government jobs in Himachal Pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/government-jobs-in-himachal-pradesh/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Sat, 24 Jun 2023 13:55:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png government jobs in Himachal Pradesh | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/government-jobs-in-himachal-pradesh/ 32 32 हिमाचल में नौकरियां ही नौकरियां : आवेदन करने के लिए 2 दिन शेष https://www.myhimachalnews.com/apply-for-various-categories-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/apply-for-various-categories-jobs-in-himachal/#respond Sat, 24 Jun 2023 13:55:38 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5138 विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए आवेदन करने के लिए 2 दिन शेष Press Note *DIRECT INTERVIEW Total Post:- 166. Last Date Submission of Application:- 25/06/2023. Till:- 05:00 PM. Advertisement No. 11231. Notification No. 64347//-66//-DF//4719©®/-//-06-2023. शिमला :- हिमाचल प्रदेश नौकरियों का पिटारा खुल गया है. भर्ती एजेंसी ने (166) पदों को भरने के लिए अधिसूचना […]

The post हिमाचल में नौकरियां ही नौकरियां : आवेदन करने के लिए 2 दिन शेष appeared first on Himachal News.

]]>
विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए आवेदन करने के लिए 2 दिन शेष

Press Note *DIRECT INTERVIEW Total Post:- 166. Last Date Submission of Application:- 25/06/2023. Till:- 05:00 PM. Advertisement No. 11231. Notification No. 64347//-66//-DF//4719©®/-//-06-2023.

शिमला :- हिमाचल प्रदेश नौकरियों का पिटारा खुल गया है. भर्ती एजेंसी ने (166) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है. प्रदेश की भर्ती एजेंसी हिमाचल अनइंप्लॉयड सर्विसेज एंप्लॉयमेंट सिलेक्शन एसोसिएट्स लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के (166) पदों को भरने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. यह सभी पद सीधे इंटरव्यू के आधार पर ही भरे जाएंगे.

ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसके उपरांत आवेदन की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी . इन सभी पदों को भरने के लिए एजेंसी का विभिन्न कौट्रैक्टरों, मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ पदों को भरने के लिए अथॉरिटी लेटर/ एमओयू साइन हुआ है .

भर्ती एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि विभिन्न पदों में कंप्यूटर ऑपरेटर के (6) पद , वेतनमान, 12326/-, सिक्योरिटी गार्ड के (18) पद , वेतनमान, 16735/-, कार्यालय सहायक सेल्स एग्जीक्यूटिव (ऑफिस) के (15) पद, वेतनमान , 10,000/-, सीनियर एचआर ह्यूमन रिसोर्स के (2) पद, वेतनमान, 30,540/-, आईटी मैनेजर के (3) पद, वेतनमान , 20760/-, एजेंसी फॉर्म सेल्स ऑफिसर के (20) पद, वेतनमान, 15576/-, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के (8) पद, वेतनमान , 11235/-, आईटीआई इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के (7) पद, वेतनमान, 13570/-, आईटीआई मैकेनिकल के (9) पद, वेतनमान ,11485/-, पेट्रोल पंप अटेंडेंट के (10) पद , वेतनमान , 12436/-, वर्कशॉप हेल्पर के (12) पद, वेतनमान , 11697/-, रिक्रूटमेंट स्पेशलिस्ट के (6) पद, वेतनमान, 16345/- , अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन के (2) पद, वेतनमान, 20755/-, स्टाफ नर्स बीएससी नर्सिंग जीएनएम के (17) पद, वेतनमान , 15733/-, ड्राइवर के (9) पद , वेतनमान , 17745/-, लोन सेल्स कोऑर्डिनेटर फीमेल के (8) पद, वेतनमान , 14826/-, हेल्पर कम सहायक के (14) पद, वेतनमान, 11846/-, मासिक तौर पर दिए जाएंगे .

जबकि आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स एएनएम, बिलिंग वर्कर , जूनियर इंजीनियर, सिविल इंजीनियर के पद जनरल कोटे से भरे जाएंगे. इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ प्रोविडेंट फंड, इपीएफ, इंसेंटिव, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, फेस्टिवल बोनस, प्रमोशन, ओवरटाइम, वेतनवृद्धि की सुविधा भी मिलेगी . यह सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे. जिन्हें अनुबंध समाप्ति के बाद नियमित किया जाएगा.

