delhi schools latest news in hindi | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/delhi-schools-latest-news-in-hindi/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Fri, 10 May 2024 04:30:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png delhi schools latest news in hindi | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/delhi-schools-latest-news-in-hindi/ 32 32 हिमाचल के इन स्कूलों के टाइम शैड्यूल में बदलाव https://www.myhimachalnews.com/change-in-time-schedule-schools-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/change-in-time-schedule-schools-of-himachal/#respond Fri, 10 May 2024 04:30:37 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7286 हिमाचल के ऊना जिले में बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के शेड्यूल (Time schedule changed in schools Una district of Himachal) में बदलाव किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट जतिन लाल ने छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में आदेश जारी किया. इस आदेश के अनुसार, सोमवार, 13 मई से […]

The post हिमाचल के इन स्कूलों के टाइम शैड्यूल में बदलाव appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के ऊना जिले में बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के शेड्यूल (Time schedule changed in schools Una district of Himachal) में बदलाव किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट जतिन लाल ने छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में आदेश जारी किया.

इस आदेश के अनुसार, सोमवार, 13 मई से ऊना जिले के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल (Public and Private Schools in Una District) सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगे कम हुए समय की भरपाई स्कूल में सुबह की प्रार्थना और अर्ध अवकाश के समय को घटाकर की जाएगी। यह आदेश जिले के सभी प्राथमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों पर लागू होंगे।

ऊना जिले के उच्च और प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशकों की सलाह पर, अगली सूचना तक जिले के सार्वजनिक और निजी स्कूलों के लिए इस टाइम शैड्यूल (public and private schools time schedule) को लागू करने का निर्णय लिया गया है।

The post हिमाचल के इन स्कूलों के टाइम शैड्यूल में बदलाव appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/change-in-time-schedule-schools-of-himachal/feed/ 0
प्रदूषण के चलते स्कूलों को लेकर Delhi सरकार के बड़े फैसले के बाद नई गाइडलाइंस जारी https://www.myhimachalnews.com/big-decision-delhi-schools-holidays-due-to-pollution/ https://www.myhimachalnews.com/big-decision-delhi-schools-holidays-due-to-pollution/#respond Wed, 08 Nov 2023 14:48:56 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6398 राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल सरकार को एक अहम फैसला लेना पड़ा है। दरअसल, बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली (Delhi schools holidays ) के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि सर्दियों की छुट्टियां (Winter holidays Delhi […]

The post प्रदूषण के चलते स्कूलों को लेकर Delhi सरकार के बड़े फैसले के बाद नई गाइडलाइंस जारी appeared first on Himachal News.

]]>
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल सरकार को एक अहम फैसला लेना पड़ा है। दरअसल, बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली (Delhi schools holidays ) के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि सर्दियों की छुट्टियां (Winter holidays Delhi schools) 18 नवंबर तक जारी रहेंगी और इस बार सभी स्कूल बंद (Schools will remain closed in Delhi ) रहेंगे क्योंकि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। चूंकि 19 नवंबर, 2023 को रविवार है, इसलिए स्कूल की छुट्टियां 19 नवंबर तक रहेंगी। इस संबंध में आदेश जारी किया गया.

दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार, दिल्ली में AQI 900 का आंकड़ा पार कर गया है, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। इसके चलते दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद (Close all the schools of Delhi) करने का आदेश दिया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के कारण, दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों के लिए प्रारंभिक शीतकालीन छुट्टियों (Delhi government announced winter holidays for schools) की घोषणा की है।

आपको बताना चाहेंगे कि दिल्ली में स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां (Winter holidays of schools in Delhi) आमतौर पर दिसंबर और जनवरी के महीने में घोषित की जाती हैं। इस बार प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने जल्द ही स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली के सभी स्कूल 18 नवंबर 2023 तक बंद रहेंगे.

