Government ITI Nahan District Sirmaur Himachal https://www.myhimachalnews.com/tag/government-iti-nahan-district-sirmaur/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Wed, 25 Sep 2024 04:12:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Government ITI Nahan District Sirmaur Himachal https://www.myhimachalnews.com/tag/government-iti-nahan-district-sirmaur/ 32 32 अति दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से टकराई निजी बस 10 लोग…… https://www.myhimachalnews.com/private-bus-collided-with-a-hill-dhakoli-on-paonta-sahib-shilai/ https://www.myhimachalnews.com/private-bus-collided-with-a-hill-dhakoli-on-paonta-sahib-shilai/#respond Wed, 25 Sep 2024 04:12:04 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7871 पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे पर धकौली के पास एक निजी बस पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे से 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह निजी बस टिम्बी से शिलाई की तरफ आ रही थी कि धकौली के पास अचानक बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया […]

The post अति दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से टकराई निजी बस 10 लोग…… appeared first on Himachal News.

]]>
पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे पर धकौली के पास एक निजी बस पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे से 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह निजी बस टिम्बी से शिलाई की तरफ आ रही थी कि धकौली के पास अचानक बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया तथा बस पहाड़ी से टकरा गई।

बस के पहाड़ी से टकराने से बस में सवार शानु (19) पुत्री रघुवीर सिंह निवासी बम्बराड़, नीलम (23) पुत्री सीतिया राम निवासी क्यारका, अंजू (25) पत्नी प्रदीप सिंह निवासी कोटी उतरऊ, निशांत (10) पुत्र प्रदीप निवासी कोटी उतरऊ, जोगी राम (38) पुत्र जामिया राम निवासी शिल्ली, सुशांत राणा (19) पुत्र बलबीर सिंह निवासी मिल्लाह, रैया राम (80) पुत्र जालपु राम निवासी पाब व रण सिंह (58) पुत्र जाति सिंह निवासी पाब, ओमप्रकाश (33) निवासी बड़ोग व एक 74 वर्षीय अन्य शख्स आदि घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलैंस की सहायता से शिलाई (Shillai) अस्पताल पहुंचाया गया।

यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सुशांत राणा (19) पुत्र बलबीर सिंह निवासी मिल्लाह को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) के लिए रैफर किया गया है तथा अन्य 9 घायलों का उपचार शिलाई अस्पताल में ही चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

The post अति दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से टकराई निजी बस 10 लोग…… appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/private-bus-collided-with-a-hill-dhakoli-on-paonta-sahib-shilai/feed/ 0
निजी बस व ट्रक में भयानक टक्कर.. महिला… https://www.myhimachalnews.com/baroliya-temple-renukaji-nahan-road/ https://www.myhimachalnews.com/baroliya-temple-renukaji-nahan-road/#respond Mon, 02 Sep 2024 04:36:31 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7811 रेणुकाजी-नाहन रोड (Baroliya temple Renukaji-Nahan road) पर बड़ोलिया मंदिर के समीप मलगोन नामक स्थान पर दीपू कोच बस (Deepu Coach bus) व LP ट्रक में जोरदार भिड़ंत हुई है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हादसे में बस चालक व एक महिला यात्री को चोटें आई हैं, जबकि परिचालक को भी हल्की चोटें आई हैं। दीपू कोच […]

The post निजी बस व ट्रक में भयानक टक्कर.. महिला… appeared first on Himachal News.