इच्छुक उम्मीदवार यहां करें आवेदन

इन पदों के लिए प्रदेश के कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए फोन नंबर सहित अपना बायोडाटा , शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति,आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड ,रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, तहसील कार्यालय द्वारा प्रमाणित (No Income Certificate), संबंधित श्रेणी कैटेगरी कार्ड , साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर भर्ती एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309- 06536 पर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं . सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पदनाम/ अप्लाइड पोस्ट (उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहा है) लिखना अनिवार्य किया गया है.
अभ्यर्थी की आयु सीमा यहाँ जानें

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है. यहां स्पष्ट बता दें कि जो उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे , उन्हें सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल, एससी, एपीएल , बीपीएल एसटी, ओबीसी ,दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी, फ्रीडम फाइटर, के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क (GST ACT) 1875/- शुल्क जमा करना होगा, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. भर्ती एजेंसी द्वारा अभ्यर्थियों का फाइनल चयन इंटरव्यू प्रक्रिया द्वारा ही किया जाएगा.

इंटरव्यू प्रक्रिया के बारे में यहाँ जानें

इन सभी पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान जीके लेटेस्ट (HP G.K Latest) से संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे. यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही अधिसूचित / आरक्षित किया गए हैं. भर्ती एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की इंटरव्यू प्रक्रिया 28 जून 2023 से लेकर 04 जुलाई 2023 तक ऑडियो / वीडियो कॉलिंग पर ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही ली जाएगी. भर्ती एजेंसी द्वारा इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 25 जुलाई 2023 को भर्ती एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in एवं सभी दैनिक समाचार पत्रों एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर उम्मीदवार इनरोलमेंट नंबर, उम्मीदवार के नाम सहित देख सकते हैं. भर्ती एजेंसी द्वारा सभी अभ्यर्थियों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जारी किए जाएंगे.

शैक्षणिक योग्यता के बारे में यहाँ जानें

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता पांचवी, 8वीं ,10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमकॉम, बीकॉम, एमबीए मार्केटिंग, बीटेक, बीएससी बीएड, एमएससी साइंस, पीजीडीसीए, डीसीए, बीबीए ,बीसीए, डिप्लोमा हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग इंजीनियर, डिप्लोमा अकाउंटेंट, एवं संबंधित पदों के लिए आईटीआई डिप्लोमा, जीएनएम डिप्लोमा/ डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है.

सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट भेजना अनिवार्य किया गया है, एवं किसी भी उम्मीदवार का अपराधिक रिकॉर्ड कोर्ट/ न्यायालय में विचाराधीन नहीं होना चाहिए. भर्ती एजेंसी द्वारा सभी नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 5 अगस्त 2023 को जॉइनिंग करनी होगी.

सभी नियुक्त किए गए अभ्यर्थियों की सूचना भर्ती एजेंसी एक्ट के तहत संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर दी जाएगी. इस तमाम भर्ती प्रक्रिया इंटरव्यू प्रक्रिया की ऑडियो/ वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड मेंटेन करने हेतु एजेंसी कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी. भविष्य में अभ्यर्थी अपनी भर्ती प्रक्रिया जांचने के लिए (R.T.I) “सूचना का अधिकार” लेकर अपने भर्ती प्रक्रिया की जांच कर सकता है. यदि किसी भी उम्मीदवार का जॉइनिंग के बाद अपराधिक रिकॉर्ड पता लगता है ,तब भर्ती एजेंसी के पास उम्मीदवार को पद से निष्कासित करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा. इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह का प्रशासनिक दबाव एडमिनिस्ट्रेशन प्रेशर मान्य नहीं होगा.

यह सभी पद सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ),बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड ,सोसाइटी, मल्टीनैशनल कंपनियों, भारत बुकिंग इंडिया लिमिटेड, एयरटेल , रिलायंस, कॉल सेंटर, कंपनी प्लांट, बजाज, हीरो होंडा , महिंद्रा, मारुति, सिपला, गोदरेज, कैडबरी, डाबर, चेकमेट , फिलिप्स , सैमसंग, बीबीएन औद्योगिक क्षेत्रों में भरे जाएंगे . भर्ती एजेंसी द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी, जिला कांगड़ा, जिला कुल्लू,(मनाली) , जिला सोलन, जिला सिरमौर, जिला उन्ना, जिला शिमला में कहीं पर भी जॉइनिंग दी जा सकती है.

असफल उम्मीदवारों के लिए यहाँ बड़ी खबर

असफल उम्मीदवारों को भर्ती एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच / शाखाओं कार्यालयों हेतु फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट नियुक्त करेगी. जिनका कार्य उम्मीदवारों के संबंधित गृह जिला से ही रहेगा. एजेंसी द्वारा सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र/ जॉइनिंग ऑर्डर उम्मीदवारों के डाक पत्ते के ऊपर रजिस्टर्ड भारतीय डाक माध्यम द्वारा ही भेजे जाएंगे. इस अधिसूचना जारी होने की अधिकारिक पुष्टि की गई है .