वायु गुणवत्ता फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई दिल्ली एनसीआर में

दिल्ली सरकार ने कनॉट प्लेस में लगे उसे ‘स्मॉग टावर’ का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को एक टीम भेजी, जिसे दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अध्यक्ष अश्वनी कुमार के ‘एकतरफा’ निर्देशों के बाद बंद कर दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को स्मॉग टावर को चालू करने का निर्देश दिया था। दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को सुबह वायु गुणवत्ता फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से फैल रहा धुआं राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण में एक-तिहाई योगदान दे रहा है। दिल्ली में मंगलवार को शाम चार बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 395 से और ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गया तथा 421 दर्ज किया गया था।

दिल्ली सरकार ने कनॉट प्लेस में लगे उसे ‘स्मॉग टावर’ का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को एक टीम भेजी, जिसे दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अध्यक्ष अश्वनी कुमार के ‘एकतरफा’ निर्देशों के बाद बंद कर दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को स्मॉग टावर को चालू करने का निर्देश दिया था। दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को सुबह वायु गुणवत्ता फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से फैल रहा धुआं राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण में एक-तिहाई योगदान दे रहा है। दिल्ली में मंगलवार को शाम चार बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 395 से और ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गया तथा 421 दर्ज किया गया था।

एक अधिकारी ने बताया, ”दिल्ली सरकार के अधिकारियों की एक टीम को स्मॉग टावर के निरीक्षण के लिए भेजा गया है, जो सुनिश्चित करेगी कि टावर फिर से, तत्काल काम करे।” इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दावा किया था कि दिसंबर में डीपीसीसी के अध्यक्ष का प्रभार संभालने वाले कुमार ने स्मॉग टावर परियोजना पर काम कर रही आईआईटी-बॉम्बे और दूसरी एजेंसियों को दी जाने वाली धन राशि पर सरकार को सूचित किए बिना रोक लगा दी थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 अगस्त, 2021 को कनॉट प्लेस में 24 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया था। राज्य सरकार ने अगले दो वर्षों तक इसके प्रभाव का अध्ययन करने के लिए आईआईटी-बॉम्बे के विशेषज्ञों की एक टीम बनाई थी।

दिल्ली में स्मॉग-रोधी टावर बंद कराने के खिलाफ कार्रवाई

राय ने स्मॉग टॉवर के आंकड़ों को साझा करते हुए कहा था कि पिछले साल इस वायु शोधक ने 50 मीटर के दायरे में वायु प्रदूषण को 70 से 80 प्रतिशत तक और 300 मीटर दायरे में वायु प्रदूषण को 15 से 20 प्रतिशत तक कम कर दिया था। अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि 20 करोड़ रुपये की लागत से बना यह स्मॉग टावर करीब एक हजार क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से एक किलोमीटर के दायरे में हवा को शुद्ध कर सकता है। सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण स्रोतों को पता लगाने के लिए किए जा रहे अध्ययन को रोकने और एक स्मॉग-रोधी टावर बंद कराने के आरोप में डीपीसीसी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार को निलंबित करने की उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से सिफारिश की है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली सरकार में प्रधान सचिव (गृह) कुमार के निलंबन की सिफारिश करने वाली फाइल सक्सेना को भेज दी गई है।

The post प्रदूषण के चलते स्कूलों को लेकर Delhi सरकार के बड़े फैसले के बाद नई गाइडलाइंस जारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/big-decision-delhi-schools-holidays-due-to-pollution/feed/ 0
Delhi School News : दिल्ली में स्कूलो पर बड़ा फैसला बंद रहेंगे इतने दिन स्कूल https://www.myhimachalnews.com/delhi-school-remain-closed-due-to-pollution/ https://www.myhimachalnews.com/delhi-school-remain-closed-due-to-pollution/#respond Sun, 05 Nov 2023 07:04:15 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6383 नमस्कार दोस्तों! दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली के स्कूलों (Delhi Schools closed till November) को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के कारण सभी प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को ऑनलाइन पाठ का विकल्प […]

The post Delhi School News : दिल्ली में स्कूलो पर बड़ा फैसला बंद रहेंगे इतने दिन स्कूल appeared first on Himachal News.

]]>
नमस्कार दोस्तों! दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली के स्कूलों (Delhi Schools closed till November) को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के कारण सभी प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को ऑनलाइन पाठ का विकल्प दिया गया था। आतिशी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा, ”बहुत अधिक प्रदूषण स्तर के कारण, दिल्ली में प्राथमिक विद्यालय 10 नवंबर तक बंद रहेंगे।” स्कूलों को छठी से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का विकल्प दिया गया है।

दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं

दिल्ली में रविवार को लगातार छठे दिन जहरीली और घनी धुंध छाई रही और प्रतिकूल हवा की स्थिति, खासकर रात में हवा की कम गति के कारण प्रदूषण का स्तर फिर से “बहुत गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार शाम 4 बजे 415 से बढ़कर रविवार सुबह 7 बजे 460 हो गया। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूल (Private primary schools in Delhi will remain closed) 3 और 4 नवंबर को बंद रहेंगे।

The post Delhi School News : दिल्ली में स्कूलो पर बड़ा फैसला बंद रहेंगे इतने दिन स्कूल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/delhi-school-remain-closed-due-to-pollution/feed/ 0
दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक दफ्तर बंद रहेंगे, सभी MCD ऑफिस और स्कूल बंद https://www.myhimachalnews.com/office-school-all-closed-in-delhi/ https://www.myhimachalnews.com/office-school-all-closed-in-delhi/#respond Fri, 25 Aug 2023 04:34:50 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5632 दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. इस मौके पर केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक बयान जारी कर जानकारी […]

The post दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक दफ्तर बंद रहेंगे, सभी MCD ऑफिस और स्कूल बंद appeared first on Himachal News.

]]>
दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. इस मौके पर केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक बयान जारी कर जानकारी दी.

केंद्र सरकार द्वारा दफ्तर बंद रखने के संबंध में जारी नोटिस में लिखा है, “दिल्ली में G-20 समिट का आयोजन 9 और 10 सितंबर को होने वाला है। इस समिट में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इसके अलावा कई देशों के प्रतिनिधि भी सबमिट में शामिल हो सकते हैं। इस आयोजन को देखते हुए दिल्ली में केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों को 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच बंद रखा जाएगा।

office school all closed in delhi
office school all closed in delhi

दिल्ली में बंद रहेंगे सभी स्कूल

इससे पहले दिल्ली सरकार ने G20 शिखर सम्मेलन के लिए तीन दिन की छुट्टी (Three-day holiday in Delhi) का नोटिस जारी किया था. सरकार के मुताबिक 8-10 सितंबर तक सभी एमसीडी दफ्तर और स्कूल बंद (All MCD offices and schools will remain closed) रहेंगे. इसके अलावा 8 से 10 सितंबर तक सभी निजी कार्यालयों और संस्थानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस बीच, नई दिल्ली आने वाले बैंकों, वित्तीय संस्थानों, दुकानों और व्यवसायों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

दरअसल, सूत्रों की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी G-20 समिट में शामिल होंगे। राष्ट्रपति जो बाइडेन समिट में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही भारत यात्रा पर आएंगे। इसके बाद 9 और 10 सितंबर को G-20 समिट में हिस्सा लेंगे। भारत में G-20 समिट को तवज्जो दिए जाने के कारण जो बाइडेन इंडोनेशिया में होने वाली आसियान समिट में शिरकत नहीं करेंगे।

दिल्ली में भारी वाहनों के आने पर रोक

सूत्रों की माने तो सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट और केंद्रीय सचिवालय समेत कुछ मेट्रो स्टेशन को भी बंद रखा जा सकता है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। तीन दिनों की छुट्टी के दौरान भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश नहीं होगा। भारी वाहनों के प्रवेश की तीन दिनों तक अनुमति नहीं होगी। इस दौरान दिल्ली के अंतर्गत आने वाले कई मार्केट और मॉल बंद कर दिए जा सकते हैं।