]]>
रेणुकाजी-नाहन रोड (Baroliya temple Renukaji-Nahan road) पर बड़ोलिया मंदिर के समीप मलगोन नामक स्थान पर दीपू कोच बस (Deepu Coach bus) व LP ट्रक में जोरदार भिड़ंत हुई है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हादसे में बस चालक व एक महिला यात्री को चोटें आई हैं, जबकि परिचालक को भी हल्की चोटें आई हैं।

दीपू कोच बस संगड़ाह से नाहन (LP truck Sangrah to Nahan) की ओर जा रही थी जबकि वालिया लाइमस्टोन माइंस का एलपी ट्रक संगड़ाह की ओर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आईं और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इस कारण कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।

हालांकि दुर्घटना में सभी सुरक्षित है। दुर्घटना की वजह से मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना स्थल का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की है।

The post निजी बस व ट्रक में भयानक टक्कर.. महिला… appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/baroliya-temple-renukaji-nahan-road/feed/ 0
बोलेरो गाड़‍ी खाई में गिरी, कमल की मौके पर ही दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/accident-bolero-camper-on-haripurdhar-nahan-road-in-shri-renukaji/ https://www.myhimachalnews.com/accident-bolero-camper-on-haripurdhar-nahan-road-in-shri-renukaji/#respond Wed, 07 Aug 2024 06:15:07 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7719 श्री रेणुका जी में हरिपुरधार-नाहन मार्ग पर एक बोलेरो कैम्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हरिपुरधार बाजार से होकर गुजरी बोलेरो कैम्पर (Bolero camper HP 71-9488) मात्र डेढ़ किलोमीटर का सफर ही तय कर पाई थी कि इसी बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। […]

The post बोलेरो गाड़‍ी खाई में गिरी, कमल की मौके पर ही दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
श्री रेणुका जी में हरिपुरधार-नाहन मार्ग पर एक बोलेरो कैम्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हरिपुरधार बाजार से होकर गुजरी बोलेरो कैम्पर (Bolero camper HP 71-9488) मात्र डेढ़ किलोमीटर का सफर ही तय कर पाई थी कि इसी बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

आपको बता दे की हादसे के दौरान वाहन में सवार कमल ठाकुर (35) पुत्र कुम्भीया राम निवासी गांव खड़ाह की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कमल हरिपुरधार में करियाना की दुकान करता था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

DSP Mukesh Kumar Dadhwal ने बताया कि इस संदर्भ में केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं SDM Sunil Kayth ने बताया कि मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की राशि प्रदान कर दी गई है।

The post बोलेरो गाड़‍ी खाई में गिरी, कमल की मौके पर ही दर्दनाक मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/accident-bolero-camper-on-haripurdhar-nahan-road-in-shri-renukaji/feed/ 0
नौकरी चाहिए तो चले आए ITI ऊना में इंटरव्यू 20 को https://www.myhimachalnews.com/interview-escorts-kubota-limited-faridabad-at-iti-una/ https://www.myhimachalnews.com/interview-escorts-kubota-limited-faridabad-at-iti-una/#respond Sat, 18 May 2024 17:03:06 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7445 नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमें आईटीआई ऊना (ITI Una) में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद (Escorts Kubota Limited Faridabad) की तरफ से 20 मई को साक्षात्कार (interview) आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि ट्रेड के अभियार्थी भाग ले […]

The post नौकरी चाहिए तो चले आए ITI ऊना में इंटरव्यू 20 को appeared first on Himachal News.

]]>
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमें आईटीआई ऊना (ITI Una) में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड फरीदाबाद (Escorts Kubota Limited Faridabad) की तरफ से 20 मई को साक्षात्कार (interview) आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार में फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल आदि ट्रेड के अभियार्थी भाग ले सकते है। आईटीआई के प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने बताया कि यह साक्षात्कार केवल युवक अभ्यर्थियों भाग ले सकते हैं।

कंपनी प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि जो अभ्यार्थी उपरोक्त ट्रेड्स में आईटीआई कर चुके हैं या कर रहे है और उनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच हैए वे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी ई. सतीश कुमार ने बताया कि अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित अभियार्थियों को 10,840 रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ रियायती दरों पर कैंटीन, ड्रेस, सेफ्टी शूज व् ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी।

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यार्थी अपने साथ दसवीं का मूल प्रमाणपत्र, आईटीआई प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आठ पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा साथ लेकर आना अनिवार्य रहेगा।