इन पदों के इच्छुक अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर 62304-06027 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post हिमाचल में नौकरियां ही नौकरियां : आवेदन करने के लिए 2 दिन शेष appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/apply-for-various-categories-jobs-in-himachal/feed/ 0
10वीं पास के लिए 178 वैकेंसी; सैलरी जान चौक जाएंगे आप https://www.myhimachalnews.com/government-jobs-vacancies-for-10th-pass/ https://www.myhimachalnews.com/government-jobs-vacancies-for-10th-pass/#respond Sun, 07 May 2023 05:52:51 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4896 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए, हम यहां 5 सरकारी पदों की जानकारी लेकर आए हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 178 रिक्तियां पोस्ट की हैं। यदि आप चुनते हैं, तो आपको प्रति माह 20,000 रुपये का वेतन मिलेगा। CRPF में निकले 212 पदों पर 12वीं पास छात्र […]

The post 10वीं पास के लिए 178 वैकेंसी; सैलरी जान चौक जाएंगे आप appeared first on Himachal News.

]]>
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए, हम यहां 5 सरकारी पदों की जानकारी लेकर आए हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 178 रिक्तियां पोस्ट की हैं। यदि आप चुनते हैं, तो आपको प्रति माह 20,000 रुपये का वेतन मिलेगा।

CRPF में निकले 212 पदों पर 12वीं पास छात्र 21 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्शन होने पर 29 हजार से 1 लाख रुपए सैलरी मिलेगी।

आज की जॉब अपडेट्स में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए 3 जॉब्स हैं…

पहली नौकरी:- बिहार राजस्व-भूमि सुधार विभाग में 10,101 पदों पर नौकरी का मौका है। सिलेक्शन होने पर 25 से 59 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

दूसरी नौकरी:- ग्रेजुएट छात्रों के लिए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में 84 पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्शन होने पर 26 से 95 हजार रुपए महीने सैलरी मिलेगी।

तीसरी नौकरी:- नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट में 140 पदों पर भर्तियां निकली हैं। सिलेक्शन होने पर 70 हजार से 1.1 लाख रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी। इन भर्तियों की लास्ट डेट आज है।

The post 10वीं पास के लिए 178 वैकेंसी; सैलरी जान चौक जाएंगे आप appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/government-jobs-vacancies-for-10th-pass/feed/ 0
निकली भर्तियां ; 10वीं पास उम्मीदवार 24 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई https://www.myhimachalnews.com/central-reserve-police-force-constable-vacancy/ https://www.myhimachalnews.com/central-reserve-police-force-constable-vacancy/#respond Fri, 17 Mar 2023 04:51:44 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=4466 हम युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमें बात करेंगे की सरकारी नौकरी (Government jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force Constable vacancy) ने कॉन्स्टेबल के 9212 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CRPF की ऑफिशल […]

The post निकली भर्तियां ; 10वीं पास उम्मीदवार 24 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई appeared first on Himachal News.

]]>
हम युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जिसमें बात करेंगे की सरकारी नौकरी (Government jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force Constable vacancy) ने कॉन्स्टेबल के 9212 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CRPF की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 24 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स यहां जाने

यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है को जान ले की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल तकनीकी में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 9212 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें पुरुष उम्मीदवार को 9105 और महिला उम्मीदवार को 107 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

आयु सीमा क्या रहेगी यह भी जाने

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले यह भी ले की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

योग्यता क्या रहेगी यह भी जाने

सीटी-ड्राइवर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम मैट्रिक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना चाहिए।

सीटी-मैकेनिक मोटर व्हीकल – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10+2 परीक्षा प्रणाली में न्यूनतम मैट्रिकुलेट या 10वीं कक्षा पास होने के साथ तकनीकी योग्यता मैकेनिक मोटर वाहन में 02 साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में उम्मीदवारों के पास 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

सैलरी क्या रहेगी यह भी जाने

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 21 हजार 700 – 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

फीस क्या रहेगी यह भी जाने

आवेदन करने से पहले यह जानकारी जान लें कि आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस क्या रहेगी यह भी जाने

CRPF में निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का स्किल टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में होगा। मेरिट, लिस्ट रिटन टेस्ट में उम्मीदवार द्वारा हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई क्या रहेगी यह भी जाने

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद CRPF Head Constable Ministerial and ASI Stenographer Recruitment 2022-2023 के लिंक पर जाना होगा।
  4. अगले पेज पर आवेदन की लिंक एक्टिव होने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  6. आवेदन करने के बाद प्रिंट लेना ना भूलें।

