The post Himachal News : वाहन की टक्कर से पुलिस जवान की मौत appeared first on Himachal News.
]]>माय हिमाचल न्यूज़ को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बात करें तो गुरुवार देररात को भदरोया में एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए अर्जुन सिंह को टक्कर मार दी थी। इस दौरान अर्जुन सिंह की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा : कार व बाइक की जोरदार टक्कर, दो युवक…
जवान अर्जुन सिंह पुलिस थाना इंदौरा में एचएससी (HSC in Police Station Indora Kangra) के पद पर तैनात थे। शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ पुलिस जवान का उनके पैतृक स्थान थपकौर में अंतिम संस्कार किया गया।
थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए (Police station in-charge Damtal Kalyan Singh) बताया कि पुलिस की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
The post Himachal News : वाहन की टक्कर से पुलिस जवान की मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post गाडी ने बाइक सवार 2 भाइयों को मारी टक्कर, मौके पर मौत appeared first on Himachal News.
]]>Kalyan Singh, in-charge of police station Damtal ने बताया कि गत रात बाइक नंबर पी.बी. 35 आर 2495 पर सवार सुनील कुमार पुत्र बिशंबर दास व उसका भाई निवासी गुड़ा कल्ला तहसील जिला पठानकोट (Guda Kalla Tehsil District Pathankot)अपने घर वापस जा रहे थे कि डमटाल में डी.आर. होटल के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़े : अति दुखद : कंपनी में छत से गिरकर मज़दूर की मौत
आपको यह भी बता दें कि इस कारण सुनील कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पठानकोट के निजी अस्पताल (Private hospital in Pathankot) में भर्ती करवाया गया है। अज्ञात वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश में नौकरी पाने का सुनहरा मौका ; आज जमा करें
सहायक उप निरीक्षक नीरज कुमार ने पुलिस टीम सहित घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल (Nurpur hospital) भेज दिया। S.P. Nurpur Ashok Ratna रत्न ने बताया कि पुलिस साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
The post गाडी ने बाइक सवार 2 भाइयों को मारी टक्कर, मौके पर मौत appeared first on Himachal News.
]]>The post हिमाचल : पैसे ऐंठने के आरोप में 7 युवतियां गिरफ्तार appeared first on Himachal News.
]]>आपको यह भी बता दे जब वह तोकी गांव के पास पहुंचा तो वहां युवतियों द्वारा नाका लगाकर लोगों से पैसों की मांग करते देखकर उक्त व्यक्ति को शक हुआ कि यह पुलिस द्वारा लगाया गया नाका नहीं है। तभी उक्त व्यक्ति ने इसकी सूचना स्थानीय व्यक्ति को दी और युवतियों के पास जाकर पूछताछ करने की कोशिश की तो उनमें से एक युवती ने स्थानीय व्यक्ति की बाइक की चाबी निकालकर उससे भी पैसों की मांग की।
जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो वे एक ऑटो में सवार होकर कंदरोड़ी की तरफ चली गईं और कुछ देर बाद फिर उन्होंने कंदरोड़ी रोड (Kandrodi road) पर वाहन चालकों से जबरदस्ती पैसे ऐंठने शुरू कर दिए। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए और डमटाल थाना (Damtal police station) को सूचित किया। इतने में ऑटो चालक मौके से चला गया और ये युवतियां भी पंजाब को जाने वाले रोड पर पैदल ही जाने लगीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में लेकर डमटाल थाना में मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर दी है।
The post हिमाचल : पैसे ऐंठने के आरोप में 7 युवतियां गिरफ्तार appeared first on Himachal News.
]]>