The post नौकरी चाहिए तो चले आए ITI ऊना में इंटरव्यू 20 को appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/interview-escorts-kubota-limited-faridabad-at-iti-una/feed/ 0
गहरी खाई में गिरी कार, दो साल के मासूम की मौत https://www.myhimachalnews.com/painful-road-accident-shri-renuka-ji-sirmaur/ https://www.myhimachalnews.com/painful-road-accident-shri-renuka-ji-sirmaur/#respond Mon, 25 Dec 2023 04:26:37 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6613 हिमाचल के सिरमौर जिले के श्री रेणुका (Sri Renuka Ji Sirmaur district of Himachal) जी विधानसभा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हुआ, जिसमें कार के खाई में गिरने से एक मासूम बच्चे की जान चली गई। इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल से […]

The post गहरी खाई में गिरी कार, दो साल के मासूम की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल के सिरमौर जिले के श्री रेणुका (Sri Renuka Ji Sirmaur district of Himachal) जी विधानसभा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हुआ, जिसमें कार के खाई में गिरने से एक मासूम बच्चे की जान चली गई।

इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) रेफर कर दिया गया. बकि दो लोगों को मामूली चोटें आईं और उनका इलाज ददाहू अस्पताल (Dadahu Hospital) में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार वाहन ददाहू की ओर से चांदनी की ओर जा रहा था कि रिवर व्यू होटल के पास पहुंचते ही चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

दुर्घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव अभियान चलाया और वाहन में घायल लोगों को इलाज के लिए ददाहू अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तभी ढाई साल के अंशुल की मौत हो गई.

उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। फिलहाल अभी तक हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी जीत राम ने पुष्टि की है।

The post गहरी खाई में गिरी कार, दो साल के मासूम की मौत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/painful-road-accident-shri-renuka-ji-sirmaur/feed/ 0
ITI पास युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका : मोटी सैलेरी दे रही यह कंपनी https://www.myhimachalnews.com/iti-mandi-campus-interview-opportunity-to-get-job/ https://www.myhimachalnews.com/iti-mandi-campus-interview-opportunity-to-get-job/#respond Wed, 22 Nov 2023 17:37:06 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6447 नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए माय हिमाचल न्यूज़ (My Himachal News) एक अच्छी खबर लेकर आया है जिसमे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी (ITI Mandi Campus interview ) में 5 दिसम्बर को सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Suzuki Motor Gujarat Private Limited Company) आईटीआई पास पुरुष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेगी। आपको […]

The post ITI पास युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका : मोटी सैलेरी दे रही यह कंपनी appeared first on Himachal News.

]]>
नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए माय हिमाचल न्यूज़ (My Himachal News) एक अच्छी खबर लेकर आया है जिसमे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी (ITI Mandi Campus interview ) में 5 दिसम्बर को सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Suzuki Motor Gujarat Private Limited Company) आईटीआई पास पुरुष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेगी।

आपको बता दे की संस्थान प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बन्याल ने बताया कि साक्षात्कार (Interview ITI Mandi) में भाग लेने वाले उम्मीदवार को 10वीं में 40 और आईटीआई में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।

इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। साक्षात्कार में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, मशीनिस्ट, वैल्डर, टर्नर, इलैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रॉनिक्स, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑप्रेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, इंस्ट्रूमैंट मैकेनिक और पेंटर जनरल के पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

The post ITI पास युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका : मोटी सैलेरी दे रही यह कंपनी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/iti-mandi-campus-interview-opportunity-to-get-job/feed/ 0
बंपर भर्ती! बेरोजगार लोगों के लिए सुनहरा अवसर https://www.myhimachalnews.com/golden-opportunity-for-the-youth-of-sirmaur/ https://www.myhimachalnews.com/golden-opportunity-for-the-youth-of-sirmaur/#respond Wed, 13 Sep 2023 12:10:50 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6030 जिला रोजगार विभाग सिरमौर (Sirmaur) के युवाओं के लिए सुनहरा मौका लाया है। सिरमौर के नाहन में स्थित Blue Star कंपनी में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के लिए 21 सितंबर को कैंपस इंटरव्यू (Campus interview Nahan, Sirmaur) होगा। अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र के साथ अनुभव […]

The post बंपर भर्ती! बेरोजगार लोगों के लिए सुनहरा अवसर appeared first on Himachal News.