The post निकली भर्तियां ; 10वीं पास उम्मीदवार 24 अप्रैल तक कर सकेंगे अप्लाई appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/central-reserve-police-force-constable-vacancy/feed/ 0
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : Apply Now https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-unemployed-youth-of-himachal-pradesh/ https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-unemployed-youth-of-himachal-pradesh/#comments Tue, 06 Dec 2022 13:31:25 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=3260 हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार एवं प्रशिक्षित युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश एचपीयूएसएसएएल संगठन लिमिटेड ने (792) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कई पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14/12/2022 निर्धारित की गई है. […]

The post हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : Apply Now appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार एवं प्रशिक्षित युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश एचपीयूएसएसएएल संगठन लिमिटेड ने (792) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

इसमें कई पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14/12/2022 निर्धारित की गई है. संगठन के सचिव विनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट , कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मैकेनिक डीजल ,ड्राफ्ट्समैन सिविल, पंप ऑपरेटर एंड मैकेनिक, टर्नर ,सीनियर इंजीनियर, प्रोडक्शन मैनेजर, अकाउंट्स मैनेजर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, एचआर एडमिन एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव , सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सीनियर मैनेजर इंजीनियरिंग, सीनियर ऑफिसर/ असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम , लैब टेक्नीशियन , कार्यालय सहायक, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव फीमेल , कंस्ट्रक्शन हेल्पर , एरिया सेल्स मैनेजर, बैंक सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिक्रूटमेंट ऑफीसर कार्यालय , कैसियर फीमेल, टेलीकॉलर फीमेल, फ्रंट डेस्क मैनेजर ,स्वीपर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट, पीएन कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

यह भी पढ़े : डीजल गाड़ियों को किया बैन, सड़क पर दिखी तो लगेगा भारी जुर्माना

सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन व्हाट्सएप नंबर पर ही लिए जाएंगे.

आपको बता दे की सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए आरक्षित किए गए हैं. (यहां करें आवेदन ) इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए संगठन के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र , रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, स्कैन, पीडीएफ फाइल बनाकर अंतिम तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे .

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निश्चित की गई है. उम्मीदवार आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. संगठन द्वारा उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा/ छटनी परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा.

लिखित परीक्षा 25 दिसंबर 2022 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी , सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, समाजशास्त्र ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, गणित विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप (एमसीक्यू) (150) प्रश्न पूछे जाएंगे.

लिखित परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी 2023 को ऑफिशियल/ आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार अनिवार्य वांछनीय शैक्षणिक योग्यता , पदनाम की डिटेल, नोटिफिकेशन संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़े : 26 वर्षीय महिला का शव, पर्स से बरामद हुई जहर की शीशी

सभी उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. इन पदों के लिए एप्लीकेशन फीस /आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के वर्गों के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी ,ओबीसी, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, एपीएल, बीपीएल, फ्रीडम फाइटर, स्वतंत्रता सेनानी वर्गों के लिए 1870 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, एमसीए, बीसीए ,पीजीडीसीए, एमकॉम, बीकॉम , एमटेक, बीटेक, बीएससी बीएड, एमएससी साइंस, आईटीआई डिप्लोमा/ एएनएम /जीएनएम डिप्लोमा हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है.

नियुक्त /चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान राज्य सरकार के पॉलिसी एक्ट सीटीसी ग्रेड पे- 11710/- से लेकर 35860/- रुपए सीटीसी ग्रेड पे- दिया जाएगा. यह नियुक्तियां 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर की जाएगी, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा.

यह भी पढ़े : Viral Video में देखें कैसे चलते-फिरते युवक का हुआ दर्दनाक अंत

नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. यह सभी पद विभागों, मल्टीनेशनल कंपनियों , प्रोजेक्ट, फाइनेंस सेक्टर, बैंक , सोसाइटी ,मेडिकल कॉलेज , हॉस्पिटल, एनजीओ ,कॉल सेंटर में भरे जाएंगे. इसके अलावा पीएफ, जीपीएफ, जनरल इंश्योरेंस , प्रमोशन की सुविधा भी मिलेगी.

असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय /अधिकारियों के मोबाइल नंबर 9418139918 , 6230590985 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : Apply Now appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/good-news-for-unemployed-youth-of-himachal-pradesh/feed/ 3
हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-693-posts-open-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-693-posts-open-in-himachal/#comments Thu, 06 Oct 2022 13:46:12 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2970 बैंकों, इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, फाइनेंस सेक्टर, हॉस्पिटल में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर आई है. एचपीयूएसएसए सिलेक्शन एजेंसी लिमिटेड शिमला ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के (693) पदों को भरने के लिए अधिसूचना/ विज्ञप्ति जारी की है. यह सभी पद आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक , इनडस बैंक ,सिग्मा, […]

The post हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
बैंकों, इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, फाइनेंस सेक्टर, हॉस्पिटल में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर आई है. एचपीयूएसएसए सिलेक्शन एजेंसी लिमिटेड शिमला ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के (693) पदों को भरने के लिए अधिसूचना/ विज्ञप्ति जारी की है.

