rajasthan-schools-closed/ https://www.myhimachalnews.com/up-delhi-haryana-rajasthan-schools-closed/#respond Sun, 01 Jan 2023 17:42:58 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3763 Breaking News Winter Holidays in Schools: बड़ी खबर आपको बता दे कीदेश के कई राज्यों के schools में Winter holidays की announced की गई है. Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan, के schools में Holiday की announced कर दी गई है. आइये जानते हैं इन राज्यों में कब से कब तक स्कूल बंद रहेंगे. Delhi Winter […]

The post UP, Delhi, Haryana, Rajasthan में छुट्टियों ही छुट्टियों, कब तक बंद रहेंगे स्कूल : अभी जाने appeared first on Himachal News.

]]>

Breaking News Winter Holidays in Schools: बड़ी खबर आपको बता दे की
देश के कई राज्यों के schools में Winter holidays की announced की गई है. Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan, के schools में Holiday की announced कर दी गई है. आइये जानते हैं इन राज्यों में कब से कब तक स्कूल बंद रहेंगे.

Delhi Winter Holidays in Schools

Breaking New आपको बता दे की Delhi के all government schools 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच closed रहेंगे. हालांकि इस दौरान 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलती रहेंगी.

Uttar Pradesh Winter Holidays in Schools

Uttar Pradesh में एक साथ all the schools में Winter vacation का ऐलान नहीं किया गया है.

Mainpuri Basic Education Department ने कक्षा 8 तक के schools में 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक holiday declared किया है

कई जिलों में Schools 28 दिसंबर तक closed रहे इनमें- Badaun, Bijnor, Agra, Bareilly, Aligarh and Pilibhit समेत अन्य शामिल थे. हालांकि बेसिक शिक्षा निदेशालय ने गुरु गुरू गोविंद सिंह जयंती के चलते 29 दिसंबर को सभी schools में holiday declared की थी.

Noida and Greater Noida में 1 जनवरी तक 8वीं तक के schools को close रखने के आदेश दिए गए. Meerut में भी 1 जनवरी तक schools closed रखने की घोषणा की गई थी.

UP के कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है-

Lucknow में कक्षा आठ तक के सभी schools सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे.

Ayodhya में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3.30 Schools खुलेंगे.

Gautam Budh Nagar के Schools का समय सुबह 9 बजे से कर दिया गया है.

Ghaziabad में Primary and secondary classes सुबह 10 बजे से शुरू होंगी.

Haryana Winter Holidays in Schools

Haryana के all schools में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक Winter vacation घोषित किया गया है.

हालांकि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी.

16 जनवरी से स्कूल पहले की तरह खुलेंगे. अतिरिक्त कक्षा लेने वाले शिक्षकों को बदले में नियमानुसार अर्जित अवकाश मिलेगा.

Bihar Winter Holidays in Schools

Patna सहित कई जिलों में 26 से 31 दिसंबर तक Schools close रखे गए.

Rajasthan Winter Holidays in Schools

Winter vacation 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए declared किया गया है.

The post UP, Delhi, Haryana, Rajasthan में छुट्टियों ही छुट्टियों, कब तक बंद रहेंगे स्कूल : अभी जाने appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/up-delhi-haryana-rajasthan-schools-closed/feed/ 0
दर्दनाक : नशे में धुत्त कार चालक ने गोलगप्पे खा रहीं 3 बहनों को रौंदा https://www.myhimachalnews.com/car-accident-noida-latest-news-today/ https://www.myhimachalnews.com/car-accident-noida-latest-news-today/#comments Wed, 30 Nov 2022 03:39:12 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3207 Noida News : आपको बता दे की दिल्ली से सटे नोएडा में नशे में धुत्त एक चालक ने तीन बहनों पर कार चढ़ा दी. हादसे में एक बहन की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में […]

The post दर्दनाक : नशे में धुत्त कार चालक ने गोलगप्पे खा रहीं 3 बहनों को रौंदा appeared first on Himachal News.

]]>
Noida News : आपको बता दे की दिल्ली से सटे नोएडा में नशे में धुत्त एक चालक ने तीन बहनों पर कार चढ़ा दी. हादसे में एक बहन की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं.

घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार, सदरपुर सोम बाजार में मां के तीन बहनें सब्जी लेने आई थी. इस दौरान कार ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे में घायल सबसे छोटी बहन की दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गई.

According to the latest information, three sisters of the mother had come to Sadarpur Som Bazar to buy vegetables. During this the car hit him. The youngest sister who was injured in the accident died in Delhi Safdarjung Hospital.

2 बहनों का इलाज जारी है. दोनों घायल बच्चियों का इलाज चाइल्ड पीजीआई में चल रहा था, जिनमें से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया है.