]]>
जिला रोजगार विभाग सिरमौर (Sirmaur) के युवाओं के लिए सुनहरा मौका लाया है। सिरमौर के नाहन में स्थित Blue Star कंपनी में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के लिए 21 सितंबर को कैंपस इंटरव्यू (Campus interview Nahan, Sirmaur) होगा। अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र के साथ अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं। चयनित अभ्यर्थियों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की ब्लू स्टार कंपनी (Blue Star Company of Kala Amb Sirmaur) द्वारा 100 विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 21 सितंबर को जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में कैंपस इंटरव्यू (Campus interview Nahan) का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंपस इंटरव्यू में 18 वर्ष से 23 वर्ष के पात्र युवा हिस्सा लें सकते हैं।

इन पदों पर निकली है भर्ती

जिला रोजगार अधिकारी (सिरमौर) जगदीश कुमार ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में ब्लू स्टार कंपनी (Blue Star Company Campus Interview) द्वारा आईटीआई फिटर (ITI Fitter), आरएसी (RAC), टर्नर (Turner), इलेक्ट्रिशियन (Electrician), इलेक्ट्रानिक्स (Electronics), मोटर मैकेनिक(Motor Mechanic), पंप आपरेटर (Pump Operator) और वेल्डर (welder) इत्यादि की योग्यता रखने वाले युवाओं की भर्ती की जानी है।

ध्यान देने योग्य बातें

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र के साथ अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लेकर आएं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी 21 सितंबर को सुबह 10 बजे रोजगार कार्यालय, नाहन में पहुंचना सुनिश्चित करें

The post बंपर भर्ती! बेरोजगार लोगों के लिए सुनहरा अवसर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/golden-opportunity-for-the-youth-of-sirmaur/feed/ 0
Kangra News : Paragpur ITI में 12 सितंबर को रोजगार मेला https://www.myhimachalnews.com/employment-fair-at-paragpur-iti-kangra/ https://www.myhimachalnews.com/employment-fair-at-paragpur-iti-kangra/#respond Sat, 09 Sep 2023 05:14:18 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5967 नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं 12 सितंबर को रोजगार मेला Paragpur (Kangra News )। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमे मॉडर्न आईटीआई परागपुर (Modern ITI, Paragpur Kangra job fair) में 12 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत ठाकुर (ITI […]

The post Kangra News : Paragpur ITI में 12 सितंबर को रोजगार मेला appeared first on Himachal News.

]]>
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं 12 सितंबर को रोजगार मेला

Paragpur (Kangra News )। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमे मॉडर्न आईटीआई परागपुर (Modern ITI, Paragpur Kangra job fair) में 12 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत ठाकुर (ITI Principal Engineer Surjeet Thakur) ने बताया कि रोजगार मेले में आईटीआई के फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक मोटर व्हीकल और इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक ट्रेडों से पासआउट उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

खबर आपको बता दे की रोजगार मेले में चयनित उम्मीदवारों को लगभग 11000/-से 15000/-रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ कंपनी के नियमानुसार कैंटीन सुविधा, वर्दी, जूते और छुट्टियां भी मिलेंगी। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी में नियमित आधार पर रखा जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इ

इच्छुक उम्मीदवार 12 सितंबर को सुबह 10:00 बजे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आईटीआई परागपुर परिसर (ITI Paragpur campus) में रिपोर्ट करें।