यह सभी पद आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक , इनडस बैंक ,सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरो टेक्सटाइल ,डाबर इंडिया लिमिटेड, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल , स्टेट पावर प्रोजेक्ट में भरे जाएंगे.

एजेंसी के सचिव राहुल भारद्वाज एवं एचआर अधिकारी गरिमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा/ रिज्यूम साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, हिमाचली बोनाफाइड, पीडीएफ (PDF) स्कैनड बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (62304-06027) पर निर्धारित तिथि 14/10/2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर ,बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, टीम लीडर, ब्रांच सेल्स ऑफिसर,कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव, स्टोर इंचार्ज, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फीमेल अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, प्लंबर, वेल्डर, अकाउंट्स मैनेजर ,जूनियर कार्यालय सहायक, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ), ड्राइवर, चौकीदार, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, लैब टेक्नीशियन ,आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, फॉर्म सेल्स ऑफिसर, पेपर सेटर, बैंक ईएमआई रिकवरी मैनेजर , लोनिग सुपरवाइजर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल ,फ्लाइंग ऑफिसर ,सिविल प्लेसमेंट ऑफिसर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है.

ऊपरी आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. इन सभी पदों के लिए सभी श्रेणियों सामान्य केटेगरी, अनुसूचित जाति, एससी, एसटी ,ओबीसी, फ्रीडम फाइटर ,स्वतंत्रता सेनानी, ईडब्ल्यूएस , एपीएल ,बीपीएल, की कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1880/- रुपए निश्चित किया गया है जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा .

उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित मापदंड/ वांछनीय शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान ,आयु सीमा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के द्वारा ही की जाएगी.

एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित / छटनी परीक्षा (Screening Exam) 23/10/2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. लिखित परीक्षा का परिणाम एजेंसी द्वारा 27 नवंबर 2022 को सभी दैनिक समाचार पत्रों मे घोषित किया जाएगा.

उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट /दस्तावेज सत्यापन/ चिकित्सा परीक्षण/ (यदि पद के अनुसार कोई जरूरी हो), के आधार पर ही किया जाएगा.

इन सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, समाजशास्त्र, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, गणित , जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश विषय से संबंधितसंबंधित (MCQ) एमसीक्यू/ ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे.

एजेंसी द्वारा नियुक्त/ चयनित किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. इन पदों का मासिक वेतनमान (सीटीसी) ग्रेड- पे 10560/- से लेकर 40710/- ग्रेड- पे तक दिया जाएगा.
The candidates appointed/selected by the agency can be posted in any district of Himachal Pradesh. Monthly Pay Scale (CTC) of these posts will be given in the grade-pay from 10560/- to 40710/- grade-pay.

इसके अलावा प्रोविडेंट फंड (PF) ,जीपीएफ(GPF) , मेडिकल इंश्योरेंस (MI) की सुविधा भी दी जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034, अधिकारियों के नंबर 94181-39918 , 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.

The post हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/recruitment-of-693-posts-open-in-himachal/feed/ 4
खुशखबरी : हिमाचल में 4300 लोगों को मिलेगी नौकरी https://www.myhimachalnews.com/hydroelectric-project-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/hydroelectric-project-jobs-in-himachal/#respond Sun, 28 Aug 2022 05:16:31 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2673 Hydroelectric Project jobs in Himachal मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार शाम को यहां 500 मेगावाट क्षमता की डुगर जल विद्युत परियोजना तथा 42 मेगावाट क्षमता की बग्गी जल विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए। सरकार की ओर से ऊर्जा विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा, एनएचपीसी की ओर से महाप्रबंधक […]

The post खुशखबरी : हिमाचल में 4300 लोगों को मिलेगी नौकरी appeared first on Himachal News.