The post दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक दफ्तर बंद रहेंगे, सभी MCD ऑफिस और स्कूल बंद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/office-school-all-closed-in-delhi/feed/ 0
शीतलहर का कहर , Delhi में सभी school 15 जनवरी तक बंद https://www.myhimachalnews.com/all-schools-close-in-delhi/ https://www.myhimachalnews.com/all-schools-close-in-delhi/#respond Sun, 08 Jan 2023 16:52:07 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3851 आपको पता होगा देश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। Delhi-NCR समेत North India में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रेल, बस से लेकर हवाई सेवाओं पर भी कोहरे और ठंड का असर पड़ रहा है। आपको बता दे की इस बीच Delhi government शीतलहर को देखते हुए ने 15 जनवरी तक all school […]

The post शीतलहर का कहर , Delhi में सभी school 15 जनवरी तक बंद appeared first on Himachal News.

]]>
आपको पता होगा देश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। Delhi-NCR समेत North India में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रेल, बस से लेकर हवाई सेवाओं पर भी कोहरे और ठंड का असर पड़ रहा है।

आपको बता दे की इस बीच Delhi government शीतलहर को देखते हुए ने 15 जनवरी तक all school को close करने का निर्णय लिया है। Delhi Directorate of Education के आदेशानुसार, Delhi में चल रही शीतलहर के मद्देनजर Delhi के सभी private schools को 15 जनवरी 2023 तक close रहने की सलाह दी जाती है।

Breaking News Winter Holidays in Schools

खबर आपको बता दे की Delhi में Sunday morning भीषण शीतलहर का प्रकोप रहा। शहर के प्रमुख मौसम केंद्र Safdarjung वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो साल में राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी के महीने में दर्ज सबसे कम तापमान है।

बता दे की Delhi सहित उत्तर-पश्चिमी भारत में बर्फ से ढके पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते Lodhi Road, Ayanagar, Ridge and Jafarpur के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.6 डिग्री सेल्सियस, 2.2 डिग्री सेल्सियस और 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

The post शीतलहर का कहर , Delhi में सभी school 15 जनवरी तक बंद appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/all-schools-close-in-delhi/feed/ 0
3 और 5 दिसंबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल, ये है वजह https://www.myhimachalnews.com/delhi-government-schools-will-remain-closed/ https://www.myhimachalnews.com/delhi-government-schools-will-remain-closed/#respond Sat, 03 Dec 2022 03:13:04 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3234 All government schools will remain closed in Delhi on 3rd and 5th December New Delhi News : बड़ी खबर आपको बता दे की दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के मद्देनजर दिल्ली सरकार के सभी स्कूल शनिवार और सोमवार को बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर […]

The post 3 और 5 दिसंबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल, ये है वजह appeared first on Himachal News.

]]>
All government schools will remain closed in Delhi on 3rd and 5th December

New Delhi News : बड़ी खबर आपको बता दे की दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के मद्देनजर दिल्ली सरकार के सभी स्कूल शनिवार और सोमवार को बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी।

आपको बता दे की सर्कुलर में कहा गया है, “शिक्षा निदेशालय के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सूचित किया जाता है कि MCD elections की तैयारियों के मद्देनजर तीन दिसंबर (शनिवार) को स्कूलों में अवकाश घोषित (Declared a holiday in the schools ) किया जाएगा।”

आपको बता दे की सर्कुलर में कहा गया है कि लगभग 90 प्रतिशत स्कूल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे, इसलिए सभी एमसीडी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पांच दिसंबर को भी विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया जाता है।
Let us tell you that it has been said in the circular that about 90 percent of the school staff will be deployed for election duty, so the headmasters of all MCD schools are instructed to close the school for the students on December 5 as well.

हालांकि, सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि उपलब्ध शिक्षक पांच दिसंबर को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। सर्कुलर के मुताबिक, डीओई ने प्रधानाध्यापकों को सूचित किया है कि तीन दिसंबर की छुट्टी के एवज में 10 दिसंबर को कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

The post 3 और 5 दिसंबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल, ये है वजह appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/delhi-government-schools-will-remain-closed/feed/ 0