The post Kangra News : Paragpur ITI में 12 सितंबर को रोजगार मेला appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/employment-fair-at-paragpur-iti-kangra/feed/ 0
करियर अकादमी की छात्रा ने पुनः मूल्यांकन के बाद मेरिट में 7वां स्थान पाकर सफलता हासिल की https://www.myhimachalnews.com/jaisal-thakur-get-7th-position-in-merit/ https://www.myhimachalnews.com/jaisal-thakur-get-7th-position-in-merit/#respond Sat, 02 Sep 2023 13:27:35 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5793 Nahan News: जिला मुख्यालय नाहन के करियर अकादमी स्कूल (Career Academy School) 12वीं कक्षा का परिणाम (Result) बहुत सराहनीय रहा है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) द्वारा जारी की गई पुनः मूल्यांकन (Re-Evaluation) के आधार पर मेरिट लिस्ट (Merit list) में जगह बनाई है। वाणिज्य संकाय (Commerce Faculty) की छात्रा जैसल ठाकुर ने 500 में 483 […]

The post करियर अकादमी की छात्रा ने पुनः मूल्यांकन के बाद मेरिट में 7वां स्थान पाकर सफलता हासिल की appeared first on Himachal News.

]]>
Nahan News: जिला मुख्यालय नाहन के करियर अकादमी स्कूल (Career Academy School) 12वीं कक्षा का परिणाम (Result) बहुत सराहनीय रहा है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) द्वारा जारी की गई पुनः मूल्यांकन (Re-Evaluation) के आधार पर मेरिट लिस्ट (Merit list) में जगह बनाई है। वाणिज्य संकाय (Commerce Faculty) की छात्रा जैसल ठाकुर ने 500 में 483 अंक प्राप्त कर 7 वां स्थान प्राप्त किया है।

जैसल ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों तथा करियर अकादमी स्कूल के श्रेष्ठ प्रबंधन को दिया है। छात्रा ने कहा है कि करियर अकादमी स्कूल ने उनके भविष्य को संवारने की दिशा में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने स्कूल के प्रबंधन व शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है। जैसल ठाकुर भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) बनना चाहती है।

इस अवसर पर करियर अकादमी स्कूल के अध्यक्ष एसएस (SS) राठी, डायरेक्टर (Director) मनोज राठी, ललित राठी, प्रधानाचार्य (principal) राजेश सोलंकी व उप प्रधानाचार्य रोज डिसूजा ने इस सफलता पर छात्र को हार्दिक बधाई दी है। स्कूल प्रबंधन ने छात्र जैसल ठाकुर को भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।

The post करियर अकादमी की छात्रा ने पुनः मूल्यांकन के बाद मेरिट में 7वां स्थान पाकर सफलता हासिल की appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/jaisal-thakur-get-7th-position-in-merit/feed/ 0
सिरमौर वालो… मैंने अपना फर्ज पूरा कर दिया, अब भांजों की बारी https://www.myhimachalnews.com/hati-community-sirmaur-news-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/hati-community-sirmaur-news-himachal/#respond Thu, 15 Sep 2022 19:23:14 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2758 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में भावुक होकर कहा कि सिरमौर वालो, मामा ने अपना फर्ज पूरा कर दिया है। अब भांजों की बारी है। Chief Minister Jai Ram Thakur said on Thursday at the state guest house, Peterhof Shimla, that Sirmaur people, maternal uncle has fulfilled his duty. […]

The post सिरमौर वालो… मैंने अपना फर्ज पूरा कर दिया, अब भांजों की बारी appeared first on Himachal News.

]]>
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में भावुक होकर कहा कि सिरमौर वालो, मामा ने अपना फर्ज पूरा कर दिया है। अब भांजों की बारी है। Chief Minister Jai Ram Thakur said on Thursday at the state guest house, Peterhof Shimla, that Sirmaur people, maternal uncle has fulfilled his duty. Now it’s the turn of the nephews.

मुख्यमंत्री बोले – मुझे मामा कहकर सिरमौर (Sirmaur) के लोगों ने मेरे साथ एक रिश्ता बना दिया है। उन्हें मामा संबोधन बहुत अच्छा लगा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने के बाद यह सामान्य काम नहीं हुआ है।

यह सिरमौर ( Sirmaur ) के लोगों की अगली पीढ़ियों के लिए भी बहुत बड़ा काम हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर काम का फालोअप करती है, मगर इस मसले पर सबसे ज्यादा किया गया है।

पीटरहॉफ शिमला में इससे पहले हाटी समुदाय के लोगों ने बाहर प्रांगण में नाटी पर भी नृत्य किया और लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सम्मानित किया और इस उपलब्धि के लिए उनका धन्यवाद किया। Earlier in Peterhof Shimla, people of Hati community also danced on Naati in the outside courtyard and performed folk culture. On this occasion, he honored Chief Minister Jai Ram Thakur and thanked him for this achievement.

परंपरागत टोपी, लोईया और डांगरा भेंट कर सम्मानित किया

सीएम जयराम ठाकुर को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में केंद्रीय हाटी समिति ने परंपरागत टोपी, लोईया और डांगरा भेंट कर सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष डा. अमीचंद कमल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। Chief Minister Jai Ram Thakur was felicitated by the Central Hati Committee by presenting the traditional cap, loiya and dangra at the state guest house, Peterhof Shimla. Chairman of the committee Dr. Amichand Kamal expressed his gratitude to the Chief Minister Jai Ram Thakur.

कर्मचारियों ने दिया था नारा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के लिए संघर्ष कर रहे कर्मचारियों ने धरना दिया था। उस दौरान मामा संबोधन के साथ एक नारा भी दिया था।

यह नारा बहुत वायरल हुआ। विपक्ष ने भी इसे सरकार के खिलाफ हथियार बनाया। अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसी नारे को सकारात्मक रूप से लेते हुए सिरमौर के लोगों को भांजा कहकर संबोधित किया है।

तोमर तो यहां तक बोले थे हाटी समुदाय का काम नहीं हुआ तो मुझे टिकट मत देना
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिलाई से भाजपा के पूर्व विधायक बलदेव तोमर उनसे रोज संपर्क में रहते थे। Tomar even said that if the work of the Hati community is not done, then do not give me a ticket. Chief Minister Jai Ram Thakur said that Baldev Tomar, former BJP MLA from Shillai, used to keep in touch with him every day.

वह हर रोज उन्हें व्हाट्सएप पर संदेश भेजते थे। उन्होंने तो इतना तक कह डाला था कि अगर हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा नहीं दिया गया तो उन्हें टिकट ही न दिया जाए। वह इस मसले पर बहुत भावुक थे।

पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी और पच्छाद की विधायक रीना कश्यप भी उनसे लगातार इस बारे में बात करते रहे। ( Paonta MLA Sukhram Chaudhary and Pachhad MLA Reena Kashyap also kept talking to him about it. )

कई भ्रम जान-बूझकर खड़े किए जा रहे, हमारी मंशा सेवा की

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के दौरान कई भ्रम जान-बूझकर खड़े किए जा रहे हैं, जबकि सरकार की मंशा सेवा करने की रही है।

सीएम ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकारों ने इस बारे में कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई। मई 2005 में भी प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव भेजा, मगर उसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व की सरकार ने फिर प्रयास किए।

4 अगस्त 2018 को उन्होंने खुद केंद्रीय गृह मंत्री से निवेदन किया। चार दिन पहले भी उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बात की कि यह बुधवार की कैबिनेट में जाना चाहिए।

इसके बाद यह मामला चला भी गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, अनुराग ठाकुर आदि का इसके लिए आभार जताया।
He thanked Prime Minister Narendra Modi, Nadda, Union Minister Rajnath Singh, Amit Shah, Anurag Thakur etc. for this.

हिमाचल आज की ताजा खबरें Himachal News 15 September 2022

The post सिरमौर वालो… मैंने अपना फर्ज पूरा कर दिया, अब भांजों की बारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hati-community-sirmaur-news-himachal/feed/ 0