]]>
Hydroelectric Project jobs in Himachal

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार शाम को यहां 500 मेगावाट क्षमता की डुगर जल विद्युत परियोजना तथा 42 मेगावाट क्षमता की बग्गी जल विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए।

सरकार की ओर से ऊर्जा विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा, एनएचपीसी की ओर से महाप्रबंधक (विद्युत) सुरेश कुमार तथा बीबीएमबी के सचिव सतीश कुमार सिंगला ने अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए।

हिमाचल चंबा जिला के किलाड़ में डुगर परियोजना (Dugar project at Killar in Himachal Chamba district) का निर्माण एनएचपीसी तथा मंडी जिला में बग्गी परियोजना (NHPC and Baggi project in Mandi district) का निर्माण बीबीएमबी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डुगर जल विद्युत (Dugar Hydroelectric Project) परियोजना की अनुमानित लागत 3987.34 करोड़ रुपए है। इस परियोजना के आरंभ होने के बाद 1795 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन होगा।

परियोजना निर्माता द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत लगभग 59.81 करोड रुपए का योगदान दिया जाएगा। इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद 71 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस जल विद्युत परियोजना का आबंटन सात अगस्त, 2018 को एनएचपीसी को किया गया था तथा समझौता ज्ञापन 25 सितंबर, 2019 को हस्ताक्षरित किया था।

26 अप्रैल, 2022 को केंद्र सरकार ने इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बग्गी जलविद्युत परियोजना की अनुमानित लागत 284.87 करोड़ रुपए है।

इस परियोजना के आरंभ होने के बाद वार्षिक 135.6 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। परियोजना निर्माता द्वारा प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत 4.21 करोड़ रुपए का योगदान दिया जाएगा।

हिमाचल में 4300 लोगों को मिलेगा रोजगार (4300 people will get employment in Himachal)

योजना प्रभावित परिवारों को दस वर्षों तक 100 यूनिट विद्युत प्रतिमाह मुफ्त प्रदान की जाएगी। इन परियोजनाओं के निर्माण से लगभग 4300 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के संचालित होने के उपरांत एक प्रतिशत अतिरिक्त बिजली के विक्रय से प्राप्त राजस्व को परियोजना प्रभावित क्षेत्र के पात्र परिवारों को नकदी के रूप में परियोजना के जीवनकाल तक प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, एनएचपीसी के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार सिंह, बीबीएमबी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) वाई.के.़ चौबे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

30 महीने में पूरा होगा काम

इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने के उपरांत 30 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। बग्गी जलविद्युत परियोजना का आबंटन दस जुलाई, 2019 को बीबीएमबी को किया था तथा समझौता ज्ञापन आठ नवंबर, 2019 को हस्ताक्षरित किया गया था।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि परियोजनाओं के कार्यान्वयन अनुबंध में 70 वर्षों के लिए बग्गी जल विद्युत परियोजना से 12 प्रतिशत व डुगर जल विद्युत परियोजना से चार से 25 प्रतिशत मुफ्त बिजली सरकार को प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

The post खुशखबरी : हिमाचल में 4300 लोगों को मिलेगी नौकरी appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/hydroelectric-project-jobs-in-himachal/feed/ 0
हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों के पास आवेदन का आज आखिरी दिन https://www.myhimachalnews.com/big-news-for-himachal-government-employees/ https://www.myhimachalnews.com/big-news-for-himachal-government-employees/#comments Wed, 27 Jul 2022 06:17:24 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2523 Big news for Himachal government employees आपको बड़ी खबर बता दे हिमाचल प्रदेश में तबादलों के लिए आवेदन करने का बुधवार यानी आज आखिरी दिन है। कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों से 18 से 27 जुलाई तक रोक हटाई गई है। अभी तक शिक्षा विभाग में सबसे अधिक करीब 6,000 तबादलों के आवेदन आए हैं। […]

The post हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों के पास आवेदन का आज आखिरी दिन appeared first on Himachal News.

]]>
Big news for Himachal government employees

आपको बड़ी खबर बता दे हिमाचल प्रदेश में तबादलों के लिए आवेदन करने का बुधवार यानी आज आखिरी दिन है। कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों से 18 से 27 जुलाई तक रोक हटाई गई है। अभी तक शिक्षा विभाग में सबसे अधिक करीब 6,000 तबादलों के आवेदन आए हैं।

पंचायतीराज चुनावों के चलते लगी आचार संहिता वाले क्षेत्रों में तबादले करने के लिए निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेना जरूरी की गई है। इन क्षेत्रों में अधिकारी और कर्मचारी अपने विभागाध्यक्षों के पास आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश सरकार ने सरकारी विभागों में करीब तीन वर्ष बाद 18 से 27 जुलाई तक 10 दिनों के लिए स्थानांतरण पर लगी रोक को हटाया है।

इसके तहत तबादले करने के लिए मुख्यमंत्री की मंजूरी लेने की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। अधिकारी और कर्मचारी तबादले करवाने के लिए अपने विभागाध्यक्ष को आवेदन कर सकेंगे। 20 जुलाई 2019 को प्रदेश सरकार ने सामान्य तबादलों पर रोक लगाई थी। इसके बाद कोरोना संकट के दौरान के चलते इस रोक को नहीं हटाया गया।

हिमाचल में अगस्त की छुट्टियां (August holidays in Himachal) (CLICK HERE)

बीच-बीच में सरकार ने जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में तबादले करने के लिए कुछ समय के लिए छूट दी हालांकि सामान्य तबादलों पर रोक बरकरार रखी गई। विशेष परिस्थितियों में सिर्फ मुख्यमंत्री की मंजूरी पर ही तबादले किए गए। बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में तबादलों पर रोक हटाने का फैसला लिया गया था।

बढ़ सकती है तबादले के आवेदन करने की मियाद

हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों (government employees Himachal Pradesh) की ओर से तबादलों के आवेदन करने की मियाद बढ़ सकती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) बुधवार को कोई फैसला ले सकते हैं। प्रदेश में कर्मचारी संगठनों की ओर से भी इस तरह का दबाव बना हुआ है कि इस अवधि को आगे बढ़ाया जाए।

हिमाचल आज शाम की बड़ी खबरें | Himachal News | HP News Live | HP breaking news | Today Himachal News

The post हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों के पास आवेदन का आज आखिरी दिन appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/big-news-for-himachal-government-employees/feed/ 1
हिमाचल में नौकरी : 1000 पदों के लिए यहां सजेगा रोजगार मेला https://www.myhimachalnews.com/jobs-fair-in-sirmaur-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/jobs-fair-in-sirmaur-himachal/#comments Tue, 19 Jul 2022 20:40:12 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2479 Jobs Fair in Sirmaur Himachal ताजा तरीन खबर आपको बता दें हिमाचल में रोजगार (Jobs in Himachal) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल के सिरमौर जिला में रोजगार मेले (Employment Fair in Sirmaur Himachal) का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें एक हजार पदों पर भर्ती (Recruitment) होगी। यह […]

The post हिमाचल में नौकरी : 1000 पदों के लिए यहां सजेगा रोजगार मेला appeared first on Himachal News.

]]>
Jobs Fair in Sirmaur Himachal

ताजा तरीन खबर आपको बता दें हिमाचल में रोजगार (Jobs in Himachal) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल के सिरमौर जिला में रोजगार मेले (Employment Fair in Sirmaur Himachal) का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें एक हजार पदों पर भर्ती (Recruitment) होगी।

यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार (Regional Employment Officer Anshul Kumar) ने दी है। उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा 29 जुलाई, 2022 को सरकारी आईटीआई नाहन, जिला सिरमौर (Government ITI Nahan District Sirmaur) में रोजगार मेले (Jobs Fair Sirmaur) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में रिक्त पदों के लिए 1000 रिक्तियां निकाली गई है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, बीटेक, बी फार्मा, ग्रेजुएटए पोस्ट ग्रेजुएट (फ्रेशर और अनुभवी) व 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते होए अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों, रिज्यूम सहित सरकारी आईटीआई नाहन, जिला सिरमौर (Government ITI Nahan District Sirmaur) में 29 जुलाई, 2022 को सुबह 10:30 बजे पहुंचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा M/S क्वेस कॉरपोरेशन लिमिटिड सेक्टर-8सी चण्डीगढ़ के लिए जिला शिमला में सेल्स एग्जीक्यूटिव एंड कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 45 पद शिमला में निकाले गए हैं।

क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में एक कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview in US Club Shimla) का आयोजन 22 जुलाई, 2022 को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट (फ्रैशर व अनुभवी) और आयुवर्ग 20 से 35 वर्ष तक होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों, रिज्यूम सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला (Regional Employment Office US Club Shimla) में 22 जुलाई, 2022 को सुबह 10:30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 80911-03457 पर संपर्क कर सकते हैं।

The post हिमाचल में नौकरी : 1000 पदों के लिए यहां सजेगा रोजगार मेला appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/jobs-fair-in-sirmaur-himachal/feed/ 2
हिमाचल में नौकरियां : 1205 पद भरे जाएंगे पंचायत तकनीकी सहायकों के https://www.myhimachalnews.com/panchayati-raj-department-jobs-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/panchayati-raj-department-jobs-in-himachal/#comments Tue, 19 Jul 2022 14:08:31 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2461 हिमाचल में नौकरियां : 1205 पदों पर भर्ती Panchayati Raj Department jobs in Himachal बड़ी खबर आपको बता दें हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला परिषद कैडर (Zilla Parishad cadre Jobs) के तकनीकी सहायकों (technical assistants jobs in Himachal) के 124 पद सृजित किए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में 1,205 तकनीकी सहायकों के पद भरे जाएंगे। […]

The post हिमाचल में नौकरियां : 1205 पद भरे जाएंगे पंचायत तकनीकी सहायकों के appeared first on Himachal News.

]]>
हिमाचल में नौकरियां : 1205 पदों पर भर्ती

Panchayati Raj Department jobs in Himachal

बड़ी खबर आपको बता दें हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला परिषद कैडर (Zilla Parishad cadre Jobs) के तकनीकी सहायकों (technical assistants jobs in Himachal) के 124 पद सृजित किए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में 1,205 तकनीकी सहायकों के पद भरे जाएंगे। जिलावार पद आवंटित कर दिए गए हैं। पंचायतीराज विभाग (Panchayati Raj Department jobs) की अतिरिक्त मुख्य सचिव की इस संबंध में जारी अधिसूचना सोमवार को राज्य के राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। प्रदेश की 3,615 पंचायतों में 1,205 तकनीकी सहायक भर्ती होंगे।

जिला बिलासपुर (District Bilaspur) की 176 में 59 तकनीकी सहायकों की तैनाती होगी। इसी तरह चंबा की 309 पंचायतों में 103, हमीरपुर की 248 पंचायतों में 82, कांगड़ा की 814 पंचायतों में 271, किन्नौर की 73 पंचायतों में 24, कुल्लू की 235 पंचायतों में 76, लाहौल-स्पीति की 45 पंचायतों में 15, मंडी जिले की 559 पंचायतों में 187, शिमला की 412 पंचायतों में 137, सिरमौर की 259 पंचायतों में 87, सोलन की 240 पंचायतों में 81 और ऊना जिले की 245 पंचायतों में 81 तकनीकी सहायकों की भर्ती होगी।

The post हिमाचल में नौकरियां : 1205 पद भरे जाएंगे पंचायत तकनीकी सहायकों के appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/panchayati-raj-department-jobs-in-himachal/feed/ 1
हिमाचल में सरकारी नौकरी : जल शक्ति विभाग में होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन https://www.myhimachalnews.com/government-job-in-jal-shakti-department-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/government-job-in-jal-shakti-department-himachal/#comments Sat, 16 Jul 2022 19:45:32 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2452 Government job in Jal Shakti department Himachal हिमाचल में नौकरी (jobs in Himachal) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) सहित मल्टीनेशनल कंपनी में युवाओं की भर्ती होने जा रही है। करीब 250 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिला सिरमौर में जल शक्ति विभाग […]

The post हिमाचल में सरकारी नौकरी : जल शक्ति विभाग में होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन appeared first on Himachal News.

]]>
Government job in Jal Shakti department Himachal

हिमाचल में नौकरी (jobs in Himachal) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) सहित मल्टीनेशनल कंपनी में युवाओं की भर्ती होने जा रही है। करीब 250 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिला सिरमौर में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department Sirmaur) में 50 पदों पर भर्ती होगी। जिला सिरमौर के जल शक्ति मंडल शिलाई (jal Shakti Mandal Shillai of District Sirmaur) के अंतर्गत अंशकालीन आधार पर 14 पैरा पंप चालक, 09 पैरा फिटर व 27 बहुउद्देशीय कार्यकर्ता की भर्ती की जानी है, जिसके लिए 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी 27 जुलाई शाम 5 बजे तक अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल शिलाई (Jal Shakti Mandal Shillai) के कार्यालय में अपना आवेदन केवल डाक द्वारा भेज सकते हैं।

जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता जल शक्ति मंडल शिलाई (Executive Engineer Jal Shakti Mandal Shillai) ने बताया कि पैरा पंप चालक के लिए आवेदनकर्ता दसवीं पास और किसी भी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, डीजल मैकेनिक, पंप मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर कम मकैनिक किसी एक से प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसी प्रकार पैरा फिटर के लिए आवेदनकर्ता दसवीं पास व किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से फीटर या प्लंबर का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्तए बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं पास होना चाहिए।

आपको बता दें जिला रोजगार अधिकारी ऊना (District Employment Officer Una) अनीता गौतम ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 29 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन (Government Industrial Training Institute Nahan) में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में कुशल व अकुशल कामगारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी 29 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन में सुबह 10 बजे अपने मूल दस्तावेज़ों सहित उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में कर्मचारियों का चयन करने की इच्छुक जिला की औद्योगिक ईकाईयां जिला रोजगार कार्यालय ऊना (District Employment Office Una) में संपर्क कर सकते हैं।

The post हिमाचल में सरकारी नौकरी : जल शक्ति विभाग में होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/government-job-in-jal-shakti-department-himachal/feed/ 1