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कार से बीयर की बोतल बरामद हुई है. एक आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है. उसके लिए टीम लगा दी गई है. उन्होंने बताया सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दे की पुलिस के मुताबिक, सदरपुर के खजूर कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार की पत्नी पुष्पा, तीन बेटियों 6 वर्षीय रिया, 15 वर्षीय अनु, और 18 वर्षीय अंकिता के साथ रविवार शाम को पैदल सोम बाजार गई थी.
Let us tell you that according to the police, Narendra Kumar’s wife Pushpa, resident of Khajur Colony, Sadarpur, along with three daughters 6-year-old Riya, 15-year-old Anu, and 18-year-old Ankita had gone to Som Bazar on Sunday evening.

तीनों बच्चियां सोम बाजार में गोलगप्पे खा रही थीं, तभी शराब के नशे में धुत कार सवार ने तीनों बहनों को कुचल दिया. बच्चियों के पिता नरेंद्र रंगाई पुताई का काम करते हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

पुलिस के मुताबिक सदरपुर में जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त स्विफ्ट डिजायर कार में दो युवक सवार थे. युवक कार के अंदर शराब पी रहे थे और लगातार सदरपुर के आसपास घूम रहे थे.

बताया जाता है कि नशे में धुत कार अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार दिल्ली के उदय पाल के नाम पर पंजीकृत है और अमित नाम का युवक इसो चला रहा था.

The post दर्दनाक : नशे में धुत्त कार चालक ने गोलगप्पे खा रहीं 3 बहनों को रौंदा appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/car-accident-noida-latest-news-today/feed/ 1
मां-बेटे ने मिलकर की पिता की हत्या, शव के टुकड़े कर फ्रीज में रखे https://www.myhimachalnews.com/mother-and-son-killed-father-in-pandav-nagar-delhi/ https://www.myhimachalnews.com/mother-and-son-killed-father-in-pandav-nagar-delhi/#comments Mon, 28 Nov 2022 17:28:17 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3194 Mother and son killed father together, cut the body into pieces and kept it in the fridge दुखद खबर आपको बता दे की श्रद्धा हत्याकांड ने जहां पूरे देश को हिला कर रख दिया वहीं दिल्ली के पाडंव नगर से एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल, दिल्ली में एक बार […]

The post मां-बेटे ने मिलकर की पिता की हत्या, शव के टुकड़े कर फ्रीज में रखे appeared first on Himachal News.

]]>
Mother and son killed father together, cut the body into pieces and kept it in the fridge

दुखद खबर आपको बता दे की श्रद्धा हत्याकांड ने जहां पूरे देश को हिला कर रख दिया वहीं दिल्ली के पाडंव नगर से एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।

दरअसल, दिल्ली में एक बार फिर से श्रद्धा हत्याकांड को दोहराया गया है।

आपको बता दे की पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में पति की हत्या करने और शव के 22 टुकड़े करने के आरोप में एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Let us tell you that a woman has been arrested along with her son for killing her husband and cutting his body into 22 pieces in East Delhi’s Pandav Nagar.

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पूनम और दीपक ने अंजन दास के शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा और उन्हें पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया।

पूनम ने पुलिस को बताया कि दास के अवैध संबंध थे और यही हत्या के पीछे का कारण था।

पुलिस ने सोमवार को कहा कि यह मामला 28 वर्षीय युवक आफताब पूनावाला द्वारा कथित रूप से दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंकने के मामले के सामने आने के कुछ दिन बाद आया है।

वहीं इस नए मामले में पुलिस जांच में शव के 22 में से 12-15 टुकड़े ही बरामद हुए है जबकि खोपड़ी दफन कर दी। अभी फिलहाल छानबीन जारी है।

बताया जा रहा है कि पिता के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे जिसके लिए मां और बेटे ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने कहा कि महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या इस संदेह पर की कि उसकी बेटी, बहू पर बुरी नजर थी।

कत्ल की इस खौफनाक वारदात को पत्नी पूनम और बेटे दीपक ने अंजाम दिया और मृतक का नाम अंजन दास है। दोनों मां-बेटे ने मृतक अंजन दास को पहले नशे की गोलियां खिलाई फिर उसकी हत्या की।

हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर उसको फ्रिज में रख दिया और रोजाना शवों के टुकड़े को ठिकाने लगाते थे। जिसाक एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है।

वहीं इस घटना ने ‘श्रद्धा हत्याकांड’ की यादें ताजा कर दीं, जिसमें आफताब अमीन पूनावाला नाम के एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें फ्रिज में रखा था।

The post मां-बेटे ने मिलकर की पिता की हत्या, शव के टुकड़े कर फ्रीज में रखे appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/mother-and-son-killed-father-in-pandav-nagar-delhi/feed/ 1