Government Jobs In Himachal Pradesh For 12th Pass https://www.myhimachalnews.com/tag/government-jobs-in-himachal-pradesh-for-12th-pass/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Mon, 29 Apr 2024 11:20:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Government Jobs In Himachal Pradesh For 12th Pass https://www.myhimachalnews.com/tag/government-jobs-in-himachal-pradesh-for-12th-pass/ 32 32 HP Board 12th Result: 24 घंटे के भीतर डीजी लॉकर पर भी अपलोड होगा मार्कशीट https://www.myhimachalnews.com/hp-board-12th-result-marksheet/ https://www.myhimachalnews.com/hp-board-12th-result-marksheet/#respond Mon, 29 Apr 2024 11:20:00 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7156 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड परिणाम के साथ डीजी लॉकर पर भी मार्कशीट अपलोड करेगा। बोर्ड के अनुसार विद्यार्थियों को 24 घंटे के भीतर सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर मिलेगा। 12वीं का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ […]

The post HP Board 12th Result: 24 घंटे के भीतर डीजी लॉकर पर भी अपलोड होगा मार्कशीट appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड परिणाम के साथ डीजी लॉकर पर भी मार्कशीट अपलोड करेगा। बोर्ड के अनुसार विद्यार्थियों को 24 घंटे के भीतर सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर मिलेगा। 12वीं का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 85,777 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 25 दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। तीन संकाय में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए डीजी लॉकर की सुविधा प्रदान कर दी है। बीते साल बोर्ड की ओर से डीजी लॉकर पर सत्र 2023 की 12वीं की परीक्षा के प्रोवोजिनल सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाएं थे। बोर्ड दसवीं के सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करवा देगा।

डिजिटल लॉकर की सुविधा मिलने के बाद विद्यार्थी जब चाहे अपने दस्तावेज की प्रतिलिपि खुद ही निकाल सकेंगे। विद्यार्थी मोबाइल एप या कंप्यूटर के माध्यम से डिजिटल लॉकर की अधिकृत वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत से ऐसे छात्र जो कि हिमाचल से बाहर या विदेशों के संस्थानों में दाखिला लेना चाहते हैं, बोर्ड से सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाए जाने की मांग कर रहे थे। इसी के मद्देनजर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर उपलब्ध करवा दिए हैं।

The post HP Board 12th Result: 24 घंटे के भीतर डीजी लॉकर पर भी अपलोड होगा मार्कशीट appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hp-board-12th-result-marksheet/feed/ 0
HPBOSE 12th Result : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी https://www.myhimachalnews.com/himachal-board-12th-result/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-board-12th-result/#respond Mon, 29 Apr 2024 04:31:53 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7148 आज दोपहर 2:30 बजे जारी होगा 12वीं का रिजल्ट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के कार्यालय में 10+2 (नियमित) मार्च-2024 के अंतिम परिणाम की घोषणा आज दोपहर 2:30 बजे होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड के सदस्य रिजल्ट की घोषणा करेंगे।  HPBOSE 12th Result 2024 Live : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज हो […]

The post HPBOSE 12th Result : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी appeared first on Himachal News.

]]>
आज दोपहर 2:30 बजे जारी होगा 12वीं का रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के कार्यालय में 10+2 (नियमित) मार्च-2024 के अंतिम परिणाम की घोषणा आज दोपहर 2:30 बजे होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड के सदस्य रिजल्ट की घोषणा करेंगे। 

HPBOSE 12th Result 2024 Live : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को (आज) घोषित हो सकता है। रिकाॅर्ड समय में रिजल्ट घोषित करने के लिए रविवार को छुट्टी वाले दिन भी बोर्ड के कर्मचारी तैयारियों में जुटे रहे।

85 हजार छात्रों का आज जारी हो सकता है रिजल्ट

शिक्षा बोर्ड ने मार्च में 2,258 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया था, जिसमें करीब 85 हजार परीक्षार्थियों का परीक्षा के लिए पंजीकरण हुआ था। 4 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया था।

HP Board 12th Result कितने बजे जारी होगा रिजल्ट?

बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी करने का समय अभी नहीं बताया है, लेकिन पिछले वर्ष के रुझानों के आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल बोर्ड 12वीं के परिणाम सुबह 11 बजे के आसपास घोषित कर सकता है।

The post HPBOSE 12th Result : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-board-12th-result/feed/ 0
Himachal News: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर https://www.myhimachalnews.com/big-news-regarding-himachal-pradesh-board-10th-12th-results/ https://www.myhimachalnews.com/big-news-regarding-himachal-pradesh-board-10th-12th-results/#respond Fri, 05 Apr 2024 17:30:45 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6993 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पेपर चेकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेशभर में 51 स्थानों पर मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं. पेपर चेकिंग के लिए 3210 शिक्षकों की […]

The post Himachal News: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर appeared first on Himachal News.

]]>

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पेपर चेकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए प्रदेशभर में 51 स्थानों पर मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं. पेपर चेकिंग के लिए 3210 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है, जिसमें मैट्रिक की पेपर चेकिंग के लिए 1550 और 12वीं की पेपर चेकिंग के लिए 1660 शिक्षक उपलब्ध रहेंगे.

पेपर चेकिंग के लिए पहली बार बोर्ड ने ऑल वुमन स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर धर्मशाला के घनियारा में स्थापित किया है. वहीं बोर्ड परीक्षाओं के दौरान मैट्रिक व प्लस टू के 47 मामले पकड़े गए हैं. इसी के साथ करीब 8 सेंटर्स में जहां नकल बारे सूचना मिली थी, उन सेंटर्स की सीसीटीवी फुटेज बोर्ड ने जांच हेतू मंगवाई है.

बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड ने पहली बार ऑल वुमन स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनियारा में बनाया गया है. शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इससे पहले बोर्ड की महिला अधिकारियों को स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर्स पर नहीं भेजा जाता था, लेकिन इस बार घनियारा में बनाए गए ऑल वुमन स्पॉट इवेल्यूशन सेंटर में बोर्ड से 4 महिला अधिकारी नियुक्त की गई हैं, जबकि 37 महिला शिक्षक भी इस सेंटर में पेपर चेकिंग करेंगी.

डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पकड़े गए नकल के 47 मामलों में मैट्रिक के 13 और प्लस टू के 34 मामले हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इन मामलों को देखने के लिए बोर्ड ने कमेटी का गठन कर दिया है, कमेटी की ओर से संबंधित स्टूडेंटस को अपना पक्ष रखने के लिए समय देगी.

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान करीब 8 सेंटर्स से जनता व एसडीएम के माध्यम से नकल की सूचनाएं मिली थी, ऐसे परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज बोर्ड ने मंगवाई है. इसके लिए बोर्ड ने एक कमेटी भी गठित की है, जो कि जांच कर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को देगी.

The post Himachal News: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/big-news-regarding-himachal-pradesh-board-10th-12th-results/feed/ 0
10वीं पास के लिए 178 वैकेंसी; सैलरी जान चौक जाएंगे आप https://www.myhimachalnews.com/government-jobs-vacancies-for-10th-pass/ https://www.myhimachalnews.com/government-jobs-vacancies-for-10th-pass/#respond Sun, 07 May 2023 05:52:51 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4896 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए, हम यहां 5 सरकारी पदों की जानकारी लेकर आए हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 178 रिक्तियां पोस्ट की हैं। यदि आप चुनते हैं, तो आपको प्रति माह 20,000 रुपये का वेतन मिलेगा। CRPF में निकले 212 पदों पर 12वीं पास छात्र […]

The post 10वीं पास के लिए 178 वैकेंसी; सैलरी जान चौक जाएंगे आप appeared first on Himachal News.

]]>
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए, हम यहां 5 सरकारी पदों की जानकारी लेकर आए हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 178 रिक्तियां पोस्ट की हैं। यदि आप चुनते हैं, तो आपको प्रति माह 20,000 रुपये का वेतन मिलेगा।

CRPF में निकले 212 पदों पर 12वीं पास छात्र 21 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्शन होने पर 29 हजार से 1 लाख रुपए सैलरी मिलेगी।

आज की जॉब अपडेट्स में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए 3 जॉब्स हैं…

पहली नौकरी:- बिहार राजस्व-भूमि सुधार विभाग में 10,101 पदों पर नौकरी का मौका है। सिलेक्शन होने पर 25 से 59 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

दूसरी नौकरी:- ग्रेजुएट छात्रों के लिए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में 84 पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्शन होने पर 26 से 95 हजार रुपए महीने सैलरी मिलेगी।

तीसरी नौकरी:- नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट में 140 पदों पर भर्तियां निकली हैं। सिलेक्शन होने पर 70 हजार से 1.1 लाख रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी। इन भर्तियों की लास्ट डेट आज है।

The post 10वीं पास के लिए 178 वैकेंसी; सैलरी जान चौक जाएंगे आप appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/government-jobs-vacancies-for-10th-pass/feed/ 0
निकली भर्तियां ; 10वीं पास उम्मीदवार 24 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई https://www.myhimachalnews.com/central-reserve-police-force-constable-vacancy/ https://www.myhimachalnews.com/central-reserve-police-force-constable-vacancy/#respond Fri, 17 Mar 2023 04:51:44 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4466 हम युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमें बात करेंगे की सरकारी नौकरी (Government jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force Constable vacancy) ने कॉन्स्टेबल के 9212 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CRPF की ऑफिशल […]

The post निकली भर्तियां ; 10वीं पास उम्मीदवार 24 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई appeared first on Himachal News.

]]>
हम युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमें बात करेंगे की सरकारी नौकरी (Government jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force Constable vacancy) ने कॉन्स्टेबल के 9212 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CRPF की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 24 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स यहां जाने

यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है को जान ले की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल तकनीकी में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 9212 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें पुरुष उम्मीदवार को 9105 और महिला उम्मीदवार को 107 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

आयु सीमा क्या रहेगी यह भी जाने

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले यह भी ले की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

योग्यता क्या रहेगी यह भी जाने

सीटी-ड्राइवर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम मैट्रिक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना चाहिए।

सीटी-मैकेनिक मोटर व्हीकल – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10+2 परीक्षा प्रणाली में न्यूनतम मैट्रिकुलेट या 10वीं कक्षा पास होने के साथ तकनीकी योग्यता मैकेनिक मोटर वाहन में 02 साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में उम्मीदवारों के पास 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

सैलरी क्या रहेगी यह भी जाने

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 21 हजार 700 – 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

फीस क्या रहेगी यह भी जाने

आवेदन करने से पहले यह जानकारी जान लें कि आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस क्या रहेगी यह भी जाने

CRPF में निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का स्किल टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में होगा। मेरिट, लिस्ट रिटन टेस्ट में उम्मीदवार द्वारा हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई क्या रहेगी यह भी जाने

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद CRPF Head Constable Ministerial and ASI Stenographer Recruitment 2022-2023 के लिंक पर जाना होगा।
  4. अगले पेज पर आवेदन की लिंक एक्टिव होने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  6. आवेदन करने के बाद प्रिंट लेना ना भूलें।

The post निकली भर्तियां ; 10वीं पास उम्मीदवार 24 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/central-reserve-police-force-constable-vacancy/feed/ 0
हिमाचल में सरकारी नौकरी: हजारों पदों पर होगी भर्ती https://www.myhimachalnews.com/hpssc-government-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/hpssc-government-jobs-in-himachal/#comments Wed, 01 Jun 2022 12:48:49 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2134 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (government job) का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा कुल 1508 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस भर्ती […]

The post हिमाचल में सरकारी नौकरी: हजारों पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (government job) का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा कुल 1508 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

इन पदों के आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्ती 30 जून से पहले-पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

यहां जानें भर्ती संबंधित डिटेल :-

कुल पदः 1508

आवेदन करने की अंतिम तारीखः 30 जून 2022 

एचपीएसएससी रिक्ति विवरण (HPSSC Vacancy Details)

  • पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट 188 
  • प्रयोगशाला सहायक (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) 3 
  • क्लर्क 82 
  • चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन GrII 24 
  • विधि अधिकारी ग्रेड- II 03 
  • कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना तकनीकी) 198 
  • सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर 01 
  • दवासाज़ 6 
  • छात्रावास अधीक्षक-सह-पीटीआई 1 
  • इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी 3 
  • कनिष्ठ अभियंता (सिविल) 1 1 
  • व्यवहार करनेवाला 186 
  • सब-स्टेशन अटेंडेंट (SSA) 163 
  • इलेक्ट्रीशियन (इलेक्ट्रिकल) 112 
  • इलेक्ट्रीशियन पावर हाउस इलेक्ट्रिकल (पीएचई) 22 
  • इलेक्ट्रीशियन (एम एंड टी) 22 
  • फिटर (Hyd. Mech.) 25 
  • बाजार पर्यवेक्षक 12 
  • मत्स्य अधिकारी 2 
  • मोटर वाहन निरीक्षक 4 
  • ड्राइंग मास्टर 314 
  • फ्रैंकिंग मशीन अटेंडेंट 1 
  • कॉपी धारक 2 
  • डेवलपर 1 
  • मैकेनिक (मुद्रण) 1 
  • प्रेस ड्यूफ्ट्री 3 
  • स्वच्छता पर्यवेक्षक 03 
  • सहायक रसायनज्ञ 1 
  • परफ्यूज़निस्ट (नियमित आधार पर) 4 
  • स्टेनो टाइपिस्ट 48 
  • सांख्यिकीय सहायक 2 
  • वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (वेल्डिंग, पैटर्न मेकिंग, मेचिनिस्ट) 12 
  • मनोवैज्ञानिक-सह-पुनर्वास अफ़सर 1 
  • कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) 24 
  • विधि अधिकारी 1 
  • जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 1 
  • किन्नौर जिले में सचिव। सहकारी विपणन और कंज्यूमर फेडरेशन लिमिटेड टपरी 1 
  • कंप्यूटर ऑपरेटर 12 
  • कनीय अभियंता 3 
  • नक़्शानवीस 1 
  • संरक्षण सहायक 3 
  • सांस्कृतिक आयोजक 1 

शैक्षणिक योग्यताः

क्लर्कः  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए। 

जूनियर ऑफिस असिस्टेंटः 12वीं पास।

वेटरनरी फार्मासिस्टः उम्मीदवारों को 12वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए और साथ ही राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। बशर्ते कि उन्होंने दो साल की अवधि के निर्धारित वेटरनरी फार्मासिस्ट ट्रेनिंग कोर्स और इसके लिए डिप्लोमा पास किया हो। 

प्रयोगशाला सहायक(भौतिकी और बैलिस्टिक):  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फोरेंसिक विज्ञान में द्वितीय श्रेणी स्नातक डिग्री

प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान): बी.एससी। (मेडिकल) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में रसायन विज्ञान के साथ।

प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान और सीरोलॉजी): बी.एससी (मेडिकल) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आणविक जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी।क्लर्कः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री; (अंग्रेजी टाइप-राइटिंग-30 शब्द प्रति मिनट या कंप्यूटर पर हिंदी टाइप-राइटिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए)

मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन ग्रेड- II:साइंस में 10+2; बीएससी (चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी, चिकित्सा प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, चिकित्सा प्रौद्योगिकी (प्रयोगशाला), चिकित्सा प्रयोगशाला विज्ञान)

लॉ ऑफिस ग्रेड- II: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में प्रोफेशनल डिग्री (एलएलबी) तथा 2 साल का अनुभव।

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी): 12वीं पास( कंप्यूटर टाइपिंग की गति अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट)

असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामरः बीई/बी.टेक. (कंप्यूटर विज्ञान/इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी)/एमसीए/„बी‟ या एनआईईएलआईटी का सी‟ स्तर प्रथम श्रेणी या कुल या समकक्ष ग्रेड में कम से कम 60% अंकों के साथ।

डिस्पेंसरः स्कूल शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान / गणित के साथ 10 + 2 तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से फार्मेसी में डिप्लोमा / फार्मेसी में स्नातक की डिग्री।

छात्रावास अधीक्षक-सह-पीटीआईः  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष; किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से कम से कम एक वर्ष की अवधि का शारीरिक शिक्षा / प्रशिक्षण में प्रमाण पत्र / डिप्लोमा।

इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजीः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री) / प्रौद्योगिकी / इंजीनियरिंग या पोस्ट योग्यता के साथ इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा, 3 साल का अनुभव होना चाहिए। 

लाइनमैनः वायरमैन/इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिक. या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल के डिप्लोमा के साथ मैट्रिक। 

HPSSC ऑनलाइन आवेदन लिंक

चयन प्रक्रियाः 

  • पहलाः लिखित परीक्षा ( 100 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे)
  • दूसराः स्किल टेस्ट (लिखित परीक्षा में पास होने वालों को कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।)

यहां जानें कैसे करें आवेदन?

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं।
  • इसके उपरांत आवेदन संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना वायोडाटा दर्ज करें।
  • इसके बाद स्कैन की गई तस्वीर व हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • और अंत में अपने आवेदन फार्म को जमा करें।

आवेदन शुल्क 

  • 2022 सामान्य श्रेणी/ईडब्ल्यूएस, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक – रु. 360/- 
  • जनरल आईआरडीपी, शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता सेनानी का वार्ड, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों का वार्ड – रु. 120/- 
  • एचपी के एससी / एचपी के एसटी / एचपी के ओबीसी / एचपी / ईडब्ल्यूएस (बीपीएल) के बीपीएल – रु। 120/- 
  • महिला उम्मीदवार, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक – कोई शुल्क नहीं

HPSSC ऑनलाइन आवेदन लिंक

The post हिमाचल में सरकारी नौकरी: हजारों पदों पर होगी भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hpssc-government-jobs-in-himachal/feed/ 2
हिमाचल में 17 हजार पदों पर भर्ती करेगी सरकार https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-recruit-17-thousand-posts/ https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-recruit-17-thousand-posts/#respond Tue, 29 Mar 2022 05:08:07 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1835 Himachal Government recruit 17 thousand posts हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज मंडी जिले में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने वाली है। मंत्री के अनुसार इसमें शिक्षा विभाग में लगभग […]

The post हिमाचल में 17 हजार पदों पर भर्ती करेगी सरकार appeared first on Himachal News.

]]>
Himachal Government recruit 17 thousand posts

हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज मंडी जिले में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने वाली है।

मंत्री के अनुसार इसमें शिक्षा विभाग में लगभग 8 हजार, लोक निर्माण विभाग में लगभग 5 हजार, जल शक्ति विभाग में लगभग 4 हजार पद भरे जाएंगे। वहीं, अन्य विभागों में भी रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे प्रदेश के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और जनता को भी सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होने वाली हिमाचल कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश भर में रिक्त पड़े पदों को भरने को लेकर चर्चा होने के बाद कैबिनेट की मंजूरी से पदों को भरा जाएगा।

हिमाचल में 20 नईं शाखाएं खोलेगा यूको बैंक (UCO Bank to open 20 new branches in Himachal)

वहीं, दूस्सरी तरफ राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति की बैठक शिमला में आयोजित की गई। यूको बैक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोमा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बैकों द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित करने व बैकों के माध्यम से प्रदेश के विकास के लिए प्रयास बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बैकों की सेवाएं बढ़ाने के लिए यूको बैंक की 20 नई शाखाएं खोली जाएगी। पिछले दो वर्षो में कोरोना के चलते बैंकों का मुख्य उद्देश्य वित्तीय व्यवस्था बनाए रखना था, लेकिन अब जब कोरोना में कमी आई है तो बैकिंग सेक्टर का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना होगा।

The post हिमाचल में 17 हजार पदों पर भर्ती करेगी सरकार appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachal-government-recruit-17-thousand-posts/feed